21.1 C
New Delhi
Tuesday, October 14, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-आस्था को आतंक से कुचला नहीं जा सकता

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

—आतंकी शक्तियां हावी हो सकती हैं लेकिन उनका अस्तित्व स्थायी नहीं होता
—पीएम ने सोमनाथ मंदिर से जुड़ी कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन

सोमनाथ /नेशनल ब्यूरो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि आतंक के बूते साम्राज्य खड़ा करने की सोच और तोडऩे वाली शक्तियां भले ही कुछ समय के लिए हावी हो जाएं लेकिन उनका अस्तित्व कभी स्थायी नहीं होता और वह मानवता को दबाकर नहीं रख सकतीं। गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर से जुड़ी कई परियोजनाओं का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद अपने संबोधन में मोदी ने यह बात कही। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत के लोगों के आध्यात्मिक भाव ने सदियों तक देश को एकजुट रखा है। उन्होंने इस अवसर पर स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नये अवसर पैदा करने और विभिन्न क्षेत्रों की प्रगति के लिए आध्यात्मिक पर्यटन विकसित करने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री का यह बयान बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यह ऐसे समय में आया है, जब पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है।

प्रधानमंत्री के इस बयान को अफगानिस्तान की परिस्थितियों से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने ना तो किसी देश का नाम लिया और ना ही किसी संगठन का। सोमनाथ मंदिर को विदेशी आक्रांताओं द्वारा बार-बार तोड़े जाने का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दुनिया में कोई भी व्यक्ति इस भव्य संरचना को देखता है तो उसे केवल एक मंदिर ही नहीं दिखाई देता बल्कि उसे एक ऐसा अस्तित्व दिखाई देता है जो सैकड़ों हजारों सालों से प्रेरणा देता आ रहा है और जो मानवता के मूल्यों की घोषणा करता है। मोदी ने कहा, यह स्थान आज भी पूरे विश्व के सामने यह आह्वान कर रहा है कि सत्य को असत्य से हराया नहीं जा सकता। आस्था को आतंक से कुचला नहीं जा सकता। इस मंदिर को सैकड़ों सालों के इतिहास में कितनी ही बार तोड़ा गया, यहां की मूॢतयों को खंडित किया गया, इसका अस्तित्व मिटाने की हर कोशिश की गई लेकिन इसे जितनी बार गिराया गया, वह उतनी ही बार उठ खड़ा हुआ। भगवान सोमनाथ का मंदिर आज भारत ही नहीं, पूरे विश्व के लिए एक विश्वास है। प्रधानमंत्री ने किसी देश या आतंकवादी संगठन का नाम लिए बगैर कहा, जो तोडऩे वाली शक्तियां है जो आतंक के बलबूते साम्राज्य खड़ा करने वाली सोच है वह किसी कालखंड में कुछ समय के लिए भले ही हावी हो जाएं लेकिन उनका अस्तित्व कभी स्थायी नहीं होता। वह ज्यादा दिनों तक मानवता को दबाकर नहीं रख सकतीं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-आस्था को आतंक से कुचला नहीं जा सकता

उन्होंने कहा कि यह बात तब भी इतनी ही सही थी जब कुछ आतताई सोमनाथ मंदिर को गिरा रहे थे और आज भी इतनी ही सही है जब विश्व ऐसी विचारधाराओं से आशंकित है। मोदी ने कहा, हम सभी जानते हैं सोमनाथ मंदिर के पुर्निनर्माण से लेकर भव्य विकास की यात्रा केवल कुछ सालों या दशकों का परिणाम नहीं है। यह सदियों की इच्छा शक्ति और वैचारिक निरंतरता का परिणाम है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया। वहां की सरकार ने तालिबान के सामने घुटने टेक दिए और राष्ट्रपति अशरफ गनी वहां से सुरक्षित ठिकाने की ओर चलते बने। तालिबान के इतिहास को देखते हुए वहां के नागरिकों में अनिश्चितता एवं चिंता की स्थिति है और कई नागरिक देश छोडऩे की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से करीब 83 करोड़ रुपये की लागत की जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया उनमें सोमनाथ समुद्र दर्शन पैदल पथ, सोमनाथ प्रदर्शनी केंद्र और पुर्निर्निमत अहिल्याबाई होलकर मंदिर शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने श्री पार्वती मंदिर की आधारशिला भी रखी। प्रधानमंत्री मोदी गिर-सोमनाथ जिले के प्रभास पाटन शहर में स्थित सोमनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष हैं। प्राचीन (जूना) सोमनाथ मंदिर को अहिल्याबाई होलकर मंदिर के नाम से जाना जाता है और यह मुख्य मंदिर की विपरीत दिशा में स्थित है। इसके नवीनीकरण पर 3.5 करोड़ रुपये की लागत आई है। लगभग एक किलोमीटर लंबे समुद्र दर्शन पैदल पथ का निर्माण प्रसाद योजना (तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक, धरोहर संवर्धन अभियान) के तहत करीब 47 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। सोमनाथ प्रदर्शनी केंद्र सोमनाथ मंदिर में स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र के परिसर में बना है। इस प्रदर्शनी केंद्र में पुराने सोमनाथ मंदिर के खंडित हिस्सों और पुराने सोमनाथ की नागर शैली की मंदिर वास्तुकला वाली मूॢतयों को दर्शाया गया है। अहिल्याबाई होलकर मंदिर को 3.5 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया गया है। इसका निर्माण इंदौर की अहिल्याबाई होलकर ने कराया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल हुए। शाह और आडवाणी न्यास के न्यासी हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और पर्यटन राज्य मंत्री श्रीपाद येसो नाईक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने नये सोमनाथ मंदिर के विकास में सरदार वल्लभभाई पटेल, स्वतंत्रता सेनानी के एम मुंशी और देश के पहले राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद के योगदान को याद किया और मंदिर स्थलों के विकास को इतिहास से सीखकर वर्तमान को सुधारने और एक नया भविष्य बनाने की भारत की सोच बताया। उन्होंने कहा, इसलिए, जब मैं ‘भारत जोड़ो आंदोलन की बात करता हूं तो उसका भाव केवल भौगोलिक या वैचारिक जुड़ाव तक सीमित नहीं है। ये भविष्य के भारत के निर्माण के लिए हमें हमारे अतीत से जोडऩे का भी संकल्प है।

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

-Advertisement-

Latest Articles