30.1 C
New Delhi
Wednesday, October 22, 2025

दिल्ली के भ्रष्ट वीरों के तर्ज पर तेलंगाना के भ्रष्टाचारियों का भी नंबर जल्द आएगा

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

मुनुगोड़े (तेलंगाना)/ अदिति सिंह: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर आज तेलंगाना पहुंचे जहां उन्होंने तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 में पार्टी के प्रचार अभियान के अन्तर्गत मुनुगोड़े विधानसभा (ज़िला- नालगोंडा) के पार्टी प्रत्याशी श्री चल्लमा कृष्णा रेड्डी के नामांकन कार्यक्रम में हिस्सा लेकर विशाल रोड शो व जनसभा को संबोधित किया। श्री अनुराग सिंह ठाकुर ठाकुर चेन्नूर, पालकुर्थी, कात्रिया और नामपल्ली गए और स्थानीय मंदिरों में पूजन-अर्चन कार्यक्रम में भी शामिल होकर प्रभु का आशीष लिया।

कालेश्वरम प्रोजेक्ट कम, KCR का एटीएम ज्यादा: अनुराग ठाकुर
— केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, इस बार भ्रष्ट केसीआर की तेलंगाना से विदाई तय
–दिल्ली के भ्रष्ट वीरों के तर्ज पर तेलंगाना के भ्रष्टाचारियों का भी नंबर जल्द आएगा: अनुराग ठाकुर

अपने तेलंगाना दौरे पर अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस व बी.आर.एस पर जमकर निशाना साधा। श्री अनुराग ठाकुर ने तेलंगाना की बीआरएस सरकार को सिर्फ पार्टी और परिवार का भला करने वाली, भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार बताया और कहा, “केसीआर और केटीआर का भ्रष्टाचार अपनी पार्टी का नाम बदल लेने से नहीं छुपेगा । इन्होंने कालेश्वरम बांध प्रोजेक्ट में हजारों करोड़ रुपए का गबन किया है। राज्य के पब्लिक सर्विस कमीशन को परिवार सर्विस कमीशन बनाकर राज्य के तीन लाख युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। तेलंगाना में आज भ्रष्टाचार करने के लिए हर काम में कमीशन फिक्स है। यहां लोगों का जोश दिखाता है कि किस प्रकार से BRS के खिलाफ हवा है और यहां के लोग KCR के राज से तंग आ चुके हैं। लोग एक ईमानदार और विकास वाली सरकार चाहते हैं, जो केवल भाजपा दे सकती है। कांग्रेस की सरकारें जिन राज्यों में बनी वे झूठी गारंटियां देकर बनी और वे गारंटियां फेल हो गई हैं, झूठी कांग्रेस झूठी गारंटियां। केसीआर ने राज्य के 5 लाख करोड़ डूबा दिए हैं…केसीआर का पूरा परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त है। प्रदेश की जनता इनसे मुक्ति चाहती है और विकल्प के रूप में भाजपा को चाहती है”

दिल्ली के भ्रष्ट वीरों के तर्ज पर तेलंगाना के भ्रष्टाचारियों का भी नंबर जल्द आएगा
नामांकन समारोह के दौरान उमड़े विशाल जन सैलाब को संबोधित करते हुए श्री ठाकुर ने कहा, “इस सरकार ने अपने किए एक भी वादे को पूरा नहीं किया है। इसमें सबसे ज्यादा पीड़ित युवा हैं जिन्हें ना नौकरी मिली ना बेरोजगारी भत्ता। तेलंगाना में नौकरियां सिर्फ KCR के परिवार में बंटी हैं। कोई MP बन गया, कोई मंत्री बन गया, कोई मुख्यमंत्री है। इस बार इन सभी को हराकर कर केसीआर को बाहर करेंगे।”

बीआरएस और केसीआर पर बोलते हुए श्री ठाकुर ने आगे कहा, “इस बार तेलंगाना के युवा केसीआर को इसलिए भी हराएंगे क्योंकि केसीआर ने तेलंगाना के अनुसूचित जातियों को 50 हजार करोड़ रुपए और तीन- तीन एकड़ जमीन देने का वादा किया था जो नहीं निभाया है। इन्होंने अनुसूचित जनजातियों को 25 हजार करोड रुपए का वादा किया था। वह भी नहीं दिया। इन्होंने अन्य पिछड़ी जातियों को 30 हजार करोड़ रुपए देने का वादा किया था, वह भी नहीं दिया”

कालेश्वरम बांध परियोजना में हुए भ्रष्टाचार पर केसीआर की पार्टी को घेरते हुए ठाकुर ने कहा, “कालेश्वरम परियोजना प्रोजेक्ट नहीं बल्कि केसीआर का निजी एटीएम बन कर रह गई। कहां यह 40 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट था। आज यह 1 लाख 40 हजार करोड़ का हो गया है। यह पैसा कहां गया, किसने खाया? केसीआर कहते थें मैने परियोजना की ड्राइंग खुद बनाई है। तो आज बांध धंसने कैसे लग गया? इससे पता चलता है कि आज केसीआर भी फेल हो चुके हैं और उनकी ड्राइंग भी फेल हो चुकी है। कालेश्वरम परियोजना पूरे विश्व में इंजीनियरिंग फेलियर है।

 अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं KCR

श्री ठाकुर ने आगे कहा, “केसीआर अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। बेटी के लिए कोई पद नहीं मिला तो उन्हें दिल्ली शराब घोटाला करने भेज दिया। इन्हें जब तक 30% कमीशन नहीं मिलता है तब तक यहां काम नहीं होता है। शराब की पेटी दिल्ली में बिकती थी और कमीशन केसीआर की बेटी को यहां मिलता था। ऐसे भ्रष्ट नेताओं की वजह से तेलंगाना पर आज 5 लाख करोड़ का कर्जा है। इनके वजह से आज तेलंगाना में विकास नदारद है। जिस प्रकार आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सभी भ्रष्टाचारियों जेल में हैं, उसी प्रकार तेलंगाना के भ्रष्टाचारियों का भी नंबर आएगा। मोदी सरकार के रहते भ्रष्टाचार कर कोई बच नहीं सकता।”श्री ठाकुर ने आगे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए विकास परियोजनाओं को आंकड़ों सहित जनता के बीच पेश किया। श्री ठाकुर ने कहा, “नरेंद्र मोदी जी ने पूरे देश के गरीबों को पक्का आवास दिया मगर तेलंगाना में भ्रष्ट केसीआर की सरकार ने उसमें भी अड़ंगा लगा दिया। खुद फार्म हाउस में रहते हैं और गरीब को दो कमरों वाला मकान भी नहीं दिया।”

तेलंगाना के युवाओं और किसानों का खून पसीना लगा

श्री ठाकुर ने आगे कहा, “तेलंगाना को बनाने में तेलंगाना के युवाओं और किसानों का खून पसीना लगा है। मगर यह बेहद दुखद है कि पीछे 8 वर्षों में लगभग 8000 किसानों ने आत्महत्या की है। यह सिर्फ और सिर्फ केसीआर और उनके भ्रष्टाचार की वजह से हुआ है। श्री ठाकुर ने आगे युवाओं और किसानों से आवाहन किया, “साथ आकर इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंके। मैं खेल मंत्री होने के नाते आपसे यह वादा करता हूं कि यहां खेल की सभी सुविधाएँ देंगे। तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास का एक नया दौर शुरू करेगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest Articles