सोशल मीडिया पर इन दिनों दो छोटी बहनों का एक बेहद प्यारा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बच्चियां अपनी तोतली आवाज में बॉलीवुड के मशहूर गाने गा रही हैं, जिसमें लाल दुपट्टा गाना सबसे ज्यादा चर्चा में है। मम्मी से छिपकर रील बनाते हुए उनकी मासूमियत और क्यूट अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया है, जिससे हर कोई मुस्कुरा रहा है।
वीडियो की शुरुआत मासूमियत से भरी
वीडियो शुरू होते ही दोनों छोटी बच्चियां कैमरे के सामने आती हैं। वे बड़े प्यार से कहती हैं, “गाइज, आज हम आपको गाना सुनाएंगे।” फिर चुप रहने का इशारा करती हुईं बोलती हैं कि वे मम्मी से छिपाकर वीडियो बना रही हैं। यह छोटी सी बात ही इतनी क्यूट लगती है कि दर्शक पहले से ही मुस्कुराने लगते हैं। बच्चियां बताती हैं कि पहले एक गाएगी और फिर दूसरी, जिससे वीडियो में और मजा आ जाता है।
लाल दुपट्टा गाना और तोतली आवाज का जादू
पहली बच्ची लाल दुपट्टा ओढ़े हुए बड़े कॉन्फिडेंस से फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ का सुपरहिट गाना ‘लाल दुपट्टा’ गाने लगती है। उसकी तोतली आवाज और मासूम अंदाज में गाना इतना प्यारा लगता है कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं। इसके बाद दूसरी बच्ची भी अपनी बारी आते ही ‘आज की रात मजा हुस्न का’ गाने लगती है। दोनों बहनों की यह बारी-बारी गाने वाली स्टाइल और उनकी भोली-भाली आवाज ने वीडियो को और खास बना दिया है।
लोग कमेंट्स में क्या कह रहे हैं
वीडियो इंस्टाग्राम पर @chinyiminkyworlds अकाउंट से शेयर किया गया है और लाखों लोग इसे देखकर कमेंट्स में तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब प्यार दिया है। कमेंट बॉक्स में लोग लिख रहे हैं कि ऐसी क्यूट आवाज पहले कभी नहीं सुनी, और ऐसे वीडियो देखकर पूरा दिन अच्छा हो जाता है। कई यूजर्स ने कहा कि बच्चों की मासूमियत देखकर हंसी नहीं रुकती। वीडियो को शेयर करने और लाइक करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जो दिखाता है कि यह कितना पसंद किया जा रहा है।
क्यों हो रहा है इतना वायरल
सोशल मीडिया पर रोज कई वीडियो आते हैं, लेकिन बच्चों की सच्ची मासूमियत और उनकी तोतली आवाज वाले वीडियो हमेशा अलग से दिल छू लेते हैं। यह वीडियो ठीक वैसा ही है, जहां कोई बनावटी नहीं, बस शुद्ध प्यार और मजा है। ऐसे वीडियो लोगों को थोड़ी देर के लिए अपनी व्यस्त जिंदगी से दूर ले जाते हैं और मुस्कान दे जाते हैं।
यह छोटी सी रील हमें याद दिलाती है कि बच्चों की दुनिया कितनी सादा और खुशहाल होती है। अगर आपने अभी तक नहीं देखा, तो जरूर देखें – यह वीडियो आपका दिन बना सकता है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Women Express पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

