लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार स्वामी विवेकानंद की जयंती यानी राष्ट्रीय युवा दिवस पर एक बड़ा राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जूपिटर हॉल में मुख्य समारोह में हिस्सा लेंगे। इस मौके पर वे वर्ष 2024-25 के लिए चयनित 10 युवाओं को राज्य स्तरील विवेकानंद यूथ अवॉर्ड से सम्मानित करेंगे।
साथ ही खेल सुविधाओं के तहत 21 करोड़ रुपये की लागत से बने पांच मल्टीपर्पज हॉल का लोकार्पण और 26 करोड़ रुपये से बनने वाले तीन ग्रामीण स्टेडियम का शिलान्यास भी करेंगे। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इस आयोजन में युवक और महिला मंगल दलों के 1500 से अधिक युवा शामिल होंगे।
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती हर साल 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है। यह दिन युवाओं को प्रेरित करने और उनके विकास पर फोकस करने के लिए समर्पित है। योगी सरकार इस अवसर पर युवाओं के योगदान को सराहने के लिए विवेकानंद यूथ अवॉर्ड दे रही है। युवा कल्याण विभाग के उपनिदेशक अजात शत्रु शाही ने बताया कि व्यक्तिगत श्रेणी में 10 युवाओं का चयन किया गया है। इनमें से प्रत्येक को 50 हजार रुपये की पुरस्कार राशि, स्मृति चिह्न, अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
व्यक्तिगत श्रेणी में सम्मानित होने वाले युवा इस प्रकार हैं:
- अभिनीत कुमार मौर्य – हरदोई
- महिका खन्ना – शाहजहांपुर
- मार्तण्ड राम त्रिपाठी – गोरखपुर
- अभिषेक पांडेय – मऊ
- संजना सिंह – बरेली
- प्रणव द्विवेदी – गोरखपुर
- साक्षी झा – गाजियाबाद
- सचिन गौरी वर्मा – गोरखपुर
- दिव्यांश टंडन – मेरठ
- शिखा सहलोत – गाजियाबाद
इसके अलावा युवक मंगल दल और महिला मंगल दल श्रेणी में भी पुरस्कार दिए जाएंगे। राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले प्रत्येक दल को एक लाख रुपये, ट्रॉफी, मोमेंटो, शॉल और प्रमाण पत्र मिलेगा। चयनित युवक मंगल दल हैं:
- संतकबीर नगर (सेमरियावां ग्राम पंचायत) – अध्यक्ष रिजवान मुनीर
- बिजनौर (शहदपुरगुलाल ग्राम पंचायत) – अध्यक्ष घनश्याम सिंह
- शाहजहांपुर (चौधेरा ग्राम पंचायत) – अध्यक्ष इंद्रजीत लोधी
महिला मंगल दल हैं:
- बिजनौर (नहटौर विकास खंड, बसेड़ाखुर्द ग्राम पंचायत) – अध्यक्ष ज्योति
- फिरोजाबाद (अरांव विकास खंड, अकबरपुर सराय ग्राम पंचायत) – अध्यक्ष शिवानी चंदेल
- संतकबीर नगर (सांथा विकास खंड, पसाई ग्राम पंचायत) – अध्यक्ष सुमन कुमारी
कार्यक्रम के दौरान खेलो इंडिया खेलो योजना के तहत लखनऊ में दो, हरदोई, कन्नौज और सहारनपुर में एक-एक मल्टीपर्पज हॉल का उद्घाटन होगा। वहीं सुल्तानपुर, कासगंज और फतेहपुर में ग्रामीण स्टेडियम का शिलान्यास होगा। यह कदम ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में खेल सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण है। योगी सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास और खेल को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Women Express पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

