नई दिल्ली, 31 जनवरी (WomenExpress)। सिख पंथ के सातवें गुरु श्री गुरु हर राय जी के पावन प्रकाश पर्व के अवसर पर देश के कई बड़े नेताओं ने अपनी शुभकामनाएं और श्रद्धा संदेश साझा किए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तक अनेक नेताओं ने गुरु साहिब के आदर्शों को स्मरण करते हुए नमन किया।
अमित शाह ने दी हार्दिक शुभकामनाएं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “सिख धर्म के सातवें गुरु श्री गुरु हर राय जी के प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। लंगर व संगत की परंपरा को मजबूत बनाने वाले गुरु साहिब की शिक्षाएँ करुणा व संवेदना के अक्षय स्रोत हैं। उन्होंने मानव समाज की सच्ची सेवा की और हर जाति-वर्ग के लोगों को अपनी औषधियों से आरोग्य प्रदान किया।”
ओम बिरला बोले: गुरु हर राय जी का जीवन प्रेरणा का स्रोत
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने गुरु साहिब का श्रद्धापूर्वक सिमरन करते हुए देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, “करुणा, त्याग, धर्मनिष्ठा और मानव सेवा से ओतप्रोत उनका दिव्य जीवन सिख परंपरा की आध्यात्मिक गरिमा को और भी प्रखर बनाता है। एक महान योद्धा, दयाभाव के धनी और आत्मिक पथ के साधक के रूप में गुरु हर राय जी का आदर्श आज भी मानवता को सत्य, सेवा और सहिष्णुता के पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा देता है।”
शिवराज सिंह चौहान ने किया नमन
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी गुरु साहिब के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने लिखा, “धर्म की रक्षा और मानवता के कल्याण के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले सिखों के सातवें गुरु श्री गुरु हर राय साहिब जी के पावन प्रकाश पर्व पर उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन करता हूं। उनकी दिखाई राह पर चल कर हम मानवता के शुभत्व व मंगल के लिए कार्य करें, यही उनके चरणों में सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”
नायब सिंह सैनी: गुरु हर राय जी ने सिख पंथ को दी नई दिशा
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी श्री गुरु हर राय साहिब जी के प्रकाश पर्व पर शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने कहा, “गुरु हर राय जी का जीवन आध्यात्मिक चेतना, राष्ट्रभाव और साहस का अनुपम उदाहरण है। उन्होंने सादगी, नैतिकता एवं संवेदनशीलता के माध्यम से सिख पंथ को नई ऊर्जा व दिशा प्रदान की। मानव सेवा के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य सदैव हम सभी को प्रेरणा प्रदान करते रहेंगे।”
भगवंत मान ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए सभी को बधाई दी। उन्होंने लिखा, “दया, सेवा और सबकी भलाई का संदेश देने वाले सातवें गुरु श्री गुरु हर राय साहिब जी के पवित्र जन्मदिवस पर सभी अनुयायियों को बधाई। आइए, गुरु साहिब जी के दिखाए रास्ते पर चलें और पर्यावरण व कुदरती तोहफों को बचाने का संकल्प लें।”
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Women Express पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

