नई दिल्ली /खुशबू पाण्डेय : भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के पूर्व अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा को मंगलवार को पार्टी का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त कर दिया है। भाजपा महासचिव अरुण सिंह की ओर से कहा गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा (J P Nadda) ने सिरसा को पार्टी का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। सिरसा पहले शिरोमणि अकाली दल में थे और सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) के करीबी माने जाते थे। लेकिन, वर्ष 2021 में उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया था। वह दिल्ली विधानसभा में राजौरी गार्डन क्षेत्र का अकाली-भाजपा गठबंधन में विधायक भी रह चुके हैं। सिरसा दिल्ली में सिख समुदाय के एक बड़े जनाधार वाले प्रभावशाली नेता हैं और भाजपा में शामिल होने के बाद सिखों के मसले उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीब पहुंचे। उन्होंने देशभर के सिखों के कई मसलों को उनके समक्ष उठाया और सरकार ने उसे पूरा भी किया। अभी तक पार्टी में उनके पास कोई पद नहीं था।
-दिल्ली और पंजाब में सिखों के बीच जमीन तैयार करने की मिल सकती है जिम्मेदारी
-कभी सुखबीर बादल के थे करीबी, आज मोदी-शाह हो गए हैं करीब
मंगलवार को पार्टी ने पद और सम्मान दोनों दे दिया। बता दें कि एक दिन पहले ही दिल्ली में हुए एक समारोह में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सिख एंड मोदी: ए जर्नी ऑफ 9 इयर्स’ नामक किताब का विमोचन किया था। यह समारोह मनजिंदर सिंह सिरसा की अगुवाई में ही आयोजित हुआ था। लिहाजा, सिखों की अच्छी सहूलियत थी। भीड़ देख जेपी नड्डा भी गदगद हो गए थे। इस दौरान दिल्ली की ज्यादातर सिंह सभाओं के प्रतिनिधि पहुंचे थे। इसके दूसरे ही दिन भाजपा ने सिरसा को पुरस्कार स्वरूप बड़ा पद से नवाज दिया। बता दें कि जेपी नड्डा की टीम में सरदार आरपी सिंह के हटने के बाद तेज तर्रार सिख चेहरा कोई नहीं था। सूत्र बताते हैं कि अब सिरसा के जरिए पंजाब में सिख बहुल क्षेत्रों में पार्टी अपनी जमीन और मजबूत बना सकेगी। क्योंकि सिरसा जट सिख बिरादरी सेे आते हैं। इसके अलावा दिल्ली में भी सिख बहुल इलाकों में सिरसा को उतारकर पार्टी अपनी खोई जमीन फिर से तैयार कर सकेगी। इस बीच मनजिंदर सिरसा ने अपनी नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद दिया। साथ ही आश्वस्त किया कि पूर्ण समर्पण भाव से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा किए जा रहे कार्यों को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। सिरसा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री तथा करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रति हृदय से आभारी हैं। प्रधानमंत्री मोदी अब तक सिखों के सबसे करीबी प्रधानमंत्री के रूप में काम कर रहे हैं जिनका संपूर्ण जीवन भारत माता के विकास के लिए समर्पित है। वह प्रधानमंत्री के इस काम को और अधिक मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे। मनजिंदर सिंह सिरसा ने समूची सिख कौम के प्रति अपना आभार व्यक्त किया, जिन्होंने सदैव दिल से उनका समर्थन किया। उन्होंने कहा कि यह नियुक्ति केवल सिख कौम की बदौलत है व उनकी सेवा के लिए है। उन्हें एक बड़ा मंच प्रदान हुआ है जिसके चलते वह वह सिख समुदाय के सभी मुद्दों को सुलझाने के लिए बेहतर तरीके से काम कर सकेंगे जैसा कि मोदी सरकार ने पहले किया है। उन्होंने कहा कि वह सिख समुदाय और देश के लिए काम करेंगे। अब सिखों की आवाज को और अधिक प्रभावी ढंग से उठाया जा सकेगा और वे सिख समुदाय और सरकार के बीच एक कड़ी के रूप में काम करेंगे।