22.1 C
New Delhi
Tuesday, October 14, 2025

भारतीय रेलवे ने मीराबाई चानू को किया सम्मानित, दिए 2 करोड़ रुपये का इनाम

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

— मीराबाई चानू ने देशवासियों के नाम किया अपना ओलंपिक पदक
—प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को कहा, शुक्रिया
—मीराबाई का स्वदेश लौटने पर हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया

नयी दिल्ली/ खुशबू पाण्डेय : ओलंपिक भारोत्तोलन में इतिहास रचने वाली मीराबाई चानू ने भारत लौटने के बाद अपना रजत पदक सोमवार को देशवासियों के नाम किया। खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मीराबाई ने कहा, मैं इस पदक को भारतवासियों को सर्मिपत करना चाहती हूं । यह पदक मैं उन सबको सर्मिपत करती हूं जिन्होंने मेरी हौसला अफजाई की, जिन्होंने मेरे लिये प्रार्थना की। मणिपुर की इस खिलाड़ी ने 49 किग्रा वर्ग में कुल 202 किग्रा (87 किग्रा + 115 किग्रा) भार उठाकर शनिवार को रजत पदक हासिल किया था। इससे पहले भारोत्तोलन में 2000 सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी ने कांस्य पदक जीता था।

भारतीय रेलवे ने मीराबाई चानू को किया सम्मानित, दिए 2 करोड़ रुपये का इनाम

उन्होंने कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को शुक्रिया बोलना चाहूंगी। उन्होंने मुझे बहुत कम समय में अभ्यास के लिए अमेरिका भेजा था। सभी तैयारियों को एक दिन में पूरा किया गया था। उन्होंने कहा, उनके कारण ही मुझे अच्छा प्रशिक्षण मिला और मैं पदक जीतने में सफल रही। मेरी सफलता का श्रेय टॉप्स (टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना) जैसी योजनाओं को भी जाता है। इस मौके पर उनके कोच विजय शर्मा ने कहा कि यह तो सिर्फ शुरुआत है अब आने वाले समय में भारतीय खिलाड़ी और पदक जीतेंगे।

भारतीय रेलवे ने मीराबाई चानू को किया सम्मानित, दिए 2 करोड़ रुपये का इनाम

मीराबाई और उनके कोच को सम्मानित करने के लिये आयोजित कार्यक्रम में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, खेल राज्य मंत्री निशिथ प्रामाणिक के साथ किरेन रीजीजू, सर्बानंद सोनोवाल और जी कृष्ण रेड्डी जैसे अन्य केन्द्रीय मंत्री थे। रीजीजू और सोनोवाल पहले खेल मंत्री रह चुके है। अनुराग ठाकुर ने हिमाचली टोपी, शॉल पहनाकर चानू और उनके कोच को सम्मानित किया। खेल मंत्री ठाकुर ने कहा कि मीराबाई ने ओलंपिक के पहले दिन पदक जीता जिससे देश के दूसरे खिलाडिय़ों का मनोबल काफी बढ़ा है। उन्होंने कहा, ओलंपिक खेलों के पहले दिन आप ने पदक जीत कर बाकी खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया है। आपकी इस उपलब्धि से बाकी खिलाडिय़ों को प्रेरणा मिलेगी। मीराबाई का स्वदेश लौटने पर हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया था।

- Advertisement -

उन्होंने यहां पहुंचने के बाद टवीट किया, इतने प्यार और समर्थन के बीच यहां वापस आकर खुशी हो रही है। बहुत-बहुत धन्यवाद। इस 26 वर्षीय खिलाड़ी का ‘भारत माता की जय के नारों से स्वागत किया गया और भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारियों सहित अन्य लोगों ने उनका अभिनंदन किया। इस से पहले मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सोमवार को घोषणा की कि तोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली भारोत्तोलक मीराबाई चानू को राज्य पुलिस विभाग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्त किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उन्हें एक करोड़ रुपये का इनाम भी देगी।

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने चानू का किया स्वागत, 2 करोड़ रुपये का इनाम

तोक्यो ओलंपिक में रजक पदक जीतने वाली भारोत्तोलक मीराबाई चानू के स्वदेश लौटने पर सोमवार की शाम रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल मंत्रालय में सम्मानित किया। इस दौरान रेलमंत्री ने 2 करोड रुपये देने का ऐलान भी किया। इसके साथ ही एक प्रमोशन भी रेलमंत्री ने देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह भारत के लिए गौरव और भारतीय रेलवे के लिए सम्मान है। इस मौके पर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा सहित रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।बता दें कि मीराबाई चानू भारतीय रेलवे की कर्मचारी है और रेलवे की अगुवाई में ही वह ओलंपिक में भाग लेने गई।

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

-Advertisement-

Latest Articles