36.8 C
New Delhi
Friday, April 26, 2024

दिल्ली में 24 मई तक लाॅकडाउन बढाया, मेट्रो भी रहेगी बंद

  • लाॅकडाउन की वजह से कोरोना का संक्रमण में कमी, सख्ती रहेगी

  • दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 11 से घटकर 10 फीसद हो गई है, सुधार की उम्मीद

  • ब्लैक फंगस के संबंध में हमें जो भी कदम उठाने की जरूरत होगी, सभी कदम उठाएंगे

नई दिल्ली, टीम डिजिटल: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने जीटीबी अस्पताल का दौरा कर कोविड मरीजों की रिश्तेदारों से बात कराने के लिए शुरू की गई वीडियो काॅलिंग सुविधा का जायजा लिए। सीएम ने कहा कि लाॅकडाउन की वजह से दिल्ली में कोरोना का संक्रमण तेजी से कम हो रहा है। इसलिए दिल्ली में एक सप्ताह के लिए और लाॅकडाउन बढ़ाया जा रहा है। लाॅकडाउन 17 मई की बजाय अब 24 मई की सुबह 5ः00 बजे तक प्रभावी रहेगा और पिछले सप्ताह की तरह ही सख्ती रहेगी।
सीएम ने आगे कहा कि हम नहीं चाहते हैं कि हमने पिछले कुछ दिनों में जो हासिल किया है, वह एकदम से खत्म हो। सीएम ने कहा कि दिल्ली में संक्रमण दर 11 से घटकर 10 फीसद हो गई है और अगले सप्ताह तक और सुधार की उम्मीद है। साथ ही, ब्लैक फंगस के संबंध में हमें जो भी कदम उठाने की जरूरत होगी, हम वह सभी कदम उठाएंगे। लॉक्डाउन के दौरान राजधानी दिल्ली में मेट्रो सेवा पूरी तरह से बंद रहेगी।

सीएम केजरीवाल ने दिलशाद गार्डन स्थित गुरु तेग बहादुर अस्पताल का किया दौरा

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिलशाद गार्डन स्थित गुरु तेग बहादुर अस्पताल (Guru Tegh Bahadur Hospital) का आज दौरा कर कोरोना मरीजों को दी जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब से कोरोना महामारी आई है, तब से दिल्ली सरकार का जीटीबी अस्पताल आगे बढ़ कर लोगों की सेवा कर रहा है और लोगों का इलाज कर रहा है। अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज अगर अपने परिवार और रिश्तेदारों से बात करना चाहते हैं, तो हम उनकी वीडियो काॅलिंग के जरिए उनके परिजनों और रिश्तेदारों से बात कराते हैं। हम समझ सकते हैं कि इस वक्त जो मरीज हैं, उन्हें अगर भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक ताकत मिलता है, तो उनके स्वास्थ्य में बहुत तेजी सुधार आता है। एक तरह मरीज के रिश्तेदार बहुत चिंता में होते हैं कि उनके मरीज के साथ क्या चल रहा है और दूसरी तरफ, मरीज भी अपने रिश्तेदारों के साथ बात करना चाहते हैं।

दिल्ली में अगले सोमवार यानी 24 मई तक लाॅकडाउन बढ़ाया गया 

सीएम ने कहा कि मरीजों और उनके रिश्तेदारों की आपस में बात कराने के लिए यह सेवा हमने शुरू की थी, जिसमें कुछ बांधाएं आ गई थीं। मुझे कल-परसों में इसकी कुछ शिकायतें मिली थी। अब वह शिकायतें ठीक कर ली गई हैं। आज मैंने खुद कुछ मरीजों के साथ बात की है। इसमें जो भी अड़चनें आ रही थीं, वह सारी अड़चनें दूर कर दी गई हैं। इसमें सभी डाॅक्टर्स, सभी नर्सेज समेत सभी लोग लगे हुए हैं।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में कल सुबह (सोमवार, 17 मई) 5ः00 बजे तक लगाया था। दिल्ली में बहुत अच्छे स्तर पर सुधार हो रहे हैं और काफी तेजी के साथ कोरोना कम हो रहा है। हम लोगों ने पिछले कुछ दिनों में जो हासिल किए, हम नहीं चाहते हैं कि वह एकदम से खत्म हो। इसी को देखते हुए हम अभी एक हफ्ते के लिए लाॅकडाउन (Lockdown) और बढ़ाने जा रहे हैं। अब कल की बजाय, अगले सोमवार (24 मई) सुबह 5ः00 बजे तक के लिए दिल्ली में लाॅकडाउन बढ़ाया जा रहा है।

ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ऐहतियात बरतने की जरूरत

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के केस में लगातार गिरावट आ रही है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में लगभग 6,500 केस आए हैं, जबकि संक्रमण दर एक फीसद और कम हो गई है। अब दिल्ली में संक्रमण दर अब 10 फीसद के करीब आ गई है, जो कल 11 फीसद थी। मैं उम्मीद करता हूं कि अगले एक सप्ताह में और ज्यादा सुधार होगा। मुझे लगता है कि धीरे-धीरे अब दिल्ली पटरी पर लौट रही है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने वैक्सीन के संबंध में कहा कि हमने केंद्र सरकार को भी लिखा हुआ है। साथ ही, हमने वैक्सीन निर्माता दोनों कंपनियों को भी लिखा हुआ है कि आप हमें वैक्सीन दीजिए, लेकिन अभी वैक्सीन के आने की कोई उम्मीद नहीं है। ब्लैक फंगस (Black fungus) के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए जो भी ऐहतियात बरतने की जरूरत है, दिल्ली सरकार वो सारे ऐहतियात बरतेगी। इसके लिए हमें जो भी कदम उठाने की जरूरत होगी, हम वह कदम उठाएंगे।

latest news

Related Articles

epaper

Latest Articles