33.1 C
New Delhi
Sunday, September 14, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने शक्ति प्रदर्शन के साथ तीसरी बार वाराणसी से नामांकन किया

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

वाराणसी/सुरेश गांधी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) शासित राज्यों के करीब आधा दर्जन मुख्यमंत्रियों, भाजपा अध्यक्ष, कई केंद्रीय मंत्रियों और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के विभिन्न घटक दलों के नेताओं की मौजूदगी में मंगलवार को वाराणसी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। गंगा सप्तमी के मौके पर मां गंगा को नमन करने के उपरांत प्रधानमंत्री काशी के कोतवाल काल भैरव के दर पर पहुंचे। वहां उनसे अनुमति-आशीर्वाद लेकर वह विभिन्न राजनीतिक दिग्गजों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रधानमंत्री ने सोमवार को काशी विश्वनाथ से एवं मंगलवार को काल भैरव से लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के लिए आशीर्वाद भी मांगा।

—प्रस्तावकों के साथ खड़े रहे, डीएम ने बैठने के लिए कहा, तब कुर्सी पर बैठे
—आधा दर्जन मुख्यमंत्रियों, भाजपा अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्रियों और एनडीए घटक दलों के नेता मौजूद

वाराणसी संसदीय सीट पर मोदी ने 2014 में पहली बार और 2019 में दूसरी बार जीत हासिल की थी। सफेद कुर्ता-पायजामा और नीली सदरी पहने मोदी अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए वाराणसी जिलाधिकारी के कार्यालय (कलेक्ट्रेट) पहुंचे। जब मोदी ने पर्चा दाखिल किया तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री के नामांकन के चार प्रस्तावकों में से दो उपस्थित थे। नामांकन दाखिल करते समय प्रधानमंत्री मोदी के साथ, अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम लला के विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा का मुहूर्त निकालने वाले पंडित गणेश्वर शास्त्री और पटेल जनसंघ के समय के पुराने कार्यकर्ता और पिछड़ा वर्ग के नेता बैजनाथ पटेल मौजूद थे। गणेश्वर शास्त्री द्रविड़, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा व दलित समाज के संजय सोनकर प्रधानमंत्री के नामांकन के चार प्रस्तावक हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला मीडिया सह प्रभारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने नामांकन पत्र जिलाधिकारी को सौंपने के बाद खड़े होकर शपथ पत्र पढ़ा। मिश्रा के अनुसार, प्रधानमंत्री मर्यादा का पालन करते हुए जिलाधिकारी, जो वाराणसी चुनाव के चुनाव अधिकारी भी हैं, के सामने खड़े हुए और शपथ पत्र पढ़ा । सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुरलीधर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने चार सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। मिश्रा ने बताया कि मोदी के नामांकन पत्र दाखिल करने के समय भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनरॉड संगमा मौजूद थे। उन्होंने बताया कि इस दौरान राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, हरदीप पुरी, चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल, ओमप्रकाश राजभर, जयंत चौधरी, अंबुमणि रामदास, जी के वासन, देवनाथन यादव, तुषार वेलल्लापल्ली और अतुल बोरा भी मौजूद थे। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगियों से मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा,आज काशी में राजग के हमारे मूल्यवान सहयोगियों की उपस्थिति से मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हमारा गठबंधन राष्ट्रीय प्रगति और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करने की प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है। हम आने वाले वर्षों में भारत की प्रगति के लिए मिलकर काम करेंगे। इस पोस्ट के साथ प्रधानमंत्री ने राजग के सहयोगियों से मिलने की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं। इससे पहले मिश्रा ने बताया कि नामांकन कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आना था, लेकिन स्वास्थ्य संबंधी कारणों से वह नहीं आ सके। नामांकन दाखिल करने के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा, काशी के मेरे परिजनों का हृदय से आभार! वाराणसी से लगातार तीसरी बार नामांकन करके बेहद उत्साहित हूं। उन्होंने कहा, बीते 10 वर्षों में आप सबसे जो अद्भुत स्नेह और आशीर्वाद मिला है, उसने मुझे निरंतर सेवाभाव और पूरे संकल्प के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया है। आपके भरपूर समर्थन और सहभागिता से मैं अपने तीसरे कार्यकाल में भी नई ऊर्जा-शक्ति के साथ यहां के चौतरफा विकास और जनता-जनार्दन के कल्याण में जुटा रहूंगा। जय बाबा विश्वनाथ! इस पोस्ट के साथ प्रधानमंत्री ने नामांकन के दौरान की कुछ भी तस्वीरें भी साझा की।

दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की

प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करने से पहले यहां गंगा नदी के किनारे दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की। उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंगा घाट पर आरती भी की। मोदी ने ‘एक्स’ पर काल भैरव मंदिर की एक फोटो भी साझा की। मोदी ने ‘एक्स’ पर काशी का एक खूबसूरत वीडियो भी साझा किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी के वीडियो के साथ ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, नमामि गंगे तव पाद पंकजम्। यहां जारी एक बयान के मुताबिक, मंगलवार को गंगा सप्तमी के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री ने सुबह सबसे पहले दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन किया। काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सदस्य के वेंकट रमन घनपाठी तथा तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश एवं महाराष्ट्र के तीन पुजारियों ने गंगा पूजन कराया। प्रधानमंत्री स्वामी विवेकानंद क्रूज पर सवार होकर दशाश्वमेध घाट से गंगा विहार करते हुए आदिकेशव घाट तक गए, फिर नमो घाट पर उतरे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest Articles