22.1 C
New Delhi
Saturday, November 15, 2025

कोरोना वार्ड में हुई शादी, PPE किट में पहुंची दुल्हन, दूल्हेंं को पहनाया वरमाला

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

-बाराती बने कोरोना मरीज, दिया नवदंपत्ति को आर्शीवाद
-शादी से पहले कोरोना पॉजिटिव हुआ था दूल्हा

नई दिल्ली/टीम डिजिटल : देश में कोरोना के चलते सबकुछ अस्तल व्येस्ता हो गया है। लोगों की शादियां भी कैंसिल हो रही हैं या उनकी तारीखों में बदलाव हो रहा है। लेकिन, कुछ हिम्मेती लोग ऐसे भी हैं जो कोरोना पाजिटिव होने के बावजूद शादी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला दक्षिण भारत से आया है। केरल के युगल ने हाल ही में केरल के अलाप्पुझा मीडिया कॉलेज में एक कोविड वार्ड के अंदर शादी के बंधन में बंधे। कुछ दिनों पहले दूल्हे कोविद -19 पॉजिटिव का परीक्षण करने के बाद, अलाप्पुझा में कनकरी के दोनों मूल के सारथ सोम और अभिराम ने कोविद वार्ड के अंदर शादी कर ली। दुल्हन पीपीई किट में बदल गई थी। देश में कोविड के नए मामलों में तेजी से उछाल देखने को मिला है। महामारी को देखते हुए कई लोगों की शादियों को आगे टाल दिया गया है। लेकिन केरल में एक कपल ऐसा भी देखने को मिला है जो कोरोना वार्ड में भी शादी रचा लिए। दरअसल, शादी पहले से तय थी। बता दें कि कुछ दिन पहले दूल्हा कोरोना संक्रमित हो गया जिसके बाद उसके अलाप्पुझा मीडिया कॉलेज बने एक कोविड वार्ड में भर्ती करा दिया गया। कैनाकरी के रहने वाले सारथ और अभिरामी ने कोरोना वार्ड मंक शादी रचा ली। पूरे वार्ड का माहौल उस समय बदल गया जब शादी रचाने के लिए दुल्हन पीपीई किट पहन कर अस्पताल पहुंची।
विदेश से आए सारथ अपनी शादी की तैयारियों के दौरान ही कोरोना संक्रमित हो गया। बाद में मां को भी वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद दोनों को अलाप्पुझा मेडिकल कॉलेज में कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया। कोरोना संक्रमित होने के बाद परिवार और रिश्तेदार आखिरकार 25 अप्रैल को होने वाली शादी को आगे टालने पर राजी हो गए थे। फिर भी परिवार वालों का मन नहीं माना तो वो जिला कलेक्टर और अन्य संबंधित अधिकारियों से जरूरी अनुमति लेने के बाद कोविड वार्ड पहुंचकर वहीं पर शादी रचाई। जहां वार्ड के पूरे मरीज इस शादी के गवाह बने। कोरोना वार्ड में दुल्हन और एक रिश्तेदार पीपीई किट पहन कर अंदर गए, जहां दूल्हे की मां ने दंपति को माला सौंपी।

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest Articles