13.1 C
New Delhi
Tuesday, November 18, 2025

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का एलान, आवश्यक सेवाएं रहेंगी जारी

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

—कोरोना ने बिगाडे खेल, चेन तोड़ने के लिए दिल्ली सरकार ने लिया बडा फैसला
—आवश्यक सेवाओं से संबंधित लोगों को कर्फ्यू पास जारी होगा
– माॅल्स, जिम, स्पाॅ, आँडिटोरियम पूरी तरह से बंद रहेंगे
—सिनेमा हाॅल 30 फीसद क्षमता के साथ खुल सकते हैं- अरविंद केजरीवाल
-एक सप्ताहिक मार्केट को प्रतिदिन, प्रति जोन के हिसाब से अनुमति दी जाएगी
—रेस्टोरेंट से सिर्फ होम डिलीवरी की अनुमति होगी
– हर मरीज को अस्पताल में बेड उपलब्ध कराया जाएगा

(खुशबू पाण्डेय)
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए वीकेंड कर्फ्यू लगाने का एलान किया। सीएम ने कहा कि वीेकेंड कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी और इससे संबंधित लोगों को सरकार बिना परेशानी के जल्द से जल्द पास जारी करेगी। इसके अलावा, माॅल्स, जिम, स्पाॅ, आँडिटोरियम पूरी तरह से बंद रहेंगे, जबकि सिनेमा हाॅल 30 फीसद क्षमता के साथ खुल सकेंगे। एक सप्ताहिक मार्केट को प्रतिदिन, प्रति जोन के हिसाब से अनुमति दी जाएगी और रेस्टोरेंट से सिर्फ होम डिलीवरी की अनुमति रहेगी। सीएम ने सभी को दिल्ली के किसी न किसी अस्पताल में बेड उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए उनसे किसी विशेष अस्पताल में जाने पर जोर नहीं देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 5 हजार से अधिक बेड उपलब्ध हैं। इसके अलावा अभी और बेड बढ़ाए जा रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि सभी लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार का साथ देंगे।

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का एलान, आवश्यक सेवाएं रहेंगी जारी
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आज सुबह उपराज्यपाल के साथ बैठक की। जिसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उठाए जा रहे महत्वपूर्ण कदमों की जानकारी दिल्ली की जनता से साझा की। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से संक्रमित दिल्ली में रहने प्रत्येक व्यक्ति को दिल्ली के किसी न किसी अस्पताल में बेड मिलना चाहिए, चाहे वह सरकारी अस्पताल में मिले या फिर प्राइवेट अस्पताल में बेड मिले। सीएम ने दिल्ली के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप इस पर जोर न दीजिए कि मेरे को इसी अस्पताल में जाना है, यह हमारे लिए मुश्किल होगा। आपका मुख्यमंत्री होने के नाते मैं आपको यह आश्वस्त कर रहा हूं कि अभी दिल्ली के अंदर कोविड बेड की कमी नहीं है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से निवेदन करते हुए कहा कि जब आप यह दिखाते हैं कि इन-इन अस्पतालों के अंदर बेड खत्म हो गए, तो यह हो सकता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि दिल्ली के अंदर इस समय बेड की समस्या हो गई है। दिल्ली में इस वक्त भी 5 हजार से ज्यादा बेड उपलब्ध हैं। आज मेरी सुबह से कई बैठकें हो चुकी हैं। हम और भी बड़े स्तर पर बेड बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं। ऑक्सीजन बेड भी बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं, ताकि दिल्ली में और ज्यादा बेड की क्षमता बढ़ाई जा सके, जिससे कि लोगों को समय पर सही इलाज मिल सके।

कोरोना की चेन तोड़ने के लिए वीकेंड पर कर्फ्यू लगाया

मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसा हम देख रहे हैं कि रोज कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार ने कुछ निर्णय लिए हैं। आज एलजी साहब के साथ बैठक हुई थी और सबने मिलकर यह निर्णय लिए हैं कि वीकेंड पर दिल्ली के अंदर कर्फ्यू लगाया जाएगा। इसका कारण यह है कि वर्किंग डेज (कार्य दिवस) के दौरान लोगों को अपने काम पर जाना पड़ता है, लेकिन वीकेंड पर जो लोग घर से बाहर निकलते हैं, उनमें ज्यादातर लोग मनोरंजन या दूसरी गतिविधियों के लिए निकलते हैं, जो रोकी जा सकती हैं और इन गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सकता है। इस पर अंकुश लगाने से बहुत ज्यादा लोगों को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इसीलिए कोरोना की चेन तोड़ने के लिए वीकेंड पर कर्फ्यू लगाया जा रहा है, ताकि ज्यादा लोग एक-दूसरे के संपर्क में न आएं।

जिनके घर में शादी है उनको कर्फ्यू पास देकर अनुमति देंगे

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस कर्फ्यू की वजह से जो आवश्यक सेवाएं हैं, वह बाधित नहीं होंगी। मसलन, किसी को अस्पताल जाना है, एयरपोर्ट जाना है या रेलवे स्टेशन जाना है। साथ ही, यह शादियों का सीजन है। कई लोगों की पहले से ही शादी की तारीख तय हो चुकी है और सब तैयारियां हो चुकी हैं। हम नहीं चाहते हैं कि उनको किसी तरह की तकलीफ हो, ऐसे लोगों को, जो आवश्यक सेवाओं से संबंधित हैं, खासकर जो शादियां हैं, उनको हम कर्फ्यू पास देकर उनके अवागमन की अनुमति देंगे। आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग कर्फ्यू पास के लिए आवेदन कर सकते हैं और हम उनको जल्द से जल्द बिना किसी परेशानी के कर्फ्यू पास देंगे।

माॅल्स, जिम, स्पाॅ और ऑडिटोरियम को बंद करने के निर्देश

सीएम ने आगे कहा कि माॅल्स, जिम, स्पाॅ और ऑडिटोरियम को फिलहाल बंद करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। सिनेमा हॉल 30 फीसद की क्षमता पर चल सकते हैं। एक सप्ताहिक मार्केट को प्रतिदिन, प्रति जोन के हिसाब से अनुमति दी जाएगी और साप्ताहिक मार्केट में ज्यादा भीड़ न हो, इसके लिए भी कुछ विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं, जिसके लिए आज आदेश जारी कर दिए जाएंगे। रेस्टोरेंट में अब बैठकर खाने की इजाजत नहीं होगी, वहां से केवल होम डिलीवरी की अनुमति रहेगी। सभी मार्केट के अंदर, सार्वजनिक स्थानों पर कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करने वालों पर की जा रही कार्रवाई को और ज्यादा सख्त किया जाएगा, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के दिशा निर्देशों को लागू किया जा सके, जिससे कि सभी लोग मास्क पहनें। अभी हम देख रहे हैं कि कई सारे लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं, जो दूसरों की सेहत के लिए नुकसान दायक हो सकता है। यह सारे प्रतिबंध हम आपके स्वास्थ्य के लिए लगा रहे हैं, आपके परिवार के स्वास्थ्य के लिए लगा रहे हैं, आपकी सेहत और आपकी जिंदगी के लिए लगा रहे हैं।

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest Articles