35.3 C
New Delhi
Monday, October 7, 2024

पोलैंड में राजस्थान फाउंडेशन की गतिविधियां को बढ़ाने पर हुई चर्चा

नई दिल्ली/ नेशनल ब्यूरो । राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने अपने यूरोप दौरे के दौरान आज पोलैंड में अमित लाठ द्वारा आयोजित प्रवासी राजस्थानी समुदाय के लोगों के साथ बैठक की। इस दौरान धीरज श्रीवास्तव का पोलिश हैट पहना कर अमित लाठ जी ने अभूतपूर्व स्वागत किया। इस मौक़े पर श्रीवास्तव ने पोलैंड में निवास कर रहे प्रवासी राजस्थानी समुदाय के परिवारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप लोगों ने यूक्रेन संकट के दौरान वहां पर फंसे हुए हमारे विद्यार्थियों को पोलैंड के रास्ते स्वदेश पहुंचाने में बहुत मदद की इसके लिए हमारे विद्यार्थियों के सभी परिवारों सहित सरकार आपकी शुक्रगुजार है। उन्होंने कहा कि जब -जब हमारे नागरिकों पर विदेश में संकट आए हैं तब -तब वहां बसे हुए प्रवासी राजस्थानियों ने दिल खोलकर उनकी मदद की है यह एक मिसाल है। धीरज ने पोलैंड में बसे हुए प्रवासी राजस्थानियों के अपने मातृभूमि के प्रति प्यार और लगाव को बढ़ाने में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान फाउंडेशन की तरफ से हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया उन्होंने वहां बसे राजस्थानी समुदाय के प्रबुद्ध लोगों और व्यवसायियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि यदि आप अपनी मातृभूमि पर विकास और सामाजिक सरोकार के कोई काम करने में भागीदार बनते हो तो राजस्थान सरकार आपकी हर कदम पर मदद करने के लिए तैयार है।
पोलैंड में बसे हुए प्रवासी राजस्थानी परिवारों में प्रमुख रूप से जोधपुर के अशोक मलानी जिन्होंने नमस्ते इंडिया के नाम से वारसा, पोलैंड में राजस्थानी व्यंजनों के लिए मशहूर रैस्टोरेंट खोल रखा है और इंडिया इंटरनेशनल फाउंडेशन के माध्यम से भारतीयों और राजस्थानियों को आपस में एक सूत्र में बांध रखा है, उन्होंने धीरज श्रीवास्तव के लिए विशेष आयोजन किया जिसमें अमित लाठ और भारतीय दूतावास के अधिकारी भी परिवार सहित शामिल हुए। आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने छुट्टी पर होने के बावजूद विदेश में बसे प्रवासियों के उत्साह और उमंग भरे अनुरोध को सहर्ष स्वीकार कर उनके कार्यक्रमों में सहभागी बनकर राजस्थान फाउंडेशन और प्रवासियों के बीच संबंधों को मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं।

latest news

Related Articles

epaper

Latest Articles