31.1 C
New Delhi
Saturday, October 18, 2025

रेलवे के झांसी मंडल को सर्वोत्तम शील्ड, प्रयागराज को मिला समग्र सुधार का खिताब

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

—उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में 66वां रेल सप्ताह समारोह आयोजित
—महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मचारियों को किया पुरस्कृत

प्रयागराज /विनोद मिश्रा : उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में आयोजित वार्षिक 66वें रेल सप्ताह समारोह कार्यक्रम में झांसी मंडल ने सर्वोत्तम मंडल शील्ड पर कब्जा जमाने में सफल रहा। जबकि प्रयागराज मंडल को समग्र सुधार शील्ड से नवाजा गया है। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले 147 अधिकारियों और कर्मचारियों को महाप्रबंधक पुरस्‍कार प्रदान किये गये। इसके अतिरिक्त 40 कर्मियो को 3 समूह पुरस्कार एवं विभिन्न शील्डे प्रदान की गईं। इसमें झांसी मंडल को मिली सर्वोत्तम मंडल एवं प्रयागराज मंडल को मिली समग्र सुधार शील्ड प्राप्त हुई।
इस मौके पर महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने कहा कि सभी रेल कर्मियों को भारतीय रेल की 168 वर्षों की गरिमामयी विकास यात्रा पर अत्यन्त गर्व है। इन वर्षों में रेलवे ने समय के साथ परिवर्तन करते हुए एक लम्बी यात्रा तय की है। हर प्रकार की नई तकनीक द्वारा अपने को परिमार्जित एवं अद्यतन किया है तथा माल परिवहन एवं यात्री सुविधाओं के क्षेत्र में अत्यन्त सराहनीय मुकाम हासिल किया है। भारतीय रेल को प्रगति के इस मुकाम तक पहुँचाने के लिये हमारे सभी कर्मठ रेलकर्मियों ने हर परिस्थिति में अतुलनीय तथा अथक योगदान दिया है। इन पुरस्कृत अधिकारियों व कर्मचारियों से अपेक्षा है कि भविष्य में इनके कार्य-निष्पादन व प्रयासों में और भी निखार आयेगा। साथ ही विश्वास जताया कि इन सम्मानित रेल कर्मियों से इनके सहकर्मी प्रेरित होंगे तथा अपने कार्य-क्षेत्र में उच्चतम सोपान प्राप्त करने हेतु प्रयास करेंगे। समारोह में मुख्य कार्मिक अधिकारी, उत्तर मध्य रेलवे, नन्द किशोर ने महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे, प्रमोद कुमार और मंजु नन्द किशोर ने अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन उत्तर मध्य रेलवे पूनम कुमार को पौधा देकर स्वागत किया।

प्रयागराज मंडल ने कई क्षेत्रों में बाजी मारी

प्रयागराज मंडल को वाणिज्‍य दक्षता शील्‍ड, इंजीनियरिंग दक्षता शील्‍ड, विद्युत दक्षता शील्‍ड, कार्मिक दक्षता शील्‍ड, संरक्षा दक्षता शील्‍ड, रेल पथ (ट्रैक) शील्‍ड, रनिंग रूम शील्‍ड, इलेक्ट्रिक लोको शेड शील्‍ड, ट्रैक्‍शन डिस्‍ट्रीब्‍यूशन शील्‍ड, सामान्‍य सेवा एवं ऊर्जा दक्षता शील्‍ड, बेस्‍ट कोचिंग रैक कप, समय पालन में सुधार शील्‍ड, माल भाड़ा परिचालन शील्‍ड, संकेत एवं दूरसंचार कार्य शील्‍ड, खेलकूद शील्‍ड, जन सम्‍पर्क समग्र दक्षता शील्‍ड प्राप्‍त हुई।

झांसी और आगरा मंडल ने किया कमाल

झांसी मंडल को लेखा दक्षता शील्‍ड, चिकित्‍सा दक्षता शील्‍ड, यांत्रिक दक्षता शील्‍ड, परिचालन दक्षता शील्‍ड, संकेत एवं दूर संचार दक्षता शील्‍ड, ब्रिज शील्‍ड, मंडल स्‍क्रैप संग्रहण शील्‍ड, राजभाषा शील्‍ड प्राप्‍त हुई ।
आगरा मंडल को सुरक्षा दक्षता शील्‍ड, कार्य बागबानी शील्‍ड, बेस्‍ट कोचिंग डिपो कप, यात्री सुरक्षा शील्‍ड, दूरसंचार शील्‍ड प्राप्‍त हुए।

रेल संस्थानों को मिले कई पुरस्कार

इस मौके पर इंजी., निर्माण दक्षता शील्‍ड – उप मु.इंजी.नि. आगरा, भण्‍डार दक्षता शील्‍ड – इलेक्ट्रिक ट्रैक्‍शन डिपो, कानपुर, स्‍टेशन साफ-सफाई शील्‍ड – आगरा कैंट, सर्वोत्‍तम स्‍टेशन प्रमाण पत्र – ग्‍वालियर स्‍टेशन, सर्वोत्‍तम कारखाना शील्‍ड – सिथौली कारखाना, ग्‍वालियर, सर्वोत्‍तम चिकित्‍सालय शील्‍ड – केन्‍द्रीय चिकित्‍सालय, प्रयागराज, सर्वोत्‍तम स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र शील्‍ड – फतेहपुर, स्‍वास्‍थ्‍य इकाई, कारखाना दक्षता शील्‍ड – झांसी कारखाना को प्राप्‍त हुए।

Previous article
Next article

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest Articles