31.1 C
New Delhi
Tuesday, August 5, 2025

1984 में सिखों का खून बहा था, आज स्वेच्छा से किया दान

–सिख दंगों व माता साहिब कौर की जयंती को समर्पित सिखों ने किया रक्तदान
–जागो यूथ कौर ब्रिगेड की महिलाओं नेे लगाया रक्तदान शिविर
–सांसद सुखदेव ढींढसा ने किया उदघाटन, किया सम्मानित

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल : राज्यसभा सदस्य सुखदेव सिंह ढींढसा तथा जागो पार्टी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने खालसा पंथ की मां, माता साहिब कौर के जन्म दिवस को समर्पित लगे रक्तदान शिविर का मानसरोवर गार्डन में उद्घाटन किया। जागो पार्टी की यूथ कौर ब्रिगेड की अध्यक्ष अवनीत कौर भाटिया के द्वारा पहली बार महिलाओं के लिए आयोजित किए गए इस रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं ने रक्तदान किया। शिविर की शुरुआत गुरबाणी कीर्तन से बच्चियों ने की, जिसके बाद सरबत के भले की अरदास की गई। माता साहिब कौर के जन्म दिवस के साथ ही 1984 में दिल्ली में हुए सिख कत्लेआम के पहले दिन 1 नवंबर को सिखों के खून से लाल हुई धरती के प्रतीक को रक्तदान के संकल्प से आयोजकों के द्वारा जोड़ा गया था। इंदिरा गांधी के समर्थकों ने तब नारे लगाए थे, खून का बदला खून। ढींढसा तथा जीके ने रक्तदान की मुहिम का स्वागत करते हुए महिला विंग के इस नेक कार्य के लिए बधाई दी। साथ ही कहा कि वो खून का बदला, बदले का प्रतीक था जबकि यह अपनों के असली खून का बदला अपने खून से ही चुकाया जा रहा हैं। ढींढसा ने कहा कि बच्चीयों के हौसले को मैं सलाम करता हूँ। जो कि धर्म की राह पर चलकर कत्लेआम के 36 साल बाद अपना खून दूसरों की जान बचाने के लिए इस्तेमाल कर रही है।

कातिलों ने खून से दिल्ली की धरती लाल की थी

मनजीत सिंह जीके ने कहा कि वह खुद लंबे समय तक रक्तदान करता रहा हूँ, आजकल कोविड की महामारी में रक्त और प्लाजमा दोनों की बड़ी जरूरत हैं। एक तरफ आज से 36 साल पहले कातिलों ने खून से दिल्ली की धरती लाल की थी और आज खुद हम अपना खून दान कर रहें हैं। यहीं मानवता की सेवा हैं। एक तरह हमारी बेटियां कौर राइड से तंदरुस्त समाज का सपना सच करने पर लगी हैं और दूसरी तरह स्वस्थ समाज के लिए रक्तदान कर रही है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष चमन सिंह, शिरोमणी अकाली दल डेमोक्रेटिक के प्रदेश संयोजक हरप्रीत सिंह बन्नी जौली, सतवंत सिंह, सुखमन सिंह आदि का सम्मान किया गया। इस मौके पर जागो पार्टी के प्रधान महासचिव परमिंदर पाल सिंह, अवनीत कौर सहित भारी संख्या में लोग पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest Articles