16.1 C
New Delhi
Thursday, November 27, 2025

स्मृति ईरानी ने कहा, सत्ता में रह कर CM भूपेश बघेल ने खेला सट्टे का खेल

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

नई दिल्ली/अदिति सिंह : भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने अवैध रूप से संचालित महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रवर्तकों से 500 करोड़ रुपये से अधिक की रिश्वत लेने के आरोपों को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) पर निशाना साधा है। साथ ही आरोप लगाया कि कांग्रेस ने राज्य में अपने चुनाव प्रचार अभियान के वित्तपोषण के लिए इस ऐप के हवाला धन का इस्तेमाल किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, पहले कभी ऐसा सबूत सामने नहीं आया, जो इस बात की ओर स्पष्ट इशारा करता हो कि कांग्रेस नेतृत्व ने हवाला गतिविधियों में शामिल लोगों के निर्देश और गरीबों को लूटकर दुबई से आए पैसे का इस्तेमाल चुनाव लड़ने के लिए किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बघेल ने भ्रष्टाचार को पुनः: परिभाषित किया है।

—कांग्रेस सट्टेबाजों के अवैध धन का इस्तेमाल चुनाव के लिए कर रही: भाजपा
—भाजपा का आरोप, चुनाव प्रचार अभियान के लिए ऐप के हवाला धन का इस्तेमाल
—मुख्यमंत्री बघेल ने भ्रष्टाचार को पुन: परिभाषित किया है :स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने इस बात पर जोर दिया कि उन राज्यों से भी सबूत मिले हैं, जिनमें भाजपा की सरकार नहीं है और इन सबूतों ने कांग्रेस नेतृत्व को भी दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि बघेल लोगों के समर्थन से नहीं, बल्कि हवाला और सट्टेबाजी में शामिल लोगों की मदद से चुनाव लड़ रहे हैं। ईरानी ने कहा, सत्ता में रह कर सट्टे का खेल खेला है। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री ने भाजपा पर सात और 17 नवंबर को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें निशाना बनाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। स्मृति ईरानी ने इसके जवाब में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय की जांच छत्तीसगढ़ के साथ-साथ आंध्र प्रदेश पुलिस द्वारा की गई जांच एवं जानकारी पर आधारित है। उन्होंने सवाल किया कि क्या बघेल अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा इनमें से किसी भी राज्य में सत्ता में नहीं है। उन्होंने कहा, क्या बघेल को यह लगता है कि छत्तीसगढ़ पुलिस एवं सरकार और आंध्र प्रदेश उनके खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं। ईरानी ने कहा कि सरकारी कर्मचारी चंद्र भूषण वर्मा ने चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में सट्टेबाजी गतिविधियों को पुलिस की कार्रवाई से बचाने के लिए दी गई 65 करोड़ रुपये की रिश्वत का प्रबंधन करने की बात स्वीकार की थी। उन्होंने दावा किया कि आरोपियों के श्रव्य संदेश और बयान हैं, जो राज्य में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान के वित्तपोषण के लिए सट्टेबाजी के पैसे के इस्तेमाल और बघेल को दी गई रिश्वत से जुड़े हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या सभी सबूत झूठे हैं और केवल बघेल सच्चे हैं। स्मृति ईरानी ने बघेल पर निशाना साधने के लिए ईडी के इस बयान का जिक्र किया कि पैसे का लेन-देन करने वाले व्यक्ति असीम दास को ऐप के प्रवर्तकों ने विशेष रूप से सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के चुनावी खर्चों के लिए बड़ी मात्रा में नकदी पहुंचाने के मकसद से कथित तौर पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भेजा था। एजेंसी, दास (38) के पास से 5.39 करोड़ रुपये बरामद करने के बाद उसे रायपुर से गिरफ्तार कर चुकी है। उन्होंने बताया कि जांच एजेंसियों ने आपराधिक गतिविधियों से प्राप्त 450 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जब्त कर ली है। ईडी ने शुक्रवार को दावा किया था कि फॉरेंसिक विश्लेषण और पैसे का लेन-देन करने वाले एक व्यक्ति के बयान में चौंकाने वाले आरोप सामने आए हैं कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रवर्तकों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। ईडी ने कहा कि यह जांच का विषय है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest Articles