34.1 C
New Delhi
Monday, September 15, 2025

प्रधानमंत्री का निर्देश, मुफ्त राशन योजना का घर-घर जाकर लोगों को बताएं सांसद

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

नई दिल्ली/ खुशबू पाण्डेय : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन मूर्ति भवन परिसर में बन रहे पूर्व प्रधानमंत्रियों के संग्रहालय के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ही सरकार है, जिसने सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान का सम्मान किया है। भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों से सामाजिक न्याय को सर्मिपत सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में छह अप्रैल से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने को कहा। साथ ही उन्होंने पार्टी सांसदों से अनुसूचित जाति व जनजातियों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रचार करने को भी कहा। प्रधानमंत्री मोदी 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती पर पूर्व प्रधानमंत्रियों के संग्रहालय का उद्घाटन करने वाले हैं। दिल्ली के तीन मूर्ति एस्टेट में बनाया जा रहा यह संग्रहालय अब तक के सभी 14 भारतीय प्रधानमंत्रियों के जीवन और समय तथा उनके योगदान को प्रर्दिशत करेगा। जवाहरलाल नेहरू से जुड़ा संग्रह नेहरू मेमोरियल संग्रहालय में रहेगा। बैठक में प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्रियों के संग्रहालय का उल्लेख करते हुए कहा कि भले ही इसमें भाजपा के एक प्रधानमंत्री हों लेकिन देश के हर एक प्रधानमंत्री का योगदान महत्वपूर्ण है और उसका सम्मान किया जाना चाहिए। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने कहा, हमारे तो एक ही हैं, बाकी उनके हैं।

प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा— करें सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों का सम्मान
-पूर्व प्रधानमंत्रियों के लिए बना संग्रहालय, 14 अप्रैल को उदघाटन करेंगे पीएम मोदी
-हमारे तो एक ही हैं, फिर भी पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान को सम्मान दिया : मोदी
-सांसद अपने क्षेत्रों में सामाजिक न्याय पखवाड़ा मनाएं और कार्यक्रमों का आयोजन करें
-भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री ने सांसदों को दिए कई निर्देश
-प्रधानमंत्री का जोर, 6 से 14 अप्रैल के बीच मनाए सामाजिक न्याय सप्ताह

वह किसी भी दल के रहे हों, फिर भी हमने पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान को सम्मान दिया है। हमें दलगत भावना से ऊपर उठकर सभी प्रधानमंत्रियों का सम्मान करना चाहिए। आप सभी को यहां जाना चाहिए। भाजपा अक्सर यह आरोप लगाती रही है कि आजादी के बाद अधिकांश समय कांग्रेस ने देश पर शासन किया और वह सिर्फ गांधी-नेहरू परिवार के प्रधानमंत्रियों का ही गुणगान करती रही थी जबकि अन्य के साथ उसका व्यवहार ठीक नहीं रहा। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में गरीबों को राहत देने के लिए मुफ्त खाद्यान्न कार्यक्रम- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) को इस साल सितंबर तक छह महीने के लिए बढ़ाए जाने का उल्लेख किया। साथ ही सांसदों से कहा कि उन्हें इस योजना के बारे में घर-घर जाकर लोगों को बताना चाहिए। बैठक के बाद संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पत्रकारों को बताया कि भाजपा संसदीय दल ने खाद्यान्न योजना के विस्तार के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। मेघवाल ने कहा कि आज की बैठक में प्रधानमंत्री का जोर 6 से 14 अप्रैल के बीच मनाए जाने वाले सामाजिक न्याय सप्ताह पर रहा।

मनरेगा का इस्तेमाल गांवों में छोटे तालाब बनाने में करना चाहिए

प्रधानमंत्री ने इस दौरान सांसदों से अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में कार्यक्रमों का आयोजन करने को कहा। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने सांसदों से इस दौरान बाबा साहेब आंबेडकर से जुड़े तीर्थ स्थलों का दौरा करने को भी कहा। प्रधानमंत्री ने इस दौरान सांसदों को यह सुझाव भी दिया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मनरेगा कोष का इस्तेमाल गांवों में छोटे-छोटे तालाब बनाने में करना चाहिए। उन्होंने सांसदों से आकांक्षी जिलों का दौरा करके वहां विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने को भी कहा। आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित पार्टी के सभी सांसद एवं केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे।

Previous article
Next article

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest Articles