21.1 C
New Delhi
Saturday, January 31, 2026

भारत, फ्रांस ने AI Impact Summit को ग्लोबल साउथ के लिए बताया मील का पत्थर

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

वाशिंगटन, 31 जनवरी (WomenExpress)। भारत और फ्रांस ने AI Impact Summit 2026 को ग्लोबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) शासन के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ बताया है। फरवरी 2026 में नई दिल्ली में होने वाला यह सम्मेलन पहली बार किसी विकासशील देश में आयोजित हो रहा है, जहां ग्लोबल साउथ की जरूरतों को प्रमुखता दी जाएगी। भारत के अमेरिका में राजदूत विनय एम क्वात्रा और फ्रांस के राजदूत लॉरेंट बिली ने कहा कि यह सम्मेलन पिछले वैश्विक एआई सम्मेलनों की कड़ी को आगे बढ़ाएगा और AI को लोगों तक पहुंचाने, पर्यावरण की रक्षा करने और प्रगति लाने पर फोकस करेगा।

AI Impact Summit 2026: पहली बार ग्लोबल साउथ में होगा बड़ा वैश्विक एआई सम्मेलन

नई दिल्ली में 19-20 फरवरी 2026 को होने वाला India AI Impact Summit वैश्विक स्तर पर एआई के इस्तेमाल को बदलने वाला मंच साबित होगा। यह सम्मेलन ब्रिटेन, दक्षिण कोरिया और फ्रांस में हुए पिछले सम्मेलनों के बाद चौथा बड़ा कदम है। भारत सरकार के तहत IndiaAI Mission इसकी मेजबानी कर रही है। राजदूत विनय क्वात्रा ने बताया कि यह पहली बार है जब इतना बड़ा वैश्विक एआई सम्मेलन किसी विकासशील देश में हो रहा है। इसका मकसद साफ है – एआई सिर्फ अमीर देशों के लिए नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के समाजों के लिए फायदेमंद बने।

तीन मुख्य विषय: लोग, धरती और प्रगति

भारत ने इस सम्मेलन को तीन मुख्य सूत्रों पर केंद्रित किया है – लोग (People), धरती (Planet) और प्रगति (Progress)। राजदूत क्वात्रा ने कहा कि सोच यह है कि एआई हर आम आदमी तक पहुंचे, आसानी से इस्तेमाल हो सके और बड़े पैमाने पर काम करे। इसका मतलब है कि एआई शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और रोजगार जैसे क्षेत्रों में आम लोगों की जिंदगी बेहतर बनाए। फ्रांस के राजदूत लॉरेंट बिली ने जोड़ा कि फ्रांस और भारत 2025 में पेरिस में हुए AI Action Summit से शुरू हुए सहयोग को आगे बढ़ा रहे हैं। पेरिस सम्मेलन ने एआई पर बातचीत को नियम-कानून से आगे बढ़ाकर व्यावहारिक उपयोग और निवेश की ओर मोड़ा था। अब दिल्ली में ध्यान एआई को जमीन पर उतारने और उसके ठोस नतीजों पर होगा।

इम्पैक्ट पर जोर: सैद्धांतिक से व्यावहारिक की ओर

क्वात्रा ने स्पष्ट किया कि इम्पैक्ट का मतलब है अब सिर्फ सिद्धांतों की बात नहीं, बल्कि एआई को लागू करके उसके असली फायदे दिखाना। समाज को अब एआई के वास्तविक इस्तेमाल की तरफ बढ़ना होगा। सम्मेलन में टिकाऊ विकास और जनहित से जुड़े एआई पर अलग-अलग कार्यक्रम होंगे। दोनों राजदूतों ने कहा कि दुनिया में एआई के नियम बिखरे हुए नहीं होने चाहिए, लेकिन हर देश की अपनी नीति का सम्मान भी बना रहे।

बड़ा AI एक्सपो और राउंडटेबल मीटिंग्स

AI Impact Summit 2026 में एक विशाल AI Expo होगा, जिसमें सैकड़ों प्रदर्शक शामिल होंगे। यह एक्सपो 16 से 20 फरवरी तक भारत मंडपम में चलेगा। शोध से जुड़े कार्यक्रम, बड़े उद्योगपतियों और CEOs की राउंडटेबल मीटिंग्स, साथ ही नेताओं की साझा घोषणा भी होगी। क्वात्रा ने इसे पूर्ण स्तर का सम्मेलन बताया, जिसमें शोध, उद्योग और प्रशासन – तीनों शामिल होंगे।

भारत और फ्रांस में तेजी से बढ़ रहे निवेश

बिली ने कहा कि पेरिस सम्मेलन के बाद फ्रांस और यूरोप में एआई के क्षेत्र में बड़े निवेश हुए हैं, खासकर कंप्यूटिंग ढांचे और शोध में। वहीं क्वात्रा ने बताया कि भारत में भी ऐसी ही तेजी है। बड़ी वैश्विक तकनीकी कंपनियां भारत में एआई ढांचे, कंप्यूटिंग क्षमता और ऊर्जा में निवेश कर रही हैं। भारत की बड़ी जनसंख्या और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का तेज इस्तेमाल इसे एआई को बड़े स्तर पर आजमाने के लिए अहम देश बनाता है।

ग्लोबल साउथ की आवाज मजबूत होगी

यह सम्मेलन ग्लोबल साउथ के लिए खास मायने रखता है। विकासशील देशों की जरूरतों को केंद्र में रखकर एआई को समावेशी और टिकाऊ बनाने पर जोर दिया जाएगा। दोनों राजदूतों ने इस बात पर सहमति जताई कि एआई से जुड़े नियमों में एकरूपता होनी चाहिए, लेकिन हर देश की संप्रभुता का सम्मान भी जरूरी है।

India AI Impact Summit 2026 न सिर्फ तकनीक की बात करेगा, बल्कि यह दिखाएगा कि एआई कैसे आम लोगों की जिंदगी बदल सकता है। यह वैश्विक सहयोग का नया अध्याय होगा, जहां भारत अपनी विकास-केंद्रित सोच के साथ दुनिया को आगे ले जाएगा।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Women Express पर. Hindi News और India News in Hindi  से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest News