33.1 C
New Delhi
Saturday, July 27, 2024

BJP अध्यक्ष नड्डा बोले- मोदी की गारंटी, गारंटी पूरी होने की गारंटी है

नई दिल्ली/ खुशबू पाण्डेय। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा द्वारा देश की सेवा का मार्ग प्रशस्त करेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के प्रधान प्रशासक होने के नाते अपनी सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हैं और पार्टी को प्राथमिकता देते हुए सभी कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के लिए सदैव ही अपना महत्वपूर्ण समय पार्टी को देते हैं। नड्डा ने सभी व्यस्तताओं के बीच और चुनावी माहौल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भाजपा संकल्प पत्र विमोचन कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आभार व्यक्त किया। नड्डा ने बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर को उनकी जन्म जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया। उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर ने अपना सारा सामाजिक जीवन न्याय की लड़ाई के लिए समर्पित कर दिया। भारतीय जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहब अंबेडकर के विचार पर चलते हुए सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाया है।

—30 वर्षों तक महिला आरक्षण को लेकर राजनीति होती रही
—मोदी ने गांव, गरीब, वंचित, दलित, महिला, युवा और किसान को समर्पित किया

भाजपा के वैचारिक यात्रा को याद करते हुए नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने जनसंघ काल से ही अपने वैचारिक अधिष्ठान होने के कारण हर चुनाव में अपने वैचारिक यात्रा को आगे बढ़ाया है। 1952 में जिस विचार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Shyama Prasad Mukherjee) ने साझा किया और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी ने आगे बढ़ाया, भाजपा उस विचार को आगे बढ़ाने के लिए आज भी भरसक प्रयास कर रही है। भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र इसी वैचारिक अधिष्ठान का पर्याय है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनसंघ ने एकात्म मानववाद के विचार को रखा और भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में आने के बाद इसी विचार को अंत्योदय के रूप में स्थापित किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसी विचार को समाहित करते हुए ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मूलमंत्र के साथ काम किया। 2014 में संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि भाजपा की सरकार गरीब, गांव के विकास और अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को समर्पित सरकार है। विगत 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश ने बखूबी गांव और गरीब की चिंता करते हुए, इन सारे आयामों को आगे बढ़ाया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जब देश की जनता जब पूर्ण बहुमत की सरकार चुनती है, तो उस सरकार के कार्य परिणाम भी बहुत स्पष्ट होते हैं। 2014 में भाजपा का वोट प्रतिशत 31% तक पहुंचा था और लोकसभा में भाजपा ने 282 सीटों पर विजय प्राप्त की थी। 2019 में भाजपा ने अपने ही रिकार्ड को तोड़ते हुए, अपना वोट प्रतिशत 37% तक पहुंचाया और 303 लोकसभा की सीटों पर जीत दर्ज की। इस स्पष्ट बहुमत को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांव, गरीब, वंचित, दलित, महिला, युवा और किसान को समर्पित किया।

नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ग्रामीण सड़क योजना के तहत 3 लाख 80 हजार किलोमीटर पक्की सड़कों का निर्माण किया गया और 60 हजार गांव को पक्की सड़कों से जोड़ा गया। पहले गांव के सशक्तीकरण का विचार भी कल्पना के समान था, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2 लाख पंचायतों को ऑप्टिकल फ़ाइबर से जोड़ा गया है और दूरगामी क्षेत्रों तक इंटरनेट सेवा पहुंच रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजन के तहत 80 करोड़ लोगों को 5 किलो गेहूं/चावल और 1 किलो दाल निःशुल्क प्रदान की गई, जिसके कारण आज के समय में देश की 25 करोड़ आबादी गरीबी की रेखा से बाहर आ गयी है। अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार भारत में अतिगरीबी 1% से भी कम रह गई है। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के शासन में इंदिरा आवास योजना के तहत एक ब्लॉक में 2 घर आवंटित किए जाते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ पक्के घरों का निर्माण किए गए है। महिला सशक्तिकरण की दृष्टि से 50 करोड़ जनधन खाते खुले, जिसमें से 55.5% जनधन खाते महिलाओं के नाम पर खोले गए हैं। उज्ज्वला योजना के तहत माताओं और बहनों को लगभग 10 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नारी शक्ति को सम्मान देते हुए लगभग 11 करोड़ इज्जतघर का निर्माण करवाया है।

लोकतंत्र में बहुमत की सरकार के लाभ बताते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जनता ने देश में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनायी और प्रधानमंत्री   नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 5 अगस्त को 2019 को धारा 370 को समाप्त कर दिया गया। कई दशकों तक राम मंदिर का मुद्दा अधर में लटका हुआ था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का उद्घाटन हुआ और रामलला को टेंट से निकालकर भव्य राम मंदिर में विराजमान किया गया।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)  की दृढ़ इच्छाशक्ति और जनता के पूर्ण बहुमत के आशीर्वाद से तीन तलाक जैसी कुप्रथा से मुस्लिम बहनों को आजादी मिली। 30 वर्षों तक महिला आरक्षण (women’s reservation) को लेकर राजनीति होती रही है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में नारी शक्ति वंदन अधिनियम को पारित करवाकर, लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं का 33% आरक्षण सुनिश्चित किया गया। कोविड महामारी के समय भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘जान है तो जहान है’ के मंत्र पर काम करते हुए लॉकडाउन लगाकर 2 महीनों के भीतर देश को महामारी से लड़ने के लिए तैयार किया और उसके बाद प्रधामंत्री जी ने ‘जान भी है, जहान भी है’ के मंत्र को सिद्ध कर के दिखाया। पूरा विश्व इस बात का लोहा मानता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कोरोना से लड़ने की रणनीति सबसे मजबूत और कारगर थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 महीने के अंदर देश को कोरोना की 2 वैक्सीन देकर जनता को महामारी के भय से मुक्त करवाया और दुनियाभर के 100 से अधिक देशों को भारत में बनी वैक्सीन मुहैया कारवाई गई। नड्डा ने कहा कि पिछले 10 वर्ष इस बात का प्रमाण है और पूरे देश ने भी इस बात को माना है कि मोदी की गारंटी, गारंटी पूरी होने की गारंटी है। उन्होंने कहा कि   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पेश किए जाने वाला संकल्प पत्र विकसित भारत की ओर लंबी छलांग लगाने वाला है।

latest news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

epaper

Latest Articles