26.1 C
New Delhi
Saturday, November 1, 2025

दीपावली एवं छठ पर सभी यात्रियों को मिलेगा कंफर्म टिकट… जाने कैसे

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

-रेलवे का दावा, जिस ट्रेन में ज्यादा वेटिंग, चलाएंगे क्लोन ट्रेन
–त्यौहारी सीजन के लिए 436 ट्रेनों को 20 नवंबर तक चलाया जाएगा
–आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस और डाटा एनालिटिक्स सेंटर की स्थापना होगी

नई दिल्ली/ खुशबू पाण्डेय : दीपावली, छठ सहित अन्य त्यौहारों के मौके पर सभी यात्रियों में कंफर्म टिकट मिले इसको लेकर भारतीय रेलवे ने कमर कस ली है। सभी यात्री सुरक्षित अपने घरों को पहुंचेंगे इसके लिए रेलवे अतिरिक्त ट्रेन चलाने का दावा कर रहा है। फिलहाल वर्तमान में सभी रेलगाडिय़ां फुल हैं और किसी भी ट्रेन में त्यौहारों के मौके पर एक भी सीट खाली नहीं है। रेलवे आरक्षित टिकटों की प्रतीक्षा सूची पर पैनी नजर रखे हुए है और जरूरत महसूस होने पर वह अविलंब अतिरिक्त ट्रेन चलाएगी।
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ विनोद कुमार यादव ने कहा कि हम चाहते हैं कि हर कोई सुरक्षित रहे। प्रत्येक यात्री कोविड के प्रोटोकॉल का पालन करे। इस त्योहार के सीजन में रेलवे की तैयारी है कि हर यात्री कन्फर्म टिकट पर आरक्षित सीट पर बैठ कर अपने गंतव्य जाये। इसके लिए हम अधिक से अधिक गाड़ी चलाएंगे। चेयरमैन ने कहा कि इस समय 736 विशेष गाडिय़ों का परिचालन किया जा रहा है। कोलकाता मेट्रो की 200 सेवाएं चल रहीं हैं। मुंबई में 2276 लोकल सेवाएं चल रही हैं। 21 सितंबर से 20 गाडिय़ों को क्लोन ट्रेनों के रूप में चलाया गया। इसके अलावा त्योहार स्पेशल ट्रेनों के रूप में 436 गाडिय़ों को 20 अक्टूबर से 20 नवंबर के बीच चलाया जाएगा।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यात्रियों के लिए चलायी जा रहीं 473 विशेष गाडिय़ों की बुकिंग की स्थिति को देखें तो पता चलता है कि 19 गाडिय़ों में बुकिंग 30 प्रतिशत है, 44 गाडिय़ों में 30 से 50 प्रतिशत के बीच है, 83 गाडिय़ों में 50 से 75 प्रतिशत है तथा 327 गाडिय़ों में वेटिंग लिस्ट चल रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विशेष गाडिय़ों में रेलवे 2015 के फार्मूले के अनुसार किराया ले रहा है और कोविड काल में रोगियों एवं विद्यार्थियों को छोड़ कर सभी प्रकार की रियायतों को स्थगित किया गया है।
बोर्ड अध्यक्ष ने माल वहन के क्षेत्र में रेलवे के प्रदर्शन की सराहना करते हुए बताया कि रेलवे ने इस साल अब तक गत वर्ष की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक ढुलाई की और नौ प्रतिशत अधिक राजस्व अर्जित किया है। रेलवे ने मालवहन एवं यात्री परिवहन के आंकड़ों के विस्तृत विश्लेषण एवं कृत्रिम बुद्धिमत्ता के लिए इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल के साथ करार किया है। दक्षिण मध्य रेलवे एक आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस और डाटा एनालिटिक्स सेंटर की स्थापना हैदराबाद में करने जा रहा है। इसके अलावा सभी जोनों एक अधिकारी को चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के रूप में तैनात किया जा रहा है। ये ट्रेन परिचालन, मालवहन, पीआरएस, संपत्ति प्रबंधन आदि के डाटा के गहन विश्लेषण के लिए उपलब्ध तकनीक एवं तरीकों को अपनाने के बारे में निर्णय लिया करेंगे।

पंजाब एवं राजस्थान में रेलवे टै्रक खाली होते ही चलेंगी ट्रेनें

पंजाब एवं राजस्थान में किसानों एवं गुर्जरों के आंदोलन के कारण बाधित यातायात के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि रेलवे राज्य सरकारों के संपर्क में है। कानून व्यवस्था चूंकि राज्यों का विषय है। जैसे ही राज्य बताएंगे कि रेलवे के ट्रैक और स्टेशन परिसर अनधिकृत लोगों से खाली करा लिये गये हैं। रेलवे अपने संरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार निरीक्षण एवं मरम्मत करके रेल यातायात शुरू कर देगी।

बुलेट ट्रेन परियोजना में 86 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण

मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड रेलवे परियोजना के बारे में श्री यादव ने कहा कि इस परियोजना में अब तक 86 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण हो चुका है। एक माह में यह 95 प्रतिशत हो जाएगा। वापी से वडोदरा के बीच 237 किलोमीटर के ट्रैक के निर्माण के लिए ठेका दिया जा चुका है। इस खंड पर चार स्टेशन – वापी, बिलिमोरा, सूरत एवं भरूच होंगे। इस खंड पर इसी माह से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest Articles