नई दिल्ली। आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तारीख को एक दिन और आगे बढ़ाकर 16 सितंबर कर दिया गया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने एक्स हैंडल पर देर यह जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि बोर्ड ने निर्धारण वर्ष 2025-26 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2025 से बढ़ाकर 16 सितंबर, 2025 करने का निर्णय लिया है। इसमें आगे कहा गया है कि ई-फाइलिंग पोर्टल 16 सितंबर 2025 को सुबह 12:00 बजे से 2:30 बजे तक रखरखाव मोड में रहेगा।
इससे पहले बोर्ड ने जानकारी दी थी कि इस वर्ष सात करोड़ से अधिक आयकर दाताओं ने तय सीमा तक अपना रिटर्न दाखिल कर दिया है।
करदाताओं के लिए 24×7 सहायता उपलब्ध
ITR फाइलिंग, टैक्स भुगतान और अन्य सेवाओं में मदद के लिए आयकर विभाग का हेल्प डेस्क 24 घंटे चालू है। विभाग ने बताया कि फोन कॉल्स, लाइव चैट, वेबेक्स सेशन और एक्स के जरिए सहायता दी जा रही है। अगर आपको income tax return फाइल करने में कोई दिक्कत हो रही है, तो तुरंत संपर्क करें।
मई में विभाग ने आकलन वर्ष (AY) 2025-26 के लिए ITR दाखिल करने की डेडलाइन बढ़ाई थी। यह उन व्यक्तियों, HUFs और ऐसी इकाइयों के लिए था जिन्हें अपने खातों की ऑडिट कराने की जरूरत नहीं है। मूल डेडलाइन 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी गई थी।
7 करोड़ से ज्यादा ITR फाइल हो चुके, विभाग ने दी बधाई
अभी तक आकलन वर्ष 2025-26 के लिए 7 करोड़ से ज्यादा income tax returns फाइल हो चुके हैं। विभाग ने एक्स पर अपडेट शेयर करते हुए करदाताओं और टैक्स प्रोफेशनल्स को धन्यवाद दिया। पोस्ट में लिखा, “करदाताओं और टैक्स प्रोफेशनल्स का धन्यवाद कि हम 6 करोड़ ITR के इस मील के पत्थर तक पहुंचे। और यह संख्या अभी भी बढ़ रही है!”
विभाग ने उन लोगों से अपील की है जिन्होंने अभी तक ITR फाइल नहीं किया है, वे जल्द से जल्द फाइल करें ताकि आखिरी समय की भगदड़ न हो। “AY 2025-26 के लिए ITR फाइल न करने वालों से कहते हैं कि जल्दी फाइल करें और इस गति को बनाए रखें!”
ITR फाइलिंग में बढ़ती जागरूकता, नई सुविधाएं शुरू
पिछले सालों में ITR फाइलिंग की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो भारत के टैक्स बेस के विस्तार और अनुपालन में सुधार को दिखाता है। इस फाइलिंग सीजन में आयकर विभाग ने कई नई ऑनलाइन यूटिलिटीज भी लॉन्च की हैं, जो ITR e-filing को आसान बनाती हैं।
अगर आप भी ITR फाइल करने की सोच रहे हैं, तो देर न करें। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक करें और समय पर पूरा करें।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Women Express पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

