31 C
New Delhi
Saturday, July 27, 2024

PV संधू ने बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता

नई दिल्ली /अदिति सिंह : ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पीवी संधू को शनिवार को जापान की अकाने यामागुची से तीन गेम तक चले मुकाबले में हार मिली जिससे इस भारतीय खिलाड़ी ने बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप (बीएसी) में अपना अभियान कांस्य पदक से समाप्त किया। संधू ने अच्छी शुरूआत की लेकिन वह इस लय को जारी नहीं रख सकी और एक घंटे छह मिनट तक चले सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय और दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी यामागुची से 21-13 19-21 16-21 से हार गयीं। यह इस टूर्नामेंट में संधू का दूसरा पदक है, उन्होंने 2014 गिमचियोन चरण में भी कांस्य पदक जीता था। हैदराबाद की खिलाड़ी ने पहला गेम 16 मिनट में आसानी से जीत लिया था। दूसरे गेम में चौथी वरीय संधू पर अंक के बीच में ज्यादा समय लेने के लिये एक अंक की पेनल्टी लगायी गयी जिससे रैफरी के साथ उनकी बहस हो गयी। इस बहस से लय टूट गयी और यामागुची ने मुकाबला बराबरी पर ला दिया। जापान की खिलाड़ी ने लय हासिल कर ली और संधू को वापसी का मौका नहीं दिया। निर्णायक गेम में पीवी संधू शुरू से ही पिछड़ रही थीं। अंत में यामागुची ने पांच मैच प्वाइंट हासिल कर अंक जुटाये। अब संधू और यामागुची के बीच जीत का रिकॉर्ड 13-9 हो गया है। संधू की हार से भारत की व्यक्तिगत महाद्वीपीय चैम्पियनशिप में चुनौती भी समाप्त हो गयी।

latest news

Related Articles

epaper

Latest Articles