33.1 C
New Delhi
Sunday, September 14, 2025

101 ट्रेनों की खुली खिड़की, पौने 6 लाख यात्रियों को मिला कंफर्म टिकट

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

–1 जून से शुरू होनी है देशभर में 200 ट्रेनें
–कंफर्म, आरएसी को ही यात्रा की इजाजत, वेटिंग को नहीं
–पहले ही दिन कई चर्चित ट्रेनों के एसी डिब्बे फुल
–तत्काल और प्रीमियम तत्काल बुकिंग की अनुमति नहीं

(खुशबू पाण्डेय)
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल : भारतीय रेलवे की ओर से 1 जून से शुरू हो रही 200 ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग आज वीरवार से शुरू हो गई। पहले दिन तकनीकी खामियों के चलते सभी 200 ट्रेनों में आरक्षण नहीं हो सका। सिर्फ 101 यात्री ट्रेनें ही रिजर्वेशन के लिए आनलाइन खुली, जिसमें देशभर से यात्री टिकट बनाने के लिए टूट पड़े। पहले दिन शाम 4 बजे तक कुल 2,37,751 टिकट सभी श्रेणियों के बने। इन टिकटों पर कुल 5,51, 724 यात्री सफर करेंगे। इसमें कई चर्चित ट्रेनों के सभी श्रेणी के टिकट फुल हो गए। इन ट्रेनों में वेटिंग टिकट तो दिया जाएगा, लेकिन वह ट्रेन में यात्रा नहीं कर सकेगा। यात्रा के लिए कंफर्म टिकट एवं आरएससी वाले यात्री को ही फिलहाल अनुमति दी गई है। वेटिंग वाले को आखिरी समय में अगर टिकट कंफर्म नहीं होता है तो उसे स्टेशन के भीतर भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इन सभी 200 ट्रेनों में यात्री अभी 30 जून तक की एडवांस बुकिंग करवा सकेंगे।

इसे भी पढें...1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों का शेड्यूल जारी, बुकिंग शुरू

लॉकडाउन के पहले इन्हीं गाडिय़ों में 120 दिनों (4 महीने पहले) की एडवांस बुकिंग होती थी। लेकिन बदले नियम के अनुसार अब सिफ एक महीने तक का टिकट खरीद सकते हैं। बड़ी बात यह है कि पहले की ही तरह आरएसी और वेटिंग टिकट इन सभी ट्रेनों में उपलब्ध होगा। रेल मंत्रालय के मुताबिक वर्तमान आरक्षण ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से पहले 2 बजे तक ऑनलाइन उपलब्ध होगा। इन ट्रेनों में कोई भी तत्काल और प्रीमियम तत्काल बुकिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी।

जानकारी के मुताबिक वीरवार को सुबह 10 बजे से आईआरसीटीसी के वेबसाइड पर बुकिंग शुरू होनी थी। लेकिन तकनीकी खामियों के चलते 11 बजे टिकटों की बुकिंग शुरू हुई। शुरू में सिर्फ 69 ट्रेनों कीे बुकिंग हो रही थी, बाद में एक-एक करके 101 ट्रेनों का टिकट बनने लगा। चूंकि, इन ट्रेनों को नया नंबर दिया गया है ओर सिस्टम भी नया है इसलिए थोड़ी परेशानी लोगों को उठानी पड़ी।
ट्रेनों की टाइमिंग व स्टॉपेज नियमित ट्रेनों की तरह रहेगा। इनमें से लगभग 36 जोड़ी ट्रेनें ऐसी हैं जो कि राजधानी दिल्ली के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से चलेंगी जबकि कई ट्रेनें ऐसी भी हैं जो कि दिल्ली से पास होकर गुजरेंगी। फिलहाल अभी केवल ऑनलाइन ई-टिकटिंग आईआरसीटीसी वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जाएगा।

बता दें कि भारतीय रेलवे ने कोरोना के चलते देशभर में हुए लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों एवं अन्य लोगों को उनके घर पहुंचाने के लिए 1 मई से श्रमिक एक्सप्रेस शुरू किया। उसके बाद 12 मई से वीआईपी लोगों के लिए राजाधानी एक्सप्रेस शुरू हुई। अब मध्यम वर्गीय लोगों के लिए 1 जून से प्रमुख रूटों की प्रमुख ट्रेनों को शुरू किया जा रहा है।

जनरल बोगी में होगा रिजर्वेशन

यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को कोई अनारक्षित (यूटीएस) टिकट जारी नहीं किया जाएगा और न ही कोई टिकट जारी किया जाएगा। टिकट केवल ऑनलाइन ई-टिकटिंग IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जाएगा। जनरल कोच में बैठने के लिए आरक्षित सीट भी होगी। ट्रेन में कोई भी अनारक्षित कोच नहीं होगा। किराया सामान्य होगा और जनरल (जीएस) कोच के लिए आरक्षित होने के नाते, दूसरा बैठने (2 एस) का किराया लिया जाएगा और सभी यात्रियों को सीट प्रदान की जाएगी।

यात्रियों को नहीं मिलेगा कंबल एवं चादर

1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों में भी राजधानी एक्सप्रेस की तर्ज पर ट्रेन के अंदर कोई लिनन, कंबल और पर्दे उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे। यात्रियों को अपने घर से चादर एवं कंबल लाना होगा।

स्टेशनों के फूड प्लाजा एवं स्टॉल खुलेंगे

1 जून से चलने वाली 100 जोड़ी ट्रेनों के भीतर चूंकि, भोजन नहीं परोसा जाएगा, इसके मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए देशभर के स्टेशनों पर फूड प्लाजा सहित स्टेशन के सभी खानपान स्टॉल खोले जाएंगे। यहां से यात्री केवल भोजन पैकिंग करवा सकेंगे।

2 बार जारी होगा रिजर्वेशन चार्ट

इन सभी ट्रेनों में केवल ऑनलाइन ई-टिकटिंग IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जाएगा। किसी भी रेलवे स्टेशन पर आरक्षण काउंटर पर कोई टिकट बुक नहीं किया जाएगा। इन स्पेशल ट्रेनों में पहले चार्ट को निर्धारित प्रस्थान से कम से कम 4 घंटे पहले तैयार किया जाएगा और दूसरे चार्ट को निर्धारित प्रस्थान से पहले कम से कम 2 घंटे (30 मिनट के वर्तमान अभ्यास के विपरीत) तैयार किया जाएगा। पहले और दूसरे चार्ट की तैयारी के बीच केवल ऑनलाइन वर्तमान बुकिंग की अनुमति होगी।

90 मिनट पहले पहुंचना होगा स्टेशन, होगी जांच

ट्रेनों में सफर करने वालों के लिए कोरोना के सभी नियम कानून अनिवार्य किए गए हैं। केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने की अनुमति होगी। सभी यात्रियों को प्रवेश के दौरान और यात्रा के दौरान फेस कवर एवं मास्क पहनना चाहिए। स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा के लिए यात्री कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचेंगे। केवल उन यात्रियों को जो ठीक पाए जाते हैं उन्हें यात्रा करने की अनुमति होगी। यात्री स्टेशन और ट्रेनों दोनों पर सामाजिक दूरी का पालन जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest Articles