नई दिल्ली, 15 सितंबर। 2025 मेन टी20 एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटा दी। इस मैच में स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने कमाल कर दिखाया। उन्होंने 3 विकेट लेते हुए सिर्फ 18 रन दिए, जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। मैच के बाद कुलदीप ने कहा कि उनकी सफलता का राज कुछ खास नहीं, बस बेसिक्स पर टिके रहना है।
कुलदीप की सादगी भरी रणनीति: ‘प्लान पर अमल करना ही सबकुछ’
कुलदीप ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में बातचीत करते हुए बताया, “ईमानदारी से कहूं तो कुछ खास नहीं। मैं बस चीजों को सिंपल रखता हूं और अपने प्लान को अच्छे से लागू करता हूं। मैं देखता हूं कि क्रीज पर कौन बल्लेबाज है, उनकी ताकत क्या है और वे कैसे खेलना पसंद करते हैं। फिर उसी हिसाब से रिएक्ट करता हूं। आज मेरे पास प्लान थे और मैंने उन पर डटे रहे।”
यह सुनकर लगता है कि कुलदीप का फॉर्मूला कितना आसान है, लेकिन मैदान पर इसे लागू करना आसान नहीं। टी20 क्रिकेट में स्पिनर की भूमिका हमेशा अहम रहती है, खासकर मिडिल ओवर्स में। कुलदीप ने यही किया और पाकिस्तान की बैटिंग लाइनअप को चूर-चूर कर दिया।
पहली गेंद से ही विकेट का ख्याल: आक्रामक माइंडसेट का कमाल
कुलदीप ने अपनी आक्रामक सोच के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “मेरे लिए पहली गेंद हमेशा विकेट लेने वाली होती है। आपको ऐसा माइंडसेट रखना पड़ता है कि आप तुरंत विकेट ले सकते हो। चाहे बल्लेबाज नया हो या सेट, यह उनकी पहली बार मेरी गेंद का सामना होता है, जो मुझे ऊपरी हाथ देता है।”
इस माइंडसेट ने कुलदीप को एज दिया। एशिया कप 2025 में भारत की यह दूसरी लगातार जीत है, जहां स्पिनर्स ने कमाल दिखाया। कुलदीप का यह स्पेल पाकिस्तान को 20 ओवर में 127/9 पर रोकने में बड़ा रोल निभाया। भारत ने फिर आसानी से टारगेट चेज कर लिया।
सुधार की राह पर कुलदीप: ‘वैरिएशंस को कंट्रोल करना सीख रहा हूं’
हालांकि कुलदीप ने अपनी परफॉर्मेंस पर खुशी जताई, लेकिन वे खुद को परफेक्ट नहीं मानते। उन्होंने कबूला, “मुझे लगता है कि मेरी बॉलिंग में अभी बहुत सुधार की गुंजाइश है। कभी-कभी मैं ज्यादा वैरिएशंस ट्राई कर लेता हूं, और अब मैं इसे बेहतर मैनेज करना सीख रहा हूं। यह एक प्रोसेस है – रोजाना, हर मैच से सीखना।”
कुलदीप यादव की गेंदबाजी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे भारत के मिडिल ओवर्स के हथियार हैं। एशिया कप के पहले मैच में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था।
स्पिनर्स का जलवा: दुबई की धीमी पिच पर भारत की स्मार्ट स्ट्रैटजी
इससे पहले, भारत ने स्पिन-हैवी अटैक से पाकिस्तान को परेशान किया। कुलदीप के अलावा अक्षर पटेल ने 2-18 के शानदार आंकड़े दिए, जबकि वरुण चक्रवर्ती ने 1-24 लिया। दुबई की सुस्त पिच पर इन तीनों ने कंट्रोल दिखाया और पाकिस्तान को 127/9 तक सीमित रखा। भारत बनाम पाकिस्तान मैच हमेशा रोमांचक होता है, और इस बार भी स्पिनर्स ने जीत का रंग चढ़ाया।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Women Express पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

