रायपुर। कोरबा के टी.पी. नगर स्थित गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा परिसर में 40 लाख रुपये की लागत से विकास कार्यों का भूमिपूजन हुआ है। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के वाणिज्य, उद्योग, श्रम, आबकारी एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य और कोरबा महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सीएसआर मद से स्वीकृत इन कार्यों में पेवर ब्लॉक लगाने सहित अन्य विकास कार्य शामिल हैं। मंत्री ने कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता पर जोर दिया, जबकि महापौर ने लंगर हाल के जीर्णोद्धार की घोषणा की।
कोरबा गुरूद्वारा में 40 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन
कोरबा जिले के टी.पी. नगर में स्थित गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा परिसर में आज महत्वपूर्ण विकास कार्यों की शुरुआत हुई। प्रदेश के उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन और महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने मिलकर इन कार्यों का भूमिपूजन किया। कुल 40 लाख रुपये की लागत से यहां पेवर ब्लॉक लगाया जाएगा और अन्य जरूरी विकास कार्य पूरे किए जाएंगे। यह राशि सीएसआर फंड से स्वीकृत की गई है।

उद्योग मंत्री ने दी गुणवत्ता और समयसीमा की हिदायत
भूमिपूजन के मौके पर उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने निर्माण एजेंसी को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाए और तय समयसीमा में पूरा हो। समाज की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने के लिए यह कदम उठाया गया है। समाज के सदस्यों ने विकास कार्य के लिए करीब 38.5 लाख रुपये का अनुमान लगाया था, लेकिन मंत्री के प्रयास से 40 लाख रुपये की स्वीकृति मिली ताकि धन की कोई कमी न रहे।
श्री देवांगन ने अपने संबोधन में कहा कि सिख समाज त्याग, वीरता और बलिदान के लिए जाना जाता है। उन्होंने कोरबा के लोगों का आभार जताया, जिन्होंने उन्हें हमेशा आशीर्वाद दिया और सेवा का मौका प्रदान किया। मंत्री ने कहा कि समाज के सभी सदस्यों का सहयोग उनके लिए अमूल्य है।
महापौर ने लंगर हाल जीर्णोद्धार की घोषणा की
कार्यक्रम में महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने गुरूद्वारा प्रांगण में स्थित लंगर हाल के जीर्णोद्धार की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह समाज की मांग पर आधारित फैसला है। महापौर ने उद्योग मंत्री का धन्यवाद दिया कि उन्होंने गुरूद्वारा के लिए इतनी बड़ी सौगात दी। उन्होंने आगे कहा कि कोरबा के विकास के लिए उद्योग मंत्री लगातार विभिन्न मदों से फंड की व्यवस्था करा रहे हैं, जिसके कारण सभी वार्डों में काम हो रहा है।
श्रीमती राजपूत ने कोरबा के नागरिकों का आभार जताया और कहा कि उन्हें सेवा का मौका मिला है, वे हर सुख-दुख में साथ खड़ी रहेंगी और लोगों के भरोसे को कायम रखेंगी।

पहले महापौर काल में भी दी थी लंगर हाल की सौगात
गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री अमरीक सिंह धंजल ने बताया कि जब श्री लखनलाल देवांगन कोरबा के महापौर थे, तब उन्होंने गुरूद्वारा परिसर में लंगर हाल का निर्माण कराया था। उस समय प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य कार्य भी पूरे किए गए थे। उन्होंने कहा कि समाज ने जब लंगर हाल के लिए आग्रह किया था, तो मंत्री ने कहा था कि ड्राइंग समाज की होगी और फंड उनकी तरफ से आएगा। समाज जैसा चाहेगा, वैसा ही हॉल बनेगा। आज भी कोरबा के लोग उनके उस कार्यकाल के विकास कार्यों को याद करते हैं।
कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख लोग
इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इनमें पार्षद नरेन्द्र देवांगन, अशोक चावलानी, प्रेमलता बंजारे, युगल कैवर्त, रमाशंकर साहू, प्रफुल्ल तिवारी, नरेन्द्र पाटनवार शामिल थे। गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी से प्रधान जतीन्दर सिंह, परविंदर सिंह भाटिया, अमरीक सिंह धंजल, गुरूभेज सिंह, अमृत सिंह, रघुवीर सिंह, सोनू भाटिया, सुखविंदर सिंह, देवेन्दर सिंह, जसप्रीत कौर, जसवीर कौर, सुखविंदर सिंह धंजल, लक्ष्य चतुर्वेदी, इन्द्रराज सिंह भाटिया, करतार सिंह, जगवीर सिंह, हरदीप सिंह, बलविंदर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी और नागरिक मौजूद थे।
यह विकास कार्य कोरबा में सिख समाज के लिए महत्वपूर्ण है और इससे गुरूद्वारा परिसर की सुंदरता बढ़ेगी। मंत्री और महापौर के प्रयासों से स्थानीय स्तर पर ऐसे कार्य लगातार हो रहे हैं।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Women Express पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

