25.1 C
New Delhi
Wednesday, October 15, 2025

हाईकोर्ट ने हरियाणा के बरजिंदर की गुमशुदगी को लेकर दिल्ली पुलिस से मांगा जवाब

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

–हरियाणा के जींद जिले के कंडेला गांव निवासी बरजिंदर हैं लापता

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल : गणतंत्र दिवस के मौेके पर 26 जनवरी को किसानों द्वारा आयोजित ट्रैक्टर परेड के बाद लापता चल रहे किसानों के मामले में आज दिल्ली हाईकोर्ट ने हरियाणा के जींद जिले के कंडेला गांव के बरजिन्दर की गुमशुदगी को लेकर दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है। जागो पार्टी के वकील नगेन्द्र बेनीपाल ने हाईकोर्ट की खंडपीठ के सामने दाखिल की गई याचिका में दिल्ली पुलिस पर किसानों को गैरकानूनी हिरासत में रखने का दावा किया था। इससे पहले बरजिन्दर के भाई ने थाना नांगलोई में बरजिन्दर के ट्रैक्टर मार्च के दौरान नांगलोई से लापता होने की सूचना लिखवाने पहुंचे थे। इस बावत आज यहां राज्यसभा सांसद सुखदेव सिंह ढींडसा, जागो पार्टी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके एवं वकील नगेन्द्र बैनीपाल ने कोर्ट के आदेश की जानकारी मीडिया को दी।

यह भी पढें...गुरुद्वारा कमेटी का खजाना खाली, 1700 कर्मचारियों का PF जमा ​नहीं, नोटिस जारी

ढींडसा ने कहा कि बेनीपाल के नेतृत्व में वकीलों की टीम लगातार लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिश कर रही है। जीके ने कहा कि मानव अधिकारों के रक्षा के लिए जागो पार्टी आगे होकर लड़ाई लड़ रही है। अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ लड़ाई, निशान साहिब जलाने वालों के खिलाफ पुलिस को शिकायत देने सहित जेल में बंद किसानों के मानवाधिकारों के लिए हम अग्रिम पंक्ति में लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि हम झूठे दावों और ड्रामों में यकीन करने की बजाए उन्हें खोजने के लिए हर कानूनी मार्ग का इस्तेमाल कर रहे हैं। 20 वकीलों की टीम इस कार्य में लगी हुई है। बेनीपाल ने बताया कि हमारे साथ संपर्क कर रहे परिवारों से जानकारी आई है कि दिल्ली पुलिस की गैरकानूनी हिरासत में कई लोग अभी भी बंद हैं। हम उनके परिवारों से हलफनामे लेकर अगली कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं।

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest Articles