24.1 C
New Delhi
Friday, November 28, 2025

यूपी में कोरोना की रिकवरी दर में सुधार, 65 जिलों में लॉकडाउन हटाया

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

— 24 घण्टों में कोरोना के 1,175 नए मामले, 3,646 संक्रमित डिस्चार्ज

लखनऊ /टीम डिजिटल : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य सरकार की ‘ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट’ की नीति से प्रदेश में कोविड संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आयी है। कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर में लगातार कमी तथा रिकवरी दर में निरन्तर वृद्धि हो रही है। उन्होंने कोरोना से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को निरन्तर सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि विगत 24 घण्टों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1,175 नए मामले आए हैं। इसी अवधि में 3,646 संक्रमित व्यक्तियों का सफल उपचार करके डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में 30 अप्रैल, 2021 को संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक एक्टिव मामले 3,10,783 थे।

यह भी पढें…CBI के नए डायरेक्टर ने लागू किया कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड, इन कपड़ो पर लगाई रोक

वर्तमान में संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 22,877 हो गयी है। इस प्रकार विगत 30 अप्रैल के सापेक्ष एक्टिव मामलों की संख्या में 2,87,906 की कमी आयी है।
मुख्यमंत्री जी को यह भी अवगत कराया गया कि प्रदेश में पिछले 24 घण्टों में 3,18,714 कोविड टेस्ट किए गए हैं। प्रदेश में अब तक 05 करोड़ 07 लाख 23 हजार 809 कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं। 05 करोड़ से अधिक टेस्ट करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है। मुख्यमंत्री जी को यह भी बताया गया कि राज्य में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर में लगातार वृद्धि हो रही है। वर्तमान में यह दर बढ़कर 97.4 प्रतिशत हो गयी है।

यह भी पढें…महिलाओं केा हिंसा से बचा रहे हैं वन स्टॉप केंद्र, 3 लाख महिलाओं को मिली मदद

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को प्रभावी ढंग से जारी रखा जाए। प्रदेशवासियों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए निगरानी समितियों द्वारा प्रत्येक लक्षण युक्त एवं संदिग्ध संक्रमित व्यक्ति को मेडिसिन किट उपलब्ध करायी जा रही है। इस कार्य को सुव्यवस्थित, बेहतर और प्रभावी ढंग से कराया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि निगरानी समितियों के पास पर्याप्त संख्या में मेडिसिन किट उपलब्ध रहें। सभी जरूरतमंद व्यक्तियों को मेडिसिन किट उपलब्ध हो जाए। बच्चों में वायरल बुखार आदि के उपचार हेतु मेडिसिन किट तैयार किए जाने के निर्देश दिए गए थे। मेडिसिन किट को शीघ्र वितरण हेतु निगरानी समितियों को उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस के मरीजों के उपचार हेतु दवा सुचारु रूप से उपलब्ध रहे। यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी जनपदों में ब्लैक फंगस की दवाओं की उपलब्धता रहे। साथ ही, इस संक्रमण के उपचार हेतु वैकल्पिक दवाएं भी सुलभ कराई जाएं।

यह भी पढें…सभी स्तनपान कराने वाली महिलाएं लगवा सकती हैं कोविड टीकाकरण

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के सम्बन्ध में विशेषज्ञों के भविष्य के आकलनों को देखते हुए सभी सामुदायिक, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र तथा हेल्थ एवं वेलनेस सेण्टर के सुदृढ़ीकरण का कार्य तेजी से आगे बढ़ाया जाए। स्वास्थ्य केन्द्रों के सुदृढ़ीकरण का कार्य बेहतर प्लानिंग के साथ समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए। इस कार्य की नियमित समीक्षा भी की जाए। प्रत्येक सामुदायिक, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र तथा हेल्थ एवं वेलनेस सेण्टर पर चिकित्सक, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ, दवा, जरूरी जाँच सुविधाएं उपलब्ध हों। स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वच्छता हो, केन्द्र तक पहुंचने के लिए बेहतर कनेक्टिविटी हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के विरुद्ध कोरोना वैक्सीन एक सुरक्षा कवच है। इसके दृष्टिगत कोरोना वैक्सीनेशन की कार्यवाही को निर्बाध और प्रभावी ढंग से संचालित किए जाने के साथ ही, इसकी गति बढ़ाने के प्रयास भी किए जाएं। माह जुलाई, 2021 तक प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना वैक्सीन की 10 लाख डोज एडमिनिस्टर किए जाने के लक्ष्य के साथ कार्य किया जाए। इसके लिए स्थान की व्यवस्था करने के साथ ही, वैक्सीनेशन का कार्य करने वाले कर्मियों का प्रशिक्षण भी करा लिया जाए।

यह भी पढें…इस्लाम की देन है हिन्दू धर्म में महिलाओं का पर्दा एवं घूंघट…

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी वैक्सीनेशन केन्द्रों पर वैक्सीनेशन का कार्य सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया जाए। वैक्सीनेशन सेण्टर पर किसी भी दशा में भीड़-भाड़ नहीं होनी चाहिए तथा कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन होना चाहिए। टीकाकरण केन्द्र पर वेटिंग एरिया तथा ऑब्जर्वेशन एरिया की व्यवस्था अवश्य हो। उन लोगों को ही वैक्सीनेशन सेण्टर पर बुलाया जाए, जिनका वैक्सीनेशन किया जाना है। कोविड वैक्सीनेशन की कार्यवाही जीरो वेस्टेज को ध्यान में रखकर संचालित की जाए। इस सम्बन्ध में वैक्सीनेशन कार्य से जुड़े कर्मियों का प्रशिक्षण भी होना चाहिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण में तेजी से कमी के बावजूद संक्रमण को नियंत्रित रखने के लिए पूरी सावधानी एवं सतर्कता बरतने की जरूरत है। इसके दृष्टिगत आंशिक कोरोना कफ्र्यू को प्रभावी ढंग से लागू कराया जाए। पुलिस द्वारा व्यापक रूप से पेट्रोलिंग की जाए।

यह भी पढें…असम की 6 युवा लड़कियों का कमाल, मुसीबत बनी जल कुंभी को बनाया आजीविका

पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को आंशिक कोरोना कफ्र्यू के पालन के लिए जागरूक किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी स्थल पर भीड़ एकत्र न हो। घर से बाहर निकलने पर मास्क एवं दो गज की दूरी का अनिवार्य रूप से पालन हो। इस कार्य में शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जिन 65 जनपदों में आंशिक कोरोना कफ्र्यू में छूट दी गयी है, वहां भी छूट की अवधि में बाजारों, सब्जी-फल मण्डी आदि सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ एकत्र न होने दी जाए। पेट्रोलिंग के साथ ही, पुलिस द्वारा व्यापक रूप से बाजारों एवं मण्डियों आदि में फुट पेट्रोलिंग की जाए। भीड़-भाड़ की सम्भावना वाले महत्वपूर्ण स्थलों यथा, चैराहों आदि स्थलों पर पुलिस की उपस्थिति रहे। पब्लिक एड्रेस सिस्टम तथा पीआरवी वाहनों के पब्लिक एड्रेस सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में लगातार जागरूक किया जाए।

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest Articles