महिला शक्ति का उत्सव: बीएपीएस श्री स्वामिनारायण मंदिर, जोधपुर में चल रहे भव्य मूर्ति प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत 26 सितंबर, शुक्रवार को महिलाओं के लिए विशेष रूप से समर्पित ‘महिला दिवस’ का आयोजन श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। नवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित यह दिवस, मातृशक्ति के सम्मान और योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का भावपूर्ण प्रयास बना।
मंदिर निर्माण और प्रतिष्ठा महोत्सव की सफलता में महिलाओं द्वारा प्रदर्शित निष्ठा, समर्पण और सेवा भावना को सम्मानित करने हेतु आयोजित इस दिवस का शुभारंभ युवती मंडल द्वारा मंगलमय धुन और प्रार्थना से हुआ। इसके पश्चात भव्य पालकी प्रवेश एवं दीप प्रज्वलन समारोह ने संपूर्ण वातावरण को भक्तिभाव से ओतप्रोत कर दिया।
दिनभर चले इस विशेष आयोजन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, प्रेरणादायक प्रवचनों, वीडियो प्रदर्शन और विशिष्ट अतिथियों के उद्बोधनों के माध्यम से समाज में महिला शक्ति के अमूल्य योगदान को रेखांकित किया गया।
इस अवसर पर बीएपीएस जोधपुर महिला मंडल की ओर से दुर्गाबेन सोलंकी ने ‘मंदिर की महिमा’ विषय पर प्रेरक प्रवचन प्रदान किया। अपने प्रवचन में उन्होंने संप्रदाय में महिला प्रवृत्ति की महत्वपूर्ण भूमिका, बाल शिक्षा और पारिवारिक एकता में मंदिर की केन्द्रीय भूमिका पर भी सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए।
यह महिला दिवस न केवल समाज में स्त्री शक्ति के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक योगदान को नमन करने का अवसर बना, बल्कि इसने उपस्थित सभी महिलाओं को धर्म, सेवा और मूल्यनिष्ठ जीवन के प्रति और भी दृढ़ प्रेरणा प्रदान की।
प्रकाश माली ने समा बांधा
जोधपुर में नवनिर्मित बीएपीएस स्वामिनारायण मंदिर के प्रतिष्ठा महोत्सव के बाद 26 की रात्रि को भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया था। इसमें विख्यात भजन गायक प्रकाश माली ने भजन से श्रोताओं और भक्तों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। माली ने भी प्रमुख स्वामी महाराज और महंत स्वामी महाराज के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। हजारों भक्तों ने इस भजन संध्या का लाभ लिया।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Women Express पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।