14.1 C
New Delhi
Saturday, January 31, 2026

मध्यप्रदेश: CM मोहन यादव ने किया रीवा मेडिकल कॉलेज में स्पेशल कैंसर यूनिट का भूमि-पूजन

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा में श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय के विस्तारीकरण के लिए लगभग 350 करोड़ रुपये की लागत वाले विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया। इस दौरान उन्होंने स्पेशल कैंसर यूनिट की आधारशिला भी रखी, जिससे कैंसर मरीजों को अत्याधुनिक मशीनों से इलाज मिलेगा। नए अस्पताल भवन के बनने से रीवा मेडिकल कॉलेज की बेड क्षमता 2400 से अधिक हो जाएगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में भी कैंसर उपचार की ऐसी ही सुविधाएं उपलब्ध होंगी। प्रदेश में मेडिकल एजुकेशन की अंडरग्रेजुएट सीटें बढ़कर 5500 हो गई हैं, और आने वाले समय में हर साल करीब 10 हजार डॉक्टर तैयार होंगे। राज्य सरकार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को समान महत्व दे रही है, और मेडिकल कॉलेजों की संख्या जल्द 50 तक पहुंचने की उम्मीद है।

रीवा में स्वास्थ्य सुविधाओं को मिली बड़ी मजबूती

रीवा के श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने विभिन्न विभागों के पुनर्निर्माण और सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय भवन के विस्तारीकरण के कार्यों का भूमि-पूजन किया। कुल मिलाकर लगभग 350 करोड़ रुपये की 15 अलग-अलग परियोजनाओं की शुरुआत हुई। इनमें स्पेशल कैंसर यूनिट का निर्माण भी शामिल है, जो विंध्य क्षेत्र के मरीजों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा विंध्य क्षेत्र के विकास का इंजन है, जो पूरे क्षेत्र को गति दे रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सभी चुनौतियों से पार पाकर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने उन भारतीय छात्रों का जिक्र किया जो पहले यूक्रेन जैसे देशों में मेडिकल पढ़ाई के लिए जाते थे, लेकिन युद्ध के कारण प्रधानमंत्री ने उन्हें सुरक्षित वापस लाया।

कैंसर इलाज में आएगी क्रांति

रीवा के नए अस्पताल भवन में कार्डियोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी के साथ-साथ कैंसर के इलाज के लिए स्पेशल यूनिट स्थापित की जाएगी। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि रीवा में 200 बेड क्षमता का कैंसर अस्पताल बनेगा, जिसमें 322 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। इसके अलावा 100 करोड़ रुपये से आधुनिक मशीनें जैसे लीनियर एक्सीलरेटर आदि खरीदी जाएंगी।

प्रदेश में कुल 5 ऐसे कैंसर केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में भी अत्याधुनिक मशीनों से कैंसर मरीजों का इलाज संभव होगा। इससे मरीजों को महानगरों की ओर जाने की जरूरत कम पड़ेगी।

मेडिकल एजुकेशन में तेज विकास

मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है। आजादी के बाद 55 सालों में सिर्फ 5 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन वर्तमान सरकार के आने के बाद 2 साल में 6 नए शासकीय मेडिकल कॉलेज शुरू हुए। प्रदेश में वर्तमान में 19 शासकीय और 14 निजी मेडिकल कॉलेज हैं। भविष्य में 6 नए कॉलेज और जुड़ेंगे, जिससे कुल संख्या 33 हो जाएगी। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अगले 5 सालों में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 50 से अधिक करने का लक्ष्य है।

मेडिकल अंडरग्रेजुएट सीटें बढ़कर 5500 हो गई हैं। इससे हर साल करीब 10 हजार डॉक्टर तैयार होंगे। जनजातीय क्षेत्रों में भी मेडिकल कॉलेज खोलने पर जोर दिया जा रहा है, जैसे सिंगरौली में। नर्सिंग और पैरा मेडिकल कोर्सेज की सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही हैं।

ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों में समान विकास

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जोर दिया कि राज्य सरकार के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों का महत्व बराबर है। स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार इसी सोच का नतीजा है। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि रीवा 70 साल पुराना मेडिकल कॉलेज है, जहां एमबीबीएस सीटें बढ़ाई जा रही हैं। भविष्य में यहां सालाना 200 छात्र पढ़ सकेंगे। नए इंफ्रास्ट्रक्चर से जटिल रोगों का इलाज आसान होगा।

जबलपुर को 772 करोड़ और ग्वालियर-जबलपुर के लिए डीपीआर बनने के बाद 800-800 करोड़ रुपये स्वीकृत होंगे।

अन्य विकास कार्य और सौगातें

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने गुढ़ क्षेत्र में बाबा भैरवनाथ लोक परिसर का भी लोकार्पण किया, जो भविष्य में बड़ा तीर्थ स्थल बनेगा। रीवा के पास 750 मेगावॉट का सोलर प्लांट भी बना है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हुई है, और रीवा को दिल्ली के लिए सीधी हवाई सेवा मिली है। देश में सबसे पहले मध्य प्रदेश में एयर एंबुलेंस शुरू की गई।

क्षेत्रीय सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि विंध्य क्षेत्र में अब कैंसर और हृदय रोगों का इलाज उपलब्ध होगा। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी संस्थान ने मुख्यमंत्री को दिव्य गुणों की माला पहनाई। मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, डीन डॉ. सुनील अग्रवाल सहित कई चिकित्सक और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Women Express पर. Hindi News और India News in Hindi  से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest News