नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को देशभर में एक नया अभियान लॉन्च करने वाले हैं। इसका नाम है ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को इसकी घोषणा की। यह अभियान पोषण माह के आठवें संस्करण के साथ चलेगा और इसका मकसद महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के लिए बेहतर स्वास्थ्य और पोषण सेवाएं मुहैया कराना है।
अभियान का नेतृत्व और मुख्य उद्देश्य
यह अभियान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (MoWCD) मिलकर चला रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय पूरे देश में स्वास्थ्य शिविरों और सुविधाओं के जरिए रोकथाम, प्रचार और इलाज की सेवाएं देगा। वहीं, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय आंगनवाड़ी केंद्रों से महिलाओं और लड़कियों को जोड़ेगा। पोषण माह के तहत बड़े स्तर पर पोषण सलाह और रेसिपी डेमो भी होंगे।
अभियान का फोकस एनीमिया, तपेदिक, सिकल सेल रोग और अन्य गैर-संक्रामक बीमारियों की जांच, जल्दी पता लगाने और इलाज पर होगा। साथ ही, मां-बच्चों और किशोरों के स्वास्थ्य पर जोर दिया जाएगा। इसमें एंटीनेटल केयर, टीकाकरण, मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता और मानसिक स्वास्थ्य काउंसलिंग जैसी सेवाएं शामिल हैं।
स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा
अभियान स्वस्थ आदतें अपनाने, अच्छा खाना खाने, मोटापा रोकने और स्वैच्छिक रक्त दान अभियानों को प्रोत्साहन देगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा कि यह पहल महिलाओं और बच्चों के लिए बेहतर पहुंच, गुणवत्ता वाली देखभाल और जागरूकता सुनिश्चित करेगी। उन्होंने निजी अस्पतालों और स्वास्थ्य प्रदाताओं से अपील की कि वे इसमें शामिल हों। उन्होंने इसे ‘जन भागीदारी अभियान’ बताया, जो सबकी साझा जिम्मेदारी है।
स्वास्थ्य शिविरों का विशाल आयोजन
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशभर में एक लाख से ज्यादा स्वास्थ्य शिविर लगेंगे। ये आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला अस्पतालों और अन्य सरकारी जगहों पर होंगे। सांसद, विधायक, स्थानीय नेता और मंत्री इसमें हिस्सा लेंगे। जमीन पर आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी वर्कर, स्वयं सहायता समूह और युवा वॉलंटियर समुदायों को जोड़ने का काम करेंगे।
विशेषज्ञ सेवाएं और कैंसर जांच पर फोकस
शिविरों में स्त्री रोग, बाल रोग, दंत चिकित्सा, त्वचा रोग, आंख-कान-नाक-गला और मानसिक स्वास्थ्य जैसी विशेष सेवाएं मिलेंगी। AIIMS, रक्षा और रेलवे अस्पताल, ESIC सेंटर और निजी अस्पताल इसका समर्थन करेंगे। खासतौर पर आदिवासी इलाकों में कैंसर, एनीमिया, टीबी और सिकल सेल की स्क्रीनिंग पर ध्यान होगा।
पोषण जागरूकता और डिजिटल स्वास्थ्य
पोषण सलाह, स्वस्थ रेसिपी दिखाना, अन्नप्राशन समारोह और FSSAI का ईट राइट अभियान संतुलित आहार के बारे में बताएंगे। डिजिटल स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलेगा, जिसमें आयुष्मान भारत स्कीम में नामांकन, ABHA हेल्थ आईडी और शिकायत निवारण हेल्पडेस्क शामिल हैं। योग और आयुर्वेद जैसी AYUSH सेवाएं भी होंगी। युवाओं को सांस्कृतिक कार्यक्रमों, जागरूकता अभियानों और रक्त-ऑर्गन दान की शपथ से जोड़ा जाएगा।
सभी मंत्रालयों का सहयोग
ग्रामीण विकास, पंचायती राज, शिक्षा, युवा मामले, आदिवासी मामले, रेलवे, रक्षा और आयुष जैसे कई मंत्रालय मिलकर इसे पूरे समाज और सरकार का प्रयास बनाएंगे। यह अभियान महिलाओं के स्वास्थ्य, बच्चों की पोषण और परिवार की सशक्तिकरण को नई दिशा देगा।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Women Express पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

