43.3 C
New Delhi
Sunday, May 18, 2025

UP:225 मदरसों, 30 मस्जिद, 25 मजार व छह ईदगाह पर चला चाबुक

लखनऊ /अदिति सिंह: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) के निर्देश पर नेपाल के समीपवर्ती जनपदों में अवैध कब्जों व बिना मान्यता संचालित धार्मिक संस्थानों के खिलाफ बुधवार को भी बुलडोजर चला। सीमा के समीप महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत में निरंतर कार्रवाई जारी है। वहीं बुधवार को महराजगंज में दो, श्रावस्ती व बहराइच में एक-एक स्थानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हुई। अब तक 225 मदरसों, 30 मस्जिद, 25 मजार व छह ईदगाह पर चाबुक चल चुका है। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सीएम योगी की कार्रवाई जारी है।

 -नेपाल के समीपवर्ती जनपदों में अवैध निर्माण के विरुद्ध निरंतर हो रही कार्रवाई
—बुधवार को महराजगंज में दो,श्रावस्ती व बहराइच में एक-एक अवैध निर्माण किया गया ध्वस्त
—अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सीएम योगी की कार्रवाई जारी

इंडो नेपाल बार्डर से 10 किमी. के अंदर सरकारी जमीन से अवैध अतिक्रमण बुधवार को भी हटाया गया। महराजगंज में बुधवार को फरेंदा तहसील के सेमरहनी गांव तथा नौतनवा के जुगौली गांव में अवैध मदरसा को ध्वस्त किया गया। श्रावस्ती के भिनगा तहसील के कलीमपुरवा रामपुर जब्दी में शासकीय भूमि पर स्थित अवैध मदरसे को ध्वस्त किया गया। वहीं बहराइच में सरकारी वन भूमि पर स्थित मजार से अवैध कब्जा हटाया गया।

 अब तक 225 मदरसों, 30 मस्जिद, 25 मजार व छह ईदगाह पर कारवाई

नेपाल सीमा पर अवैध कब्जे के खिलाफ मंगलवार तक 225 मदरसों, 30 मस्जिद, 25 मजार व छह ईदगाह पर कार्रवाई की जा चुकी है।
*जनपद मदरसा मस्जिद मजार ईदगाह*
महराजगंज 29 9 7 1
सिद्धार्थनगर 35 9 0 0
बलरामपुर 30 0 10 1
श्रावस्ती 110 1 5 2
बहराइच 13 8 2 1
लखीमपुर खीरी 8 2 1 1
पीलीभीत 0 1 0 0
कुल- 225 30 25 6

latest news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Latest Articles