33.9 C
New Delhi
Wednesday, July 30, 2025

दिल्ली में AF STAR TMT की हुई ज़ोरदार लॉन्चिंग,2027 तक 1.2 MPTA का लक्ष्य

नई दिल्ली /अदिति सिंह । एमएस अग्रवाल फाऊंड्रीज (MS Agarwal Foundries) के द्वारा दिल्ली के एक निजी होटल में टीएमटी सरिया बार की लांचिंग की गई। इस अवसर पर AF STAR के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। साथ ही संस्था के प्रमुख एम एस अग्रवाल भी मौजूद रहे। दूर दराज से आए हुए डीलर्स और संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रमोद अग्रवाल ने संस्था के बारे में बताया। साथ ही कहा कि आज AFSTAR के इस साइनर्जी मीट में आए हुए सभी गणमान्य लोगों का स्वागत करता हूं। आज बहुत सौभाग्य की बात है कि हैदराबाद स्थित स्टील प्रमुख एम एस अग्रवाल फाऊंड्रीज बड़े पैमाने पर क्षमता विस्तार करने जा रही है और AFSTAR ब्रांड के तहत स्टेनलेस स्टील टीएमटी रिबर्स में प्रवेश कर रही है जैसा कि आप सभी जानते हैं कि एम एस अग्रवाल फाउंडरीज एक स्थापित कंपनी है जो स्टील उत्पादों के विस्तृत श्रृंखला के निर्माण के लिए जानी जाती है।
इस मौके पर बताया कि हमारी विस्तार योजनाएं 2026-27 तक 1.2 MPTA हासिल करने के लिए सही रास्ते पर है। AFSTAR के नवीनतम प्रवेश की घोषणा पर मैं यह आश्वासन दिलाता हूं कि अगले 5 वर्षों में एकीकृत स्टील उत्पाद निर्माताओं की विशिष्ट रूप में स्थापित करेगा हम सभी अगले तीन वर्षों में 1.2 MPTA हासिल करने के लिए देशभर में ग्रीन फील्ड और ब्राउन फील्ड दोनों के विस्तार पर विचार कर रहे हैं हमारी क्षमता वृद्धि योजनाएं देशभर में अधिक ग्राहक क्षेत्र के सेवा करने के उद्देश्य से हमारे उत्पाद विविधिकरण द्वारा सही ढंग से संचालित होती है।

SS टीएमटी सरिया उत्पादन के लिए पूरी तरह तैयार

इसी संबंध में हम अपने प्रमुख ब्रांड AFSTAR को विविध और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद रेंज के माध्यम से पूरे भारत में अपने पदचिन्हों का विस्तार करने की दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं। हमें AFSTAR स्टेनलेस स्टील टीएमटी रिवर्स का निर्माण में प्रवेश की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है हम लंबे समय से टीएमटी रिवर्स में एक निरंतर खिलाड़ी रहे हैं जो बुनियादी ढांचे और औद्योगिक अनुप्रयोगों और जरूरत की एक विस्तृत श्रृंखला को पूरा कर रहे हैं अब हम अपने कारखाने में दक्षता बढ़ाकर निर्बाध SS टीएमटी सरिया उत्पादन के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest Articles