गाजियाबाद /भूपेंद्र तालान। गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस (Ghaziabad Commissionerate Police) ने आईजीआरएस रैंकिंग में परचम लहराते हुए पूरे प्रदेश में अपनी कार्यकुशलता और जवाबदेही का लोहा मनवाया है। कमिश्नरेट के दो थाने ऐसे रहे जिन्होंने 100 में से पूरे 100 अंक अर्जित कर न सिर्फ विभाग की साख को ऊंचाई दी, बल्कि जनसेवा के प्रति अपने कर्तव्यनिष्ठ रवैये का प्रभावी प्रदर्शन भी किया। कौशांबी थाना प्रभारी अजय कुमार शर्मा और महिला थाना प्रभारी ऋतु त्यागी (Women Police Station Incharge Ritu Tyagi) ने आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रीवेंस रिड्रेसल सिस्टम) के अंतर्गत प्राप्त जनशिकायतों का 100 प्रतिशत निस्तारण कर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान हासिल किया। एक ओर अजय कुमार शर्मा की लगन, तत्परता और प्रभावी नेतृत्व ने उन्हें यह गौरव दिलाया, वहीं दूसरी ओर ऋतु त्यागी ने महिला थाना जैसे संवेदनशील क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा देकर नारी शक्ति की प्रतिबद्धता का ओजपूर्ण परिचय दिया। दोनों ही अधिकारियों को 100 में से 100 अंक प्राप्त हुए, जो कि प्रदेश में बहुत ही कम देखने को मिलता है।

—गाजियाबाद का कौशांबी थाना भी नंबर—वन, 100 में से पूरे 100 अंक अर्जित
—महिला थाना प्रभारी ऋतु त्यागी ने जनशिकायतों का 100 प्रतिशत निस्तारण किया
—पुलिस आयुक्त रविंदर गौड़ ने टॉप प्रदर्शन करने वाले थानाध्यक्षों की सराहना की
इनके अलावा गाजियाबाद के कई अन्य थानों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 98 से 90 प्रतिशत तक अंक अर्जित किए। ट्रोनिका सिटी के एसओ श्रवण कुमार गौतम और खोड़ा के एसएचओ आनंदप्रकाश मिश्रा ने 98 अंक प्राप्त कर अपनी उपस्थिति मजबूती से दर्ज कराई। क्रॉसिंग रिपब्लिक की एसओ प्रीति गर्ग और मुरादनगर के एसओ अंकित कुमार चौहान को 96 अंक मिले।

शालीमार गार्डन के एसएचओ ब्रजेश कुमार सिंह को 95, मधुबन बापूधाम के एसओ अखिलेश कुमार सिंह को 94, कोतवाली नगर के अनुराग शर्मा और मोदीनगर के नरेश शर्मा को 93-93 अंक प्राप्त हुए। इंदिरापुरम, कविनगर, लोनी बॉर्डर, निवाड़ी, लोनी, सिहानी गेट, साहिबाबाद, विजयनगर, टीला मोड़ और मसूरी के थाना प्रभारियों ने भी 80 से 91 अंक प्राप्त कर अच्छे प्रदर्शन की श्रेणी में जगह बनाई। हालांकि कुछ थानों का प्रदर्शन अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सका। नंदग्राम, वेव सिटी और भोजपुर के थाना प्रभारियों को 75, 64 और 63 अंक मिले। सबसे निराशाजनक प्रदर्शन अंकुर विहार के एसओ रविंद्र कांबोज और लिंक रोड की एसओ प्रीति मलिक का रहा, जिन्हें केवल 60-60 अंक मिले।
पुलिस आयुक्त ने ली लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारियों की क्लास

इस रिपोर्ट कार्ड के सामने आने के बाद पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ ने जहां टॉप प्रदर्शन करने वाले थानाध्यक्षों की खुले दिल से सराहना की, वहीं जिनका प्रदर्शन खराब रहा, उन्हें सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अब भविष्य की कार्यशैली इसी रिपोर्ट कार्ड से तय होगी और सभी थानों को नागरिक संतुष्टि के लिए पूरी ईमानदारी से काम करना होगा। सूत्रों के मुताबिक, रिपोर्ट कार्ड मिलने के बाद पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ ने टॉप प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों की खुले मंच से प्रशंसा की। वहीं, लगातार लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारियों की क्लास भी सख्त लहजे में ली गई। यह रिपोर्ट न केवल प्रदर्शन का आईना है, बल्कि गाजियाबाद पुलिस की कार्यकुशलता, जवाबदेही और नागरिक संतुष्टि के प्रति प्रतिबद्धता का सशक्त प्रमाण भी है।

