Delhi Sunakhi Punjaban Season 7: रोज़ा हर्बल केयर द्वारा प्रायोजित सुनख़्खी पंजाबन के सीजन-7 में दिल्ली से किरनदीप कौर ने पहला स्थान प्राप्त किया, दूसरे स्थान पर जलंधर से भारती औजला व दिल्ली से दुर्गा मल्होत्रा के बीच हुआ टाई तथा तीसरा स्थान पर पटियाला से खुशी व दिल्ली से समिखया कौर के बीच हुआ टाई। सुनख़्खी पंजाबन के सीजन-7 का ग्रैंड फिनाले राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा स्थित श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज (दिल्ली विश्वविद्यालय) में धूमधाम से आयोजित किया गया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली युवतियों ने पैंती अक्षरी (गुरुमुखी) लिखकर भी दिखाई और संस्कृति से जुड़े सवालों के जवाब देकर अपनी प्रतिभा और ज्ञान का परिचय भी दिया। फाइनल मुकाबले में पंजाबन युवतियों ने मंच पर पंजाबी लोकगीत, भांगड़ा, नाटक, कॉमेडी और अन्य प्रस्तुतियों के ज़रिए अपने-अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ रूहानी संगीत ग्रुप ने पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ कीर्तन प्रस्तुत कर किया। इसके बाद कॉलेज की भांगड़ा टीम ने ऊर्जावान प्रस्तुति दी, जबकि सिमनीत कौर और अर्लीन कौर ने पंजाबी संस्कृति पर विशेष कार्यक्रम पेश किया।
प्रसिद्ध पंजाबी अभिनेता और विरासत फिल्म्स के मालिक जर्नैल सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप मौजूद रह कर कार्यक्रम की शोभा बड़ाई। तो वहीं विशेष अतिथियों के रूप में उद्यमी सुनीता सिंह, पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. हरीश भाटिया, मोटिवेशनल स्पीकर संदीप कौर और रोज़ा हर्बल केयर के सीईओ राव चरण सिंह शामिल हुए। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और सोशल मीडिया की जानी-मानी हस्तियों ने कार्यक्रम में जजेस की भूखिका निभाई, जिनमें अभिनेत्री नवप्रीत गिल, मीशा सरोवाल, इंफ्लुएंसर जीत मथारू, पुनीत कोछर, भांगड़ा क्वीन एशली कौर, उद्यमी अमन कूनर और उद्यमी दीपींदर सिंह शामिल थे।
प्रतियोगिता की संचालक डॉ. अवनीत कौर भाटिया पिछले सात वर्षों से इस प्रतियोगिता का आयोजन अपनी मां के सपने को साकार करने के लिए कर रही हैं। अपनी मां की इच्छा को पूरा करते हुए वे पंजाबी विरासत को आगे बढ़ा रही हैं।
इस मौके पर डॉ. अवनीत ने कहा कि “सुनख़्खी पंजाबण प्रतियोगिता केवल सुंदरता का मंच नहीं है, बल्कि पंजाबी भाषा, संस्कृति और विरासत को संजोने का प्रयास है। आत्मविश्वास, ज्ञान और कौशल के साथ अपनी पहचान बनाने का अवसर मिलता है।”
बता दें, दिल्ली के अलावा जालंधर, पठानकोट, नाभा, बरनाला, फरीदकोट, अमृतसर, ग्वालियर और कानपुर से आई युवतियों ने भी इसमें भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को विशेष उपहार दिए गए, तो वहीं विजेताओं को ट्रॉफी, यात्राएँ, गोल्ड-प्लेटेड सग्गी फूल और पंजाबी शॉर्ट फिल्मों में अभिनय करने का अवसर प्रदान किया गया।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Women Express पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।