जेरूसलम, 16 सितंबर। इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के एक कमांड साइट पर हमला किया है। यह हमला सीमा पर तनाव जारी रहने के बीच हुआ, भले ही दोनों पक्षों के बीच युद्धविराम हो चुका हो। लेबनान की सरकारी न्यूज एजेंसी ने बताया कि इजरायली ड्रोन ने यातेर शहर में एक कार पर दो मिसाइलें दागीं, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के इमरजेंसी सेंटर ने सोमवार को इस घटना में चोटिल व्यक्ति की पुष्टि की।
इजरायली सेना ने बयान जारी कर कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर किया गया। सेना ने वादा किया है कि वह इजरायल के लिए खतरे को दूर करने के लिए ऐसी कार्रवाइयां जारी रखेगी। हिजबुल्लाह की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, जैसा कि शिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने रिपोर्ट किया।
सीजफायर के बाद भी इजरायल की सतर्क कार्रवाइयां
अमेरिका और फ्रांस की मध्यस्थता से इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच 27 नवंबर 2024 को युद्धविराम लागू हुआ था। इससे ज्यादा एक साल से चली आ रही झड़पें थम गईं। लेकिन इजरायल ने लेबनान में कभी-कभी हमले जारी रखे हैं। इजरायल का कहना है कि ये हमले हिजबुल्लाह के खतरे को खत्म करने के लिए हैं। पूर्ण वापसी की समयसीमा 18 फरवरी को समाप्त हो चुकी है, लेकिन इजरायल ने सीमा के कुछ हिस्सों में अपनी सेना तैनात रखी हुई है।
दोहा में हमास नेताओं पर इजरायल का सटीक हवाई हमला
इधर, पिछले हफ्ते इजरायल ने कतर की राजधानी दोहा में एक अभूतपूर्व हवाई हमला किया। यह हमला हमास के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली एक इमारत को निशाना बनाया गया। इजरायली अधिकारियों ने इसे समूह के नेताओं की हत्या की कोशिश बताया।
सेना और शिन बेट सुरक्षा एजेंसी के संयुक्त बयान में जिम्मेदारी स्वीकार की गई। उन्होंने कहा कि हमला 7 अक्टूबर के नरसंहार के लिए सीधे जिम्मेदार हमास नेताओं को निशाना बनाया गया। इसमें सटीक हथियारों और खुफिया जानकारी का इस्तेमाल किया गया ताकि आम लोगों को नुकसान न पहुंचे।
नेतन्याहू ने स्वीकार की पूरी जिम्मेदारी
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे “पूरी तरह से स्वतंत्र इजरायली ऑपरेशन” बताया। उनके कार्यालय के बयान में कहा गया, “इजरायल ने इसे शुरू किया, इजरायल ने इसे अंजाम दिया और इजरायल पूरी जिम्मेदारी लेता है।” शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार, गवाहों ने दोहा में जोरदार धमाकों की आवाज सुनी और राजधानी के ऊपर बड़ा धुआं उठता देखा। शुरुआती रिपोर्ट्स में कोई हताहत नहीं बताया गया।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Women Express पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

