29.9 C
New Delhi
Friday, August 29, 2025

प्रधानमंत्री मोदी तरूण चुघ के बेटे की शादी में पहुंचे, दिया वर-वधू को आशीर्वाद

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

-अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नडडा, गडकरी सहित सभी दिग्गज शामिल
— सांस्कृतिक व धार्मिक तरीके से आयोजित किया गया ‘आशीर्वाद समारोह
–सादगी से संपन्न किया गया विवाह समारोह, पीएम ने स्थापित की मुखिया की मिसाल

नई दिल्ली /खुशबू पाण्डेय : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुग के बेटे की शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय नितिन गडकरी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सहित दर्जनों मंत्री, गर्वनर, प्रशासनिक अधिकारी व मीडिया जगत के दिग्गज शामिल हुए। बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पृष्ठभूमि वाले राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग के अधिवक्ता बेटे वरुण चुग का विवाह भारतीय सेना की पुष्टि भूमि के परिवार की बेटी शगुन से हुआ है। 19 अक्टूबर को आशीर्वाद समारोह दिल्ली में बहुत ही सांस्कृतिक व धार्मिक तरीके से आयोजित किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी तरूण चुघ के बेटे की शादी में पहुंचे, दिया वर-वधू को आशीर्वाद

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी सहित देश के दिग्गज हस्तियों ने उपस्थित होकर नव दंपति को दीर्घ, सुखद एवं सौभाग्यपूर्ण जीवन के लिए शुभकामनाएं दी और आशीर्वाद प्रदान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेहद गरिमामय एवं सादगी से समारोह में उपस्थित होकर परिवार के मुखिया की मिसाल स्थापित की।
गौरतलब है कि भारत सरकार के सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता के जूनियर वरुण चुग सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं व केंद्र सरकार की ओर से सुप्रीमकोर्ट में प्रतिनिधि भी हैं। दोनों का आनंद कारज सिख रीति-रिवाज के साथ सादगी से जीरकपुर मोहाली में गुरुद्वारा नाभा साहिब में 14 अक्टूबर को संपन्न हुआ था। पुत्र वधु शगुन के दादा सूबेदार प्रीतम सिंह ने अपनी सेवाएं भारतीय सेना को समर्पित की थी। शगुन के दादा-चाचा सुच्चा सिंह 1962 के युद्ध में उरी सेक्टर में शौर्य पूर्ण युद्ध लड़कर वीरगति को प्राप्त हुए थे।

प्रधानमंत्री मोदी तरूण चुघ के बेटे की शादी में पहुंचे, दिया वर-वधू को आशीर्वाद
इस मौके पर भाजपा संगठन महामंत्री बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल, अश्विनी वैष्णव, धर्मेंद्र प्रधान, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मंडाविया, भूपेंद्र यादव, पुरूषोत्तम रूपाला, जी. किशन रेड्डी, अनुराग ठाकुर, जितेंद्र सिंह, अश्विनी कुमार चौबे, अर्जुन राम मेघवाल, जनरल वी.के. सिंह, कृष्ण पाल गुर्जर, एसपी बघेल, राजीव चंद्रशेखर, मीनाक्षी लेखी, सोम प्रकाश, अन्नपूर्ण देवी, बीएल वर्मा, प्रतिमा भौमिक, डॉ. एल मुरूगन सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी, विदेशी डिप्लोमेट तथा मीडिया जगत की हस्तियां मौजूद रहीं। विपक्षी दलों में कांग्रेस, आप, जेडीयू व अकाली दल के वरिष्ठ नेता, विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे।

गृहमंत्री अमित शाह ने की आरती, उपहार में बांटा श्रीरामचरित्रमानस

प्रधानमंत्री मोदी तरूण चुघ के बेटे की शादी में पहुंचे, दिया वर-वधू को आशीर्वाद

आशीर्वाद समारोह में इस्कॉन दिल्ली के भव्य श्री द्वारा स्थापित कृष्ण मंदिर भी आकर्षण का केंद्र रहा, जिसने सभी मेहमानों को प्रभावित किया। प्रभु जी व उनकी टोली द्वारा मंत्रों व भजन के माध्यम से सभी वरिष्ठ मेहमानों को भाव-विभोर कर दिया। गृहमंत्री अमित शाह ने मंदिर में जाकर आरती में भी भाग लिया। इस मौके पर तरुण चुघ की माता श्रीमति कविता चुग ने सभी उपस्थित मेहमानों को उपहार स्वरूप श्रीरामचरित्रमानस की प्रति भेंट करके अध्यात्म व सनातन धर्म की मजबूती का संदेश दिया।

Previous article
Next article

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest Articles