रायपुर: राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मंगलवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच छत्तीसगढ़ में कृषि विकास, किसानों के सशक्तिकरण और ग्रामीण आजीविका से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक बातचीत हुई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रही योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया गया।
मुख्यमंत्री ने किया केंद्रीय मंत्री का स्वागत
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बस्तर आर्ट प्रतीक चिह्न और पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने राज्य में केंद्र सरकार के सहयोग से चल रही योजनाओं की प्रगति की जानकारी भी साझा की।
किसानों के हित और कृषि विकास पर चर्चा
मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ में उन्नत और आधुनिक कृषि को बढ़ावा देने, किसानों की आय बढ़ाने तथा नई तकनीकों को अपनाने जैसे विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर किसानों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास करेंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना को मिली सराहना
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के बेहतर क्रियान्वयन की सराहना की। खासतौर पर नक्सल प्रभावित अंचलों में संचालित ‘नियद नेल्लानार’ योजना के तहत आवास से वंचित परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराने की पहल को महत्वपूर्ण बताया।
बैठक में मौजूद रहे कई मंत्री और अधिकारी
इस अवसर पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव राहुल भगत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सोशल मीडिया पर साझा की गई जानकारी
छत्तीसगढ़ सीएमओ कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर इस मुलाकात की जानकारी दी और बताया कि बैठक में कृषि, आवास और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विकास को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Women Express पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

