31.1 C
New Delhi
Saturday, October 18, 2025

Smart Meter : अब पश्चिमी UP में लगेगा आधुनिक मीटर,बचेगी बिजली, MLA अजितपाल ने लगवाए

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

गाजियाबाद /अदिति सिंह : पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम (Pashchimanchal Vidyut Vitran Nigam Limited) क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हो गया है। इसकी शुरूआत गाजियाबाद से हुई है। यहां के विधायक अजितपाल त्यागी, पूर्व मंत्री राजपाल त्यागी, निगम पार्षद अमित त्यागी और मनोज त्यागी के घर पर स्मार्ट मीटर लगाए गए। इस मौके पर सभी जनप्रतिनिधियों ने कहा कि स्मार्ट मीटर लोगों के फायदे के लिए है और इसे सभी उपभोक्ताओं को लगवाना है, ताकि, बिजली का इस्तेमाल वे अपने तरीके से कर सकें। इसके साथ ही पीवीवीएनएल क्षेत्र के अंदर आने वाले सभी जिलों स्मार्ट मीटर क्रमबद्ध तरीके से लगाए जाएंगे।

—निगम पार्षद अमित त्यागी और मनोज त्यागी के घर पर स्मार्ट मीटर लगाए
—पीवीवीएनएल क्षेत्र के अंदर सभी जिलों स्मार्ट मीटर क्रमबद्ध तरीके से लगाए जाएंगे

इस अवसर पर विधायक अजीत पाल त्यागी ने कहा कि मैं सभी क्षेत्रवासियों से निवेदन करुंगा कि सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जो जनहित में है। इस मीटर के द्वारा जो रीडिंग आयेगी वह एकदम सही आयेगी और रीडिंग सही होने पर अभी तक लोगों को जो पुराने मीटर के चलते दिक्कतें आती थी वह नहीं आएंगी। मैं सभी से निवेदन करुंगा कि सरकार की इस योजन को लेकर जो मंशा है उसे पूरा करने के लिए जल्द से जल्द सभी अपने यहां स्मार्ट मीटर लगवाएं।

स्मार्ट मीटर लगाने की योजना

अधिशासी अभियंता वीरेंद्र कुमार पाठक (Executive Engineer Virendra Kumar Pathak) ने बताया कि सरकार द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने की योजना चलाई जा रही है। इसमें एफसी एक अच्छाई यह है कि आपको नर बार रीडिंग नहीं करवानी पड़ेगी। दूसरा बिल में किसी तरह की गड़बड़ी की कोई संभावना नहीं है सर्वर सीधा रीडिंग उठाएगा और बिल बनेगा।
आपको बता दें कि बेहतर बिजली सुविधा मुहैया कराने और बिजली उपयोग पर उपभोक्ताओं को अधिकार देने के उद्देश्य से पुराने मीटर की जगह स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा है। यह स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के नजरिए से बेहद फायदेमंद है। यह पुरी तरह से नि:शुल्क लगाया जा रहा है।

स्मार्ट मीटर के फायदे

• मोबाइल पर आसानी से सटीक बिजली बिल प्राप्त करें
• बिजली खाता रिचार्ज करें और बिलों का ऑनलाइन भुगतान करें
• वास्तविक समय में बिजली खपत की निगरानी कर, बिजली के उपयोग को नियंत्रित करें
• बिजली के उपयोग में बचत करें और ज्यादा ऊर्जा दक्षता प्राप्त करें
सोलर पैनल लगाने पर नहीं होगी मीटर बदलने की जरूरत

उत्तर प्रदेश विद्युतीकरण की पुनर्कल्पना

स्मार्ट प्रीपेड मीटर उत्तर प्रदेश की बिजली वितरण प्रणाली के लिए गेम चेंजर साबित होंगे। यह राज्य बिजली कंपनियों को अपने परिचालन खर्च को कम करने, बिजली आपूर्ति दक्षता में सुधार करने, प्रभावी आउटेज प्रबंधन करने, शिकायतें और शिकायतों पर तेजी से प्रतिक्रिया देने और हमारे उपभोक्ताओं की पूर्ण संतुष्टि को बढ़ाने में सक्षम बनाएगा। उत्तर प्रदेश को सशक्त बनाने और डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर अपनाएं!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest Articles