21.1 C
New Delhi
Saturday, January 31, 2026

Australian Open 2026: जोकोविच ने सिनर को 5 सेटों में हराया, फाइनल में अल्कारेज से भिड़ंत

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

नई दिल्ली, 31 जनवरी (WomenExpress)। नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 के सेमीफाइनल में जैनिक सिनर को पांच सेटों के रोमांचक मुकाबले में 3-6, 6-3, 4-6, 6-4, 6-4 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। 38 साल के सर्बियाई दिग्गज अब रिकॉर्ड 25वें ग्रैंड स्लैम खिताब के करीब हैं।

फाइनल में उनका सामना कार्लोस अल्कारेज से होगा, जो अपना पहला ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने की कोशिश करेंगे। जोकोविच ने मैच के बाद कहा कि संन्यास की अफवाहों ने उन्हें और ज्यादा मजबूत बनाया।

जोकोविच की शानदार वापसी: सिनर को हराया

रोड लेवर एरिना में खेले गए सेमीफाइनल में जोकोविच ने शुरुआत में सेट हारने के बावजूद कमाल की वापसी की। सिनर ने पहला सेट 6-3 से जीता, लेकिन जोकोविच ने दूसरा सेट 6-3 से अपने नाम किया। तीसरा सेट सिनर ने 6-4 से लिया, लेकिन जोकोविच ने चौथा सेट 6-4 से जीतकर मैच को पांचवें सेट तक खींचा। निर्णायक सेट में जोकोविच ने 6-4 से जीत दर्ज की। यह मैच चार घंटे से ज्यादा चला और देर रात 1:30 बजे के बाद खत्म हुआ। जोकोविच ने सिनर के हाल के दबदबे को तोड़ा, क्योंकि सिनर ने पिछले पांच मुकाबलों में उन्हें हराया था।

संन्यास की बातों पर जोकोविच का जवाब

मैच के बाद जोकोविच ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, “मैंने खुद पर भरोसा कभी नहीं छोड़ा। बहुत से लोग मुझ पर शक करते रहे। कई विशेषज्ञ मुझे संन्यास लेने की सलाह देते रहे या पिछले सालों में मुझे रिटायर मान चुके थे। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं, क्योंकि उन्होंने मुझे ताकत दी और गलत साबित करने की प्रेरणा दी। आज की जीत कोई हैरानी की बात नहीं है।” जोकोविच ने कहा कि सेमीफाइनल का रास्ता आसान नहीं था, लेकिन सिनर के खिलाफ जीत उनकी अपनी मेहनत और रणनीति से मिली।

रणनीति और मानसिक मजबूती का कमाल

जोकोविच ने अपनी जीत का राज बताया कि सिनर जैसे मजबूत खिलाड़ी के खिलाफ स्पष्ट गेम प्लान और तैयारी बहुत जरूरी थी। उन्होंने कहा, “मैं जानता हूं कि मैं क्या कर सकता हूं। ग्रैंड स्लैम में कई बार ऐसा होता है कि आप अपना बेस्ट नहीं दे पाते, लेकिन जीतने का तरीका ढूंढते हैं। मैंने रणनीति पर फोकस किया और कोर्ट पर उसे लागू किया। सिनर हाई लेवल पर खेल रहा था, लेकिन मैं तैयार था।”

फाइनल: जोकोविच vs अल्कारेज, इतिहास रचेगा

रविवार को फाइनल में जोकोविच का मुकाबला विश्व नंबर 1 कार्लोस अल्कारेज से होगा। जोकोविच 11वां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब और कुल 25वां ग्रैंड स्लैम जीतने की कोशिश करेंगे। अल्कारेज अपना पहला ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करना चाहेंगे और सबसे युवा खिलाड़ी बनना चाहेंगे जो यह उपलब्धि हासिल करे। दोनों के बीच हेड-टू-हेड 5-4 से जोकोविच आगे हैं। यह मुकाबला इतिहास रचने वाला होगा, जहां उम्र का फर्क (38 vs 22) भी बड़ा फैक्टर होगा।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Women Express पर. Hindi News और India News in Hindi  से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest News