32.5 C
New Delhi
Monday, October 13, 2025

MahaKumbh-2025 : प्रधानमंत्री मोदी से पहले प्रयागराज पहुंचेगा निषादराज

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

प्रयागराज /मृत्युंजय पाण्डेय : महाकुंभ 2025 को सनातन धर्म का सबसे बड़ा आयोजन बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार इसे दिव्य, भव्य और अविस्मरणीय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। महाकुंभ के लिए प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ ही इस आयोजन को उनके लिए यादगार बनाने को अनेक नए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 13 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन से पूर्व अत्याधुनिक सुविधाओं वाले क्रूज को काशी से प्रयागराज लाए जाने की योजना पर काम किया जा रहा है।

—13 दिसंबर को पीएम मोदी के आगमन से पूर्व काशी से मंगाए जा रहे क्रूज
—अत्याधुनिक सुविधाओं वाले निषादराज क्रूज समेत अलकनंदा और विवेकानंद क्रूज को भी प्रयागराज लाने की तैयारी
—कुंभ मेला प्राधिकरण की ओर से काशी के डीएम को भेजा गया प्रस्ताव, जल्द होगा निर्णय
—महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बनेंगे अत्याधुनिक सुविधाओं वाले क्रूज

इसके लिए काशी के डीएम को मेला प्राधिकरण की ओर से प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है। इस पर जल्द निर्णय होने की संभावना है। सबकुछ सही रहा तो जलमार्ग से निषादराज क्रूज के 5 दिसंबर तक प्रयागराज आने की संभावना है। वहीं अलकनंदा और विवेकानंद क्रूज को भी लिए जाने का प्रयास किया जा रहा है। ये क्रूज महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र बन सकते हैं।

- Advertisement -

5 दिसंबर तक क्रूज के आने की संभावना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की अगुवाई में डबल इंजन की सरकार इस बार महाकुंभ को अब तक के सभी कुंभ से ज्यादा आकर्षक और वृहद बनाने की तैयारी कर रही है। क्रूज को महाकुंभ में उतारने का निर्णय इसी का उदाहरण है। पूरी उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 दिसंबर को प्रयागराज आने से पूर्व निषादराज क्रूज प्रयागराज पहुंच जाएगा। इसके लिए मेला प्रशासन की ओर से वाराणसी के डीएम को प्रस्ताव भेजा गया है। पूरी उम्मीद की जा रही है कि डीएम की अनुमति मिलने के बाद निषादराज क्रूज का संचालन कर रही निजी कंपनी को इसे काशी से प्रयागराज भेजने की तैयारी करने के निर्देश दिए जा सकते हैं। मेला प्रशासन इसे 5 दिसंबर तक यहां लाने की योजना बना रहा है, ताकि पीएम मोदी के आगमन पर उनके सामने इसे प्रस्तुत किया जा सके।

पूरी तरह प्रदूषण रहित और वातानुकूलित हैं क्रूज

महाकुंभ के साक्षी बनने जा रहे अति आधुनिक क्रूज प्रदूषण रहित और वातानुकूलित भी हैं। बिजली से चलने वाले निषाद राज क्रूज से किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं होता। इन क्रूज में 100 से अधिक लोग एक साथ सुरक्षित यात्रा कर सकते हैं। इसके साथ ही उनके खाने-पीने का भी इसमें बहुत ही शानदार इंतजाम रहेगा। इसके अलावा क्रूज में लगी एलईडी श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण बनने जा रही हैं। संगम के दौरान सफर करने वाले यहां के ऐतिहासिक मंदिरों, धार्मिक स्थलों के साथ-साथ अखाड़े समेत तमाम विशेषताओं को सजीव देख सकेंगे।अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया की अत्याधुनिक सुविधाओं वाले क्रूज को प्रयागराज तक लाने में कोई दिक्कत न आने पाए, इसकी पुख्ता तैयारी की जा रही है। निषादराज क्रूज के साथ ही यहां पर एसपीजी के विशेष दस्ते भी सुरक्षा इंतजाम को पुख्ता करेंगे।

Previous article
Next article

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

-Advertisement-

Latest Articles