नई दिल्ली: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति हिज हाइनेस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान 19 जनवरी 2026 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत पहुंचे। पीएम मोदी ने खुद दिल्ली के पालम एयरबेस पर उनका स्वागत किया और उन्हें “अपने भाई” कहकर गले लगाया। यह दौरा मात्र डेढ़ से दो घंटे का रहा, जिसमें दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की। यह शेख मोहम्मद की राष्ट्रपति पद संभालने के बाद तीसरी और पिछले दस साल में पांचवीं भारत यात्रा है, जो भारत-यूएई के मजबूत रिश्तों को दर्शाती है।
पीएम मोदी का विशेष स्वागत और एक्स पोस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर पहुंचकर यूएई राष्ट्रपति का स्वागत किया। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट किया, “मैं अपने भाई, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति, महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का स्वागत करने एयरपोर्ट गया। उनकी यह यात्रा भारत और यूएई के बीच मजबूत दोस्ती को दर्शाती है। हमारी बातचीत को लेकर उत्सुक हूं।” दोनों नेताओं ने गले मिलकर और एक कार में साथ बैठकर गर्मजोशी दिखाई। बाद में पीएम मोदी ने उन्हें अपने लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर भी स्वागत किया।
दौरे का उद्देश्य और महत्वपूर्ण मुद्दे
विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह यात्रा दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए है। दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, रक्षा सहयोग, ऊर्जा सुरक्षा और क्षेत्रीय-वैश्विक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। वित्त वर्ष 2024-25 में भारत-यूएई द्विपक्षीय व्यापार 100 अरब डॉलर से अधिक हो गया है, जो 19.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है। यूएई भारत का प्रमुख व्यापारिक साझेदार बना हुआ है। चर्चा में एआई इम्पैक्ट समिट (फरवरी 2026 में भारत में होने वाला), डिजिटल एम्बेसी और अन्य सहयोग के नए क्षेत्र भी शामिल रहे। यह दौरा मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के समय हो रहा है, जहां क्षेत्रीय शांति और स्थिरता पर भी विचार-विमर्श हुआ।
दोनों देशों के बीच गहरे संबंधों का इतिहास
भारत और यूएई के संबंध पिछले कुछ वर्षों में काफी मजबूत हुए हैं। पीएम मोदी को 2019 में यूएई का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ मिल चुका है। दोनों देश ऊर्जा, ग्रीन हाइड्रोजन, बायोफ्यूल और इंफ्रास्ट्रक्चर में सहयोग बढ़ा रहे हैं। यूएई में 43 लाख से अधिक भारतीय प्रवासी रहते हैं, जो दोनों देशों के बीच लोगों के स्तर पर मजबूत कड़ी हैं। हाल के वर्षों में अबू धाबी और दुबई के क्राउन प्रिंस की भारत यात्राएं भी इस साझेदारी को नई ऊंचाई दे चुकी हैं।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Women Express पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

