30.1 C
New Delhi
Saturday, September 13, 2025

PM मोदी ने किया आगाह, कोरोना वायरस मौजूद है हमें तैयार रहना होगा

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

– अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कर्मियों के लिये ‘क्रैश-कोर्स का श्रीगणेश
-एक लाख युवा होंगे प्रशिक्षित, 26 राज्यों में 111 केंद्रों में कोर्स की शुरूआत
-21 जून से सभी आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण होगा : प्रधानमंत्री

नई दिल्ली/ नेशनल ब्यूरो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां कहा कि कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है और इसके म्यूटेशन की संभावना बनी हुई है। इसके मद्देनजर देशवासियों को हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहना होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को कोविड की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कर्मियों के लिये ‘विशेष क्रैश-कोर्स कार्यक्रम शुरू किया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 26 राज्यों के 111 केंद्रों में चलाया जायेगा। इसके तहत एक लाख अग्रिम पंक्तियों के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण दो-तीन महीने में पूरा हो जायेगा।
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह शुरूआत कोरोना से लडऩे का एक अहम कदम है। उन्होंने आगाह किया कि वायरस अभी भी मौजूद है और उसके म्यूटेशन की संभावना बनी हुई है।

महामारी की दूसरी लहर ने यह बता दिया है कि वायरस कैसी-कैसी चुनौतियां हमें दे सकता है। लिहाजा, देश को हर चुनौती से निपटने के लिये तैयार रहना चाहिये और एक लाख से अधिक अग्रिम पंक्ति के जांबाजों का प्रशिक्षण इसी दिशा में उठाया गया कदम है। प्रधानमंत्री ने कहा कि महामारी ने दुनिया के हर देश, संस्था, समाज, परिवार और लोगों के हौसले को आजमाया है। साथ ही, इससे चौकन्ने भी हुये हैं कि हमें विज्ञान, सरकार, समाज, संस्था या व्यक्ति के स्तर पर अपनी क्षमता बढ़ानी होगी। भारत ने यह चुनौती स्वीकार की। कोविड उपचार और देखभाल के क्षेत्र में पीपीई किट, जांच और अन्य चिकित्सा संरचना में हमारी वर्तमानमजबूत हैसियत इस बात की गवाह है कि हमने इस दिशा में कितना प्रयास किया है। पीएम मोदी ने बताया कि दूर-दराज के इलाकों में मौजूद अस्पतालों को वेंटीलेटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मुहैया कराये जा रहे हैं। युद्स्तर पर 1500 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट लगाये जा रहे हैं। इन सभी प्रयासों के बीच, कुशल श्रमशक्ति भी बहुत अहमियत रखती है। इस सिलसिले में और कोरोना जांबाजों की मौजूदा फौज को सहयोग देने के लिये एक लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 21 जून से शुरू होने वाले अभियान के सम्बंध में कई दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। इसी दिन से 45 साल से कम आयु के लोगों को भी अब उसी तरह टीके लगाये जायेंगे जैसे 45 साल से अधिक आयु के लोगों को लगाये जाते रहे हैं। केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है कि कोरोना प्रोटोकॉल पर अमल करते हुये हर नागरिक को मुफ्त टीका लगाया जाये। इस अवसर पर कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय, कई अन्य केंद्रीय मंत्री, राज्यों के मंत्री, विशेषज्ञ और अन्य हितधारक उपस्थित थे।

‘क्रैश-कोर्स में छह विशेष कोर्स तैयार, देंगे प्रशिक्षण

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि देश के शीर्ष विशेषज्ञों ने इसके लिए छह कोर्स तैयार किये हैं । ये सारे कोर्स राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की मांग पर तैयार किये गये हैं। छह विशेष कामों के मद्देनजर कोविड जांबाजों को प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिनमें होम-केयर सपोर्ट, बेसिक केयर सपोर्ट, एडवांस केयर सपोर्ट, इमरजेंसी केयर सपोर्ट, सैम्पल कलेक्शन सपोर्ट और मेडिकल इक्विपमेंट सपोर्ट शामिल हैं। इन कोर्सों में ताजा कौशल विकास और कौशल विकास को बढ़ाना भी शामिल किया गया है। यह प्रशिक्षण उन लोगों को दिया जायेगा, जिन्हें इस तरह के कामों का पहले प्रशिक्षण प्राप्त हो चुका है। इस अभियान से स्वास्थ्य क्षेत्र की अग्रिम पंक्ति वाली फौज में नई जान आ जायेगी। इससे युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

आबादी के अनुसार डाक्टर, नर्सों की संख्या बढ़ाना जरूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आबादी को देखते हुये यह जरूरी है कि स्वास्थ्य क्षेत्र में डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिक्स की तादाद बढ़ाई जाये। पिछले सात वर्षों से नये एम्स, नये मेडिकल कॉलेज और नये नर्सिंग कॉलेज खोलने के लिये पूरी लगन से काम किया जा रहा है। इसी तरह चिकित्सा शिक्षा और सम्बंधित संस्थानों में भी सुधारों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। जिस गंभीरता और तेजी से स्वास्थ्य प्रोफेशनलों को तैयार करने का काम हो रहा है, वह अभूतपूर्व है।

आशा कर्मी, आंगनवाड़ी कर्मियों की अहम भूमिका

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गांवों की डिस्पेंसरियों में तैनात आशा कर्मी, एएनएम, आंगनवाड़ी और स्वास्थ्य कर्मी जैसे स्वास्थ्य प्रोफेशनल स्वास्थ्य क्षेत्र के मजबूत स्तंभ हैं, जिनका अकसर कोई जिक्र नहीं किया जाता। दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के सिलसिले में संक्रमण रोकने के लिये वे अहम भूमिका निभा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने हर देशवासी की सुरक्षा करने की दिशा में विषम परिस्थितियों के दौरान काम करने के लिये स्वास्थ्य कर्मियों की प्रशंसा की। साथ ही कहा कि गांवों, दूर-दराज के इलाकों, पहाड़ी और जनजातीय क्षेत्रों में संक्रमण को फैलने से रोकने में लोगों की बड़ी भूमिका है।

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest Articles