कुरुक्षेत्र /विनोद गर्ग । कुरुक्षेत्र गुरु साहिब की धरा से श्री गुरु तेग बहादुर जी की बाणी का संदेश विश्व के कोने-कोने तक पहुंचेगा। इस वर्ष श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 वें शहीदी दिवस पर 25 नवंबर को ज्योतिसर में एक भव्य और यादगार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सिख संगत, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों, भाजपा नेता और अधिकारियों ने एक मंच पर मंथन और विचार विमर्श किया। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम को मर्यादा अनुसार संपन्न करवाने के लिए सुझाव भी लिए गए हैं।
कुरुक्षेत्र लघु सचिवालय के सभागार में बुधवार को देर सायं श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के प्रबंधों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया।
-कुरुक्षेत्र में आयोजित होगा श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस
— 25 नवंबर को हजारों की संख्या में संगत और श्रद्धालु करेंगे शिरकत,
—प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग के साथ साथ अन्य व्यवस्थाओं के होंगे पुख्ता इंतजाम
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने कहा कि कुरुक्षेत्र में 25 नवंबर को श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी पर्व पर ज्योतिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम धर्म और आस्था के साथ जुड़ा है। इसलिए सरकार और प्रशासन का प्रयास है कि किसी भी स्तर पर कोई चूक और कमी ना रहे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम एक मिसाल बने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम में आना एक बड़ा विषय है। इससे पूरे विश्व में एक बड़ा संदेश जाएगा। इस कार्यक्रम को यादगार और सफल बनाने के लिए सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। यह कार्यक्रम देश और समाज के साथ जुड़ा हुआ है। भाजपा से भी कार्यकर्ता और नेता मर्यादा के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान देंगे।
मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती ने कहा कि कुरुक्षेत्र की पावन धरा विश्व की एक ऐसी ऐतिहासिक और धार्मिक भूमि है जहां पर सबसे ज्यादा गुरु साहिब के चरण पड़े। इसलिए इस पवित्र भूमि का चयन श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व को मनाने के लिए किया गया। यह कार्यक्रम अपने आप में एक अलग कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर के रूप में मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम को पूरी मान मर्यादा व रहत के साथ मनाने के लिए ही सिख संगत का सहयोग लिया जा रहा है। इस धरा से पूरे विश्व में गुरु साहिबान की बाणी का संदेश पहुंचेगा। इसके अलावा प्रदेश सरकार की तरफ से कुरुक्षेत्र में विश्व स्तर का एक सिख संग्रहालय बनाया जाएगा। इसकी डीपीआर तैयार की जा रही है। इसके लिए सुझाव भी आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि शहीदी पर्व को लेकर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी की तरफ से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सरकार और प्रशासन प्रबंध और व्यवस्था कर रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सोच है कि गुरु साहिब की बाणी विश्व के हर कोने तक पहुंचे। इस लिए 25 नवंबर को शहीदी पर्व में स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच रहे हैं। इसके लिए ट्रैफिक, रुट प्लान, पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है।
एक नवंबर से कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू
ओएसडी डा. प्रभलीन सिंह ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर सिंह जी के 350 वें शहीदी दिवस को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रयासों से एक नवंबर से कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू किया गया था। एक नवंबर को पंचकूला में विशाल रक्तदान शिविर लगाकर 350 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया और 24 नवंबर तक 350 रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। इससे युवाओं को प्रेरित करने का प्रयास किया जाएगा, 3 नवंबर को श्री गुरुतेग बहादुर जी के जीवन पर निबंध लेखन प्रतियोगिता में 3 लाख 50 हजार युवाओं ने भाग लिया। इसके अलावा 8 नवंबर को सिरसा, 11 नवंबर को पिंजौर, 14 नवंबर को फरीदाबाद, 18 से यमुनानगर सढ़ौरा से नगर कीर्तन यात्राएं पूरे प्रदेश का भ्रमण करने के उपरांत 24 नवंबर को गुरु साहिब की पवित्र भूमि कुरुक्षेत्र में एकत्रित होंगी और 25 नवंबर को ज्योतिसर की धरा पर ऐतिहासिक व यादगार श्रीगुरु तेग बहादुर जी का 350 वां शहीदी दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए सरकार और प्रशासन पिछले एक माह से तैयारियों कर रहा है और इसके लिए सभी प्रबंध कर लिए गए हैं।
350वें शहीदी पर्व को लेकर कंट्रोल रूम बनाया जाएगा
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा (Deputy Commissioner Vishram Kumar Meena ) ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व को लेकर प्रशासन की तरफ से एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। इस कंट्रोल रूम के माध्यम से हर प्रकार के प्रबंधों को पूरा किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए ज्योतिसर के नजदीक करीब 200 एकड़ भूमि का चयन किया गया है। इस कार्यक्रम में सारा टे्रफिक नेशनल हाईवे 152डी से होकर कार्यक्रम में पहुंचेगा। इस कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर ली गई है, अधिकारियों की डयूटियां लगा दी गई हैं। इससे पहले 24 नवंबर को कुरुक्षेत्र में प्रदेशभर से चल रही चारों यात्राएं पहुंचेंगे, इसके लिए भी तमाम प्रबंध किए गए हैं।
इस मौकेे पर पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी कैलाश सैनी, राजनीतिक सलाहकार तरुण भंडारी, मीडिया कोऑर्डिनेटर तुषार सैनी, पुलिस अधीक्षक नीतीश कुमार, जिलाध्यक्ष तिजेंद्र सिंह गोल्डी, जिप चेयरपर्सन कंवलजीत कौर, उपाध्यक्ष धूमन सिंह किरमच, मुकेश, जयभगवान शर्मा डीडी, सुभाष कलसाना, एसजीपीसी के सदस्य, पूर्व सदस्य, कुरुक्षेत्र के गुरुद्वारा साहिब की कमेटियों के सदस्य, अधिकारी गण और गणमान्य लोग उपस्थित थे।

