34 C
New Delhi
Friday, August 29, 2025

दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आम चुनाव अब समय पर ही होंगे

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

-सत्ताधारी दल शिरोमणि अकाली दल को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने खारिज किया याचिका  
-कमेटी के आम चुनाव निर्धारित सेडयूल 25 अप्रैल 2021 को हो सकते हैं
-अदालत के फैसले का स्वागत, शिअद दिल्ली चुनाव के लिए तैयार
–दिल्ली सरकार से गुहार, कमेटी के आर्थिक गड़बडिय़ों पर रखे नजर : शंटी

नई दिल्ली /अदिति सिंह : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आम चुनाव अब समय पर होंगे। चुनाव को रोकने एवं व्यवधान डालने की हो रही कोशिशों को बड़ा झटका लगा है। लिहाजा अब पूरी संभावना है कि कमेटी के आम चुनाव निर्धारित सेडयूल 25 अप्रैल 2021 को हो सकते हैं। इसको लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने रास्ता साफ कर दिया है। दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल की पीठ ने मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल (बादल) एवं दिल्ली कमेटी की याचिका को खारिज कर दिया है। अब दिल्ली सरकार के गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय अपने हिसाब से चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी कर सकता है। अदालत के इस फैसले का शिरोमणि अकाली दल (दिल्ली) ने स्वागत किया है।

यह भी पढें…महिला IPS का स्पेशल DGP ने पकड़ा हाथ, पिछले हिस्से पर करने लगे KISS

दल के महासचिव गुरमीत सिंह शंटी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि कमेटी के आम चुनाव को रोकने के लिए सत्ताधारी दल शिरोमणि अकाली दल बादल ने अदालत याचिका डाली थी। याचिका के जरिये अकाली दल ने चुनाव के लिए नई वोटर लिस्ट फोटो युक्त बनाने की मांग की थी, जो वर्तमान हालात (कोरोना काल) में संभव नहीं था। जबकि दिल्ली सरकार ने अदालत को बताया था कि वह जनवरी 2020 में हुए दिल्ली विधानसभा के चुनावों वाली वोटर लिस्ट को रिवीजन करके चुनाव कराने को तैयार हैं। इसके लिए दिल्ली सरकार ने नये वोटरों को जोडऩे एवं बोगस वोट को हटाने के लिए बड़ा अभियान भी चलाया था। इसमें 18 साल की उम्र पूरी कर चुके सिख युवाओं को जोड़ा भी गया है। साथ ही पुरानी लिस्ट के हिसाब से जो लोग अपने निर्धारित पतों पर नहीं रहते हैं, उनके नाम भी काटे गए हैं।
शिअद दिल्ली के महासचिव गुरमीत सिंह शंटी ने दावा किया कि दिल्ली कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा एवं महासचिव हरमीत सिंह कालका नहीं चाहते थे कि गुरुद्वारा कमेटी का चुनाव समय पर हो। उनकी मंशा थी कि चुनाव लटक जाए और उन्हें कुछ दिन तक और सत्ता पर काबिज रहें। लेकिन अदालत ने उनके उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

जल्द से जल्द चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू करे दिल्ली सरकार : शंटी

गुरमीत सिंह शंटी के मुताबिक अब वह दिल्ली सरकार एवं गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय के डायरेक्टर से मांग करेंगे की जल्द से जल्द चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू करें। साथ ही गुरुद्वारा कमेटी में अब आगे कोई बड़ी गड़बड़ी ना की जाए इसके लिए कमेटी के प्रबंधन एवं खर्चे पर लगाम लगाई जाए। शंटी ने दिल्ली सरकार से गुहार लगाई है कि चुनावी साल होने के चलते अधाधुंध की जा रही भर्तीयों एवं प्रमोशनों को भी रोका जाए, ताकि कमेटी प्रबंधन इसका गलत इस्तेमाल ना कर सकें। गुरमीत सिंह शंटी ने आरोप लगाया कि कमेटी प्रबंधन पिछले कुछ दिनों के भीतर कई गलत फैसले ली है, जिसका उनकी पार्टी सख्त विरोध करती है और सत्ता में आते हैं तो वह सभी फैसलों की जांच करवाएगी।

चुनाव समय पर कराने के लिए दिया था एफीडेविड : सिरसा

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष मनजिन्दर सिंह सिरसा ने शिअद दिल्ली के महासचिव गुरमीत सिंह शंटी पर आरोप लगाया कि शंटी ने हाईकोर्ट का हवाला देकर झूठ बोला है। जबकि शिरोमणी अकाली दल की ओर से कोर्ट में एफीडेविड दिया गया कि चुनाव तय सीमा पर होने चाहिए। साथ ही हमने यहां तक कहा कि अगर चुनावों में देरी हुई तो हम कार्यभार भी नहीं संभालेंगे, उसी के चलते कोर्ट ने इस पर आगे की कार्यवाई की, जिससे चुनाव समय पर होने का रास्ता साफ हुआ। सिरसा ने कहा कि झूठ बोलने के लिए शन्टी माफी मांगे नहीं तो हम उसी कोर्ट में जाकर कोर्ट की अवमानना के लिए केस करेंगे।

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest Articles