28.4 C
New Delhi
Wednesday, July 2, 2025

JWS की केंद्र सरकार से गुहार, देश के सभी पत्रकारों को मिले बीमा योजना

—जर्नलिस्ट वेलफेयर फंड की नवगठित कमेटी की पहली बैठक में उठी मांग
—कमेटी ने सरकार से गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी सुविधाएं मांगी
—पत्रकारों के परिवार को आर्थिक सहायता की वास्तविक जरूरत : कमेटी

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल : जर्नलिस्ट वेलफेयर फंड (Journalist Welfare Fund) की नवगठित कमेटी की पहली बैठक में यह मांग की गई कि देश के सभी पत्रकारों को,चाहे वह मान्यता प्राप्त हो या गैर मान्यता प्राप्त हो, सरकार की ओर से इंश्योरेंस, बीमा योजना दी जाए। इस मांग पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण सचिव अमित खरे ने भी सकारात्मक रुख प्रदर्शित किया है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जर्नलिस्ट वेलफेयर फंड के तहत पत्रकारों की असामयिक मृत्यु एवं बीमारी पर आर्थिक सहायता दी जाती है।

यह भी पढें...IAS पलका साहनी बनी बिहार भवन की स्थानिक आयुक्त

ऐसे में ना केवल दिल्ली और अन्य महानगरों के पत्रकार बल्कि बिहार, झारखंड, पटना, त्रिपुरा , पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु , कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ , महाराष्ट्र , असम, मेघालय, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश व अन्य पूर्वोत्तर राज्य, गुजरात, जम्मू कश्मीर, अंडमान निकोबार और देश के सभी हिस्सों के ऐसे पत्रकारों की सूचना केंद्र सरकार को दी जाए जिन की असामयिक मृत्यु हो गई है या जो गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं और जिनके परिवार को आर्थिक सहायता की वास्तविक जरूरत है।

छोटे शहरों के पत्रकारों को मिले सामाजिक सुरक्षा

जर्नलिस्ट वेलफेयर फंड के सदस्य एवं प्रेस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष संतोष ठाकुर ने कहा कि हमने सरकार से कहा है कि गांव देहात में काम करने वाले पत्रकारों को भी बीमा दिया जाना चाहिए। जब भी मैं अपने गृह जिला मधुबनी आता हूं और यहां बेनीपट्टी, जयनगर, कलुआही या ऐसी अन्य जगहों पर पत्रकारों को कार्य करते हुए देखता हूं तो यह पाता हूं कि वह काफी समस्याओं में घिर कर काम करते हैं। उनके पास कोई सामाजिक सुरक्षा भी नहीं होती है। यही हाल देश के सभी शहरों, कस्बों और गांवों में काम करने वाले पत्रकारों की भी है। यही हाल दिल्ली मुंबई या अन्य महानगरों में काम करने वाले पत्रकारों की भी है। ऐसे में सरकार 2000 से ₹3000 सालाना प्रीमियम वाली कोई ऐसी इंश्योरेंस योजना लाए जिसमें सभी पत्रकारों को कम से कम 50 लाख रुपए तक की बीमा राशि का प्रावधान हो। इसके लिए केंद्र सरकार के स्तर पर इंश्योरेंस कंपनियों को पत्रकारों को केंद्रित कर बीमा योजना लाने का निर्देश दिया जाए. बीमा कंपनियों को इस योजना से लाभ ही होगा।

केंद्र सरकार एक राशि स्वयं बीमा कंपनियों को दें

देश भर के लाखों पत्रकार, चाहे वह मान्यता प्राप्त हो या गैर मान्यता प्राप्त हो, कंपनियों की बीमा योजना लेंगे, जिससे उनके साथ एकमुश्त ही काफी राशि आ जाएगी। कई राज्य सरकार पत्रकारों को बीमा योजना देती है, लेकिन उसमें कई तरह के नियम, उप- नियम बना दिए जाते हैं। जिससे उनका वास्तविक लाभ कुछ ही लोगों को मिल पाता है। ऐसे में केंद्र सरकार एक राशि स्वयं बीमा कंपनियों को दें तथा राज्य सरकारों को भी प्रेरित करें कि वह भी अलग-अलग बीमा योजना चलाने की जगह इन कंपनियों को ही अपनी ओर से एकमुश्त राशि दे दें। जिससे कि पत्रकारों को अधिकतम बीमा राशि का लाभ हासिल हो पाए। इस योजना में हमने यह भी कहा है कि सरकार इस में गंभीर बीमारियों को तथा नौकरी छूट जाने पर कम से कम 6 महीने से लेकर 1 साल तक के बेसिक या पूर्ण वेतन की गारंटी का भी प्रावधान कर दें तो पत्रकारों को बड़ी राहत मिलेगी।

पत्रकारों को सामाजिक सुरक्षा दी जानी चाहिए

देशभर के पत्रकार दिन-रात लोगों तक सूचना और सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का काम बिना किसी लोभ लाभ के करते हैं। ऐसे में उन्हें यह सामाजिक सुरक्षा दी जानी चाहिए। कई राज्य सरकारें ऐसा कर रही हैं। लेकिन यह कार्य अलग-अलग रूप से किया जा रहा है। उसे केवल एक केंद्रीय और व्यवस्थित रूप देने की जरूरत है। इसकी अगुवाई केंद्र सरकार करे। बीमा कंपनियों को निर्देश दें की पत्रकारों के लिए एक खास तरह की बीमा योजना लाए जिसमें उन्हें 5000000 से 10000000 तक की बीमा राशि की गारंटी हो। साथ ही बीमार होने या नौकरी छूट जाने पर भी एक निश्चित अवधि तक उनको सहायता राशि हासिल होने की गारंटी हो।

पीआईबी की वेबसाइट पर नाम दर्ज करने की हो व्यवस्था

मैथिल पत्रकार ग्रुप के अध्यक्ष संतोष ठाकुर ने बताया कि हमने सरकार से अनुरोध किया है कि वह इसके लिए पीआईबी की वेबसाइट पर या फिर सूचना प्रसारण मंत्रालय के तहत ऐसा कोई वेब पेज बनाएं जिस पर इच्छुक पत्रकार अपना नाम दर्ज करा पाए। इससे सरकार की सभी को सामाजिक सुरक्षा देने की नीति और उद्देश्य को भी गति हासिल होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तो ऐसा करना मुमकिन भी है। प्रधानमंत्री के निर्देश पर किसानों, असंगठित क्षेत्र के कामगारों के साथ ही अन्य वर्ग के लिए भी कई तरह की योजनाएं चल रही हैं। ऐसे में पत्रकारों के लिए भी केंद्र सरकार निश्चित तौर पर इस तरह की बीमा योजना शुरू कर सकती है। ऐसा उन्हें विश्वास है. उन्होंने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर एवं केंद्रीय सूचना प्रसारण सचिव अमित खरे की ओर से जर्नलिस्ट वेलफेयर फंड से प्रभावित पत्रकारों के परिजनों को ₹500000 तक की सहायता राशि जारी करने में दिखाई गई तत्परता को लेकर भी उनका धन्यवाद किया।

1 COMMENT

  1. संगठन का प्रयास बेहद सराहनीय है देशभर के पत्रकारों को भी बाकी सेक्टर के लोगों की तरह सामाजिक आर्थिक सहयोग मिलना ही चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Latest Articles