नई दिल्ली /इमरान कलीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं’ अभियान को फिल्म के रुप में दर्शाती “बधाई हो बेटी हुई है” का नई दिल्ली के महादेव रोड स्थित फिल्म डिविजन ऑडीटोरियम में प्रीमियर शो का आयोजन हुआ। अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर इस फिल्म में लीड रोल के साथ-साथ लेखक और निर्देशक के रुप में पारी की शुरुआत करने वाली यामिनि स्वामी सुर्खियों में हैं। बेटियों ने आज हर क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है लेकिन समाज में आज भी बेटियों को लेकर सोच नहीं बदली है। फिल्म एक ऐसे ही परिवार की कहानी है जो आर्थिक रूप से कमजोर है लेकिन परिवार एक बेटी का जश्न मनाता है। अपनी बेटी को समाज में आगे बढ़ने कुछ कर दिखाने का मौका देता है।
• एक मीडिल क्लास बेटी की संघर्ष की कहानी
• यामिनि स्वामी लीड रोल के साथ लेखक और निर्देशक
• पर्दे पर भी राजनीति करती दिखेंगी जया प्रदा
• दिवंगत नेता अमर सिंह की आखिरी फिल्म
• 11 नवंबर को देश भर में होगी रिलीज़
फिल्म समाज को बेटा-बेटी एक समान संदेश दिया है। पूरी फिल्म की यूपी –बिहार के एक परिवार के इर्द- गिर्द घुमती है, जहां एक मीडिल क्लास फैमिली की बेटी पढ़ लिख कर आईएएस बन जाती हैं और भ्रष्ट राजनेताओं के खिलाफ खड़ी होती है. उसके रास्ते में अनेक बाधाएं आती है, लेकिन वह हार नहीं मानती। यामिनी स्वामी को इस फिल्म का ‘वन वूमन आर्मी’ कह सकते हैं। यामिनी के मुताबिक ये फिल्म पीएम मोदी के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं’ अभियान से भी एक क़दम आगे है। फिल्म का गीत अलग-अलग थीम पर है। फिल्म में बेटी पैदा होने पर किन्नर का गाना ‘बधाई हो, बधाई हो, बेटी हुई है’ एक अपनी अलग छाप छोड़ता है। हमारे समाज में किन्नर केवल लड़के के पैदा होने पर ही गीता गाते हैं। फिल्म का टाइटल सॉन्ग ‘क्या हुआ अगर बेटा नही हुआ बेटी हुई, ये ख़ुशी की बात है, क्यूं रुक जाती है सूई’ भी बहुत कुछ कहता है। फिल्म की शूटिंग रांची, मुंबई और दिल्ली में हुई है। फिल्म सनातन वर्ल्ड प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित है। यह फिल्म प्रसिद्ध फिल्म निर्माता, लेखक और निर्देशक प्रदीप सरकार द्वारा प्रस्तुत की गई है, वह महिला केंद्रित फिल्मों में के लिए जाने जाते हैं औऱ उन्होंने मर्दानी, लगा चुनरी में दाग, परिणीता, हेलीकॉप्टर ईला जैसी फिल्में बनाई हैं। फिल्म की खास बात यह है कि यह राजनेता अमर सिंह की आखिरी फिल्म हैं। अमर सिंह विपक्ष के नेता के रोल में हैं और इसमें उनके साथ जया प्रदा भी नजर आएंगी। फिल्म में जया प्रदा मुख्यमंत्री के दमदार रोल में हैं। फिल्म 11 नवंबर को देश भर में रिलीज़ होगी। इस फिल्म में आर्यमन सेठ, पीयूष सुहाने, कम इस मौक़े पर फिल्म की स्टार कास्ट यामिनि स्वामी और आर्यमन सेठ भी मौजूद थे।