नई दिल्ली : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को बताया कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द ही रफ्तार पकड़ लेगी। पहली ट्रेन तो परीक्षणों के बाद पूरी तरह तैयार है, जबकि दूसरी अगले महीने मध्य तक बनकर आ जाएगी। दोनों ट्रेनें एक साथ लॉन्च होंगी, ताकि रात की यात्रा में कोई रुकावट न आए। ये खबर उन लाखों यात्रियों के लिए बड़ी राहत है, जो तेज और आरामदायक रेल सफर का इंतजार कर रहे हैं।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन: नई शुरुआत
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने सभी टेस्ट और ट्रायल रन सफलतापूर्वक पास कर लिए हैं। फिलहाल ये ट्रेन दिल्ली के शकूर बस्ती कोच डिपो में खड़ी है। दूसरी ट्रेन का काम जोरों पर है और 15 अक्टूबर तक ये भी तैयार हो जाएगी। वैष्णव ने जोर देकर कहा, “दोनों ट्रेनें एक साथ चलेंगी, क्योंकि रात्रि सेवाओं को बिना रुके चलाना जरूरी है।” दूसरी ट्रेन का इंतजार इसलिए हो रहा है, ताकि नियमित सेवाओं में कोई कमी न रहे। एक बार दोनों तैयार, रूट तय हो जाएगा और परिचालन शुरू।
सूत्रों के मुताबिक, ये ट्रेनें नई दिल्ली-पटना रूट पर दौड़ेंगी। वजह? आगामी बिहार विधानसभा चुनाव, जहां मतदान साल के आखिर में होगा। तेज रेल कनेक्टिविटी से यात्रियों को फायदा मिलेगा, खासकर उन लोगों को जो राजधानी से बिहार जाते हैं। इंडियन रेलवे की ये नई पहल रेल नेटवर्क को और मजबूत करेगी।
ट्रेन की खासियतें: आराम और स्पीड का साथ
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सरकारी कंपनी बीईएमएल द्वारा इंटीग्रल कोच फैक्टरी (ICF) तकनीक से बनी है। इसमें कुल 16 डिब्बे होंगे, जो एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2-टियर और एसी 3-टियर में बंटे होंगे। ये ट्रेन एक बार में 1,128 यात्रियों को ले जा सकेगी। सबसे खास बात, ये 180 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलेगी, जो रात की सबसे तेज ट्रेनों में शुमार होगी।
ट्रेन में दुनिया भर की सुविधाएं हैं, जो सफर को मजेदार बनाएंगी। हर बर्थ पर यूएसबी चार्जिंग वाली रीडिंग लाइट मिलेगी। स्वचालित घोषणा सिस्टम और विजुअल इन्फॉर्मेशन स्क्रीन से स्टेशन की जानकारी आसानी से मिलेगी। सुरक्षा के लिए कैमरे लगे होंगे। मॉड्यूलर पैंट्री से ताजा खाना मिलेगा। दिव्यांग यात्रियों के लिए खास बर्थ और शौचालय भी होंगे। ये सब मिलकर सफर को यादगार बना देंगे।
पंजाब में रेल प्रोजेक्ट्स: नई लाइनें, छोटा सफर
रेल मंत्री ने पंजाब के रेल विकास पर भी बात की। राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के साथ उन्होंने पत्रकारों को बताया कि 18 किलोमीटर लंबी राजपुरा-मोहाली रेल लाइन जल्द बनेगी। ये लाइन अंबाला-अमृतसर मुख्य रूट के छोटे रास्ते से चंडीगढ़ को जोड़ेगी। इससे राजपुरा और मोहाली के बीच डायरेक्ट कनेक्शन बनेगा। यात्रा की दूरी करीब 66 किलोमीटर कम हो जाएगी। पुराने राजपुरा-अंबाला रूट पर ट्रैफिक कम होगा और अंबाला-मोरिंडा लिंक छोटा पड़ेगा। पंजाब के लोगों को इससे बड़ा फायदा होगा, खासकर दैनिक यात्रियों को।
वैष्णव ने एक और बड़ी योजना का जिक्र किया। नई दिल्ली-फिरोजपुर छावनी के बीच नई वंदे भारत ट्रेन शुरू करने का प्रस्ताव है। ये ट्रेन फरीदकोट, भटिंडा (वेस्ट), धुरी, पटियाला, अंबाला छावनी, कुरुक्षेत्र और पानीपत स्टेशनों को कवर करेगी। रेलवे के आंकड़ों के मुताबिक, 486 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 6 घंटे 40 मिनट में तय होगी। मंत्री ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री से इस ट्रेन को मंजूरी देने की सिफारिश करूंगा।” ये कदम पंजाब को दिल्ली से जोड़ने में मील का पत्थर साबित होगा।
रेल मंत्रालय की ये योजनाएं भारतीय रेलवे को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही हैं। यात्रियों की संख्या बढ़ रही है, और ऐसी तेज ट्रेनें इसे और आसान बनाएंगी। बिहार और पंजाब जैसे राज्यों में विकास की गति तेज होगी। कुल मिलाकर, रेल सफर अब पहले से ज्यादा रोमांचक और सुविधाजनक हो रहा है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Women Express पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।