गांव-गांव तक पहुंचाएं नागरिक बिल की कहानी
–प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष की करतूत को जनता के बीच ले जाने की दी नसीहत
–कहा- कुछ राजनीतिक पार्टियां पाकिस्तान की भाषा बोल रही हैं
–भाजपा संसदीय दल की बैठक, कर्नाटक की जीत पर बधाई
(नीता बुधौलिया)
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के सांसदों को सरकार के छह माह के कार्यकाल की उपलब्धियों और विपक्ष द्वारा पाकिस्तान की भाषा बोलने की असलियत को जनता के बीच ले जाने की नसीहत दी। पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र में पहली बार भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष के कुछ नेता वही भाषा बोल रहे हैं जो पाकिस्तान बोल रहा है। उन्होंने कहा कि इस तथ्य के साथ ही सरकार की छह माह की उपलब्धियों को जनता तक ले जाएं। साथ ही सांसदों को सुझाव दिया कि वे जगह-जगह गांव गांव कार्यक्रम करें और लोगों को असलियत से रूबरू करवाएं। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ ङ्क्षसह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद, सामाजिक न्याय मंत्री थावर चंद गहलोत और विदेश मंत्री एस जयशंकर सहित पार्टी सांसदों ने हिस्सा लिया।
बैठक में सरकार की छह माह की उपलब्धियों पर प्रकाशित एक पुस्तिका भी वितरित की गई। इसमें प्रधानमंत्री ने देश में साढ़े पांच साल में हुए काम का देश की दिशा बदलने वाला बताया। प्रधामनंत्री मोदी ने नागरिकता संशोधन विधेयक के बारे में भी देश में जागरूकता फैलाने की जरूरत पर बल दिया। साथ ही कहा कि सांसद इस कानून से लाभ पाने वाले लोगों से मिलें और उनके पक्ष को जनता के सामने लाएं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागरिकता विधेयक को लेकर विपक्षी दलों पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया और कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक इतिहास के पन्नों पर स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा।
मोदी ने कहा कि पिछले छह महीने में सरकार ने जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जा संबंधी प्रावधानों को समाप्त करने, अर्थव्यवस्था की मजबूती, किसानों सहित विविध क्षेत्रों में ‘ऐतिहासिक कार्य किये हैं और पार्टी सांसद इन कार्यों को जनता के बीच लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि धाॢमक प्रताडऩा के कारण अपने देश से भागने पर मजबूर हुए लोग लम्बे समय से अनिश्चितता के माहौल में जी रहे थे और प्रस्तावित कानून के अमल में आने पर उन्हें स्थायी रहत मिलेगी।
विधेयक को लेकर भ्रम का माहौल बनाया जा रहा है
प्रधानमंत्री ने भाजपा सांसदों से कहा कि विधेयक को लेकर भ्रम का माहौल बनाया जा रहा है और वे सब इसे उजागर करें। उनकी टिप्पणी को नागरिकता संशोधन विधेयक पर कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों के विरोध के संदर्भ में देखा जा रहा है। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों ने इस विधेयक को असंवैधानिक बताते हुए कहा है कि यह देश को धाॢमक आधार पर बांटने का प्रयास है। बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक इतिहास के पन्नों पर स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा और यह धाॢमक प्रताडऩा के पीडि़त शरणाॢथयों को स्थायी राहत देगा।
कर्नाटक उपचुनाव में भाजपा की जीत पर प्रसन्नता
भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री ने कर्नाटक उपचुनाव में भाजपा की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रदेश की जनता, मुख्यमंत्री बी एस येदियुप्पा और प्रदेश नेतृत्व को बधाई भी दी। मोदी ने कहा कि कर्नाटक उपचुनाव में हमारी पार्टी ने दो सीट ऐसी जीती हैं जिन्हें वह पहले कभी नहीं जीत पायी थी। उन्होंने कहा कि कर्नाटक जीत के लिये हम सभी को प्रदेश की जनता का खड़े होकर अभिवादन करना चाहिए। उन्होंने पार्टी सांसदों से 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजयेपी की जयंती अच्छे तरीके से मनाने को कहा। इसमें कहा गया है कि बड़े वादे पूरे किये, बड़ी उम्मीदों को छूआ।