नई दिल्ली, 6 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) ने आज नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति श्री सीपी राधाकृष्णन से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति को आगामी राज्योत्सव के समापन समारोह में शामिल होने का औपचारिक आमंत्रण दिया।
मुख्यमंत्री ने राज्योत्सव के महत्व और छत्तीसगढ़ राज्य के गठन की रजत जयंती वर्षगांठ के संदर्भ में उपराष्ट्रपति को जानकारी दी। उपराष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना करते हुए राज्योत्सव के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दी।
इस अवसर में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू एवं मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Women Express पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।