31.9 C
New Delhi
Friday, August 29, 2025

MP की तीन महिला कोविड योद्धाओं को राष्ट्रीय महिला आयोग ने किए सम्मानित

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

–आंगनवाड़ी नाजीरा खान, पुलिसकर्मी सविता चौधरी, आशा बाई पुरस्कृत

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल : राष्ट्रीय महिला आयोग ने आज अपने 29 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित महिला कोविड योद्धाओं: वास्तविक हीरो का सम्मान कार्यक्रम में मध्य प्रदेश की 3 महिला कोविड योद्धाओं-आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती नाजीरा खान, पुलिसकर्मी श्रीमती सविता चौधरी एवं स्वच्छता कर्मी श्रीमती आशा बाई को पुरस्कृत किया। विज्ञान भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर एवं जल शक्ति तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने ये पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा एवं महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सचिव राम मोहन मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि इन पुरस्कारों के माध्यम से राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन महिला योद्धाओं को सम्मानित किया है जिन्होंने विगत वर्ष में कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान देशवासियों की पूरी निष्ठा और समर्पण से सेवा की। इस कार्यक्रम में देश के अलग-अलग राज्यों से महिला कोविड योद्धाओं को 4 श्रेणियों-स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वच्छता कर्मी, में सम्मानित किया गया है। सभी विजेताओं को एक प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया है।

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest Articles