UP News गोरखपुर, 30 जुलाई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बुधवार सुबह गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में करीब 200 लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने आवास और गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक मदद की जरूरतमंदों को सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद और पात्र व्यक्ति को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।
जनता दर्शन में सीधा संवाद (UP News)
महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) खुद लोगों तक पहुंचे। उन्होंने एक-एक व्यक्ति की बात ध्यान से सुनी और उनके प्रार्थना पत्र लिए। इन आवेदनों को संबंधित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को भेजते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि सभी समस्याओं का समाधान समयबद्ध, निष्पक्ष और संतुष्टिपरक ढंग से हो। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाएं और तुरंत कार्रवाई करें।
आवास की समस्या का समाधान (UP News)
जनता दर्शन में एक महिला ने आवास की समस्या बताई। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार की योजना के तहत उन्हें पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को इस दिशा में तुरंत कदम उठाने के निर्देश दिए। योगी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर जरूरतमंद के पास अपना पक्का घर हो।
इलाज के लिए आर्थिक सहायता का भरोसा (UP News)
कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि धन की कमी के कारण किसी का इलाज नहीं रुकेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जरूरतमंदों के इलाज का खर्च का इस्टीमेट जल्द तैयार करें और सरकार को भेजें। इस्टीमेट मिलते ही सरकार तुरंत धनराशि उपलब्ध कराएगी।
जमीन कब्जा करने वालों पर सख्ती (UP News)
जमीन कब्जे से संबंधित शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई दबंग किसी की जमीन पर जबरन कब्जा कर रहा है, तो उसके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएं।
बच्चों को मिला प्यार और प्रेरणा
जनता दर्शन में परिजनों के साथ आए बच्चों को मुख्यमंत्री ने खूब प्यार दिया। उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए पढ़ाई में मेहनत करने की सलाह दी और उन्हें चॉकलेट गिफ्ट की।
सरकार की प्रतिबद्धता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जनता दर्शन के दौरान यह स्पष्ट किया कि सरकार हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाने के लिए संकल्पित है। चाहे वह आवास हो, इलाज हो या अन्य समस्याएं, प्रशासन को हर मामले में तेजी और पारदर्शिता के साथ काम करने के निर्देश दिए गए।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Women Express पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।